इंग्लैंड के इतिहास में किंग जॉन से ज्यादा क्रूर किसी और राजा को नहीं माना जाता. इतिहास के पन्नों में उसका नाम दर्ज जरुर है, लेकिन उसको कभी सम्मान से नहीं देखा गया. उसने हमेशा अपनी गद्दी का नाजायज़ फायदा उठाया और लोगों पर जुल्म ढाए. उसकी क्रूरता के किस्से आज भी अक्सर वहां के लोगों की जुबान पर मिल जाते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि उसकी क्रूरता के अलावा उसका शाही खजाना भी चर्चा का विषय रहा. माना जाता है कि उसके इस खजाने में ढ़ेर सारा धन था, पर दुर्भाग्य से यह खजाना कही खो गया था. तो चलिए किंग जॉन और उसके शाही खजाने की कड़ियों को जानने की कोशिश करते हैं:
पिता के प्यार ने बना दिया था सनकी
किंग जॉन (Link In English) का जन्म इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में हुआ था. पिता इंग्लैंड के राजा थे और जॉन उनको बहुत प्रिय था. उन्होंने बचपन से ही जॉन की हर ख्वाईश पूरी की. जॉन जिस चीज पर हाथ रख देता था, पिता वह उसके नाम कर देते थे. इसी कड़ी में उन्होंंने पूरे का पूरा आयरलैंड उसके नाम कर दिया था.
जॉन की उम्र ज्यादा नहीं थी, जब उसे एक पूरा देश तोहफे के रूप में सौंप दिया गया था. यह जॉन की मर्ज़ी थी कि वह अपने देश के साथ क्या करना चाहता था. उसके पिता ने कभी भी उस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई. पिता की ढ़ील का जॉन पर गलत असर पड़ा. वह बेपरवाह हो गया था. उसे अपने ऊपर घमंड आ गया था. उसका जैसा मन होता, वह वैसा ही करता. तोहफे में मिले इस देश को जब जॉन ने पूरी तरह संभाल तो वहां के लोग उससे ढ़ेरों उम्मीदें लगा बैठे.
आयरलैंड के लोगों की उम्मीदें थी कि उनका राजा समझदार होगा. वह उनका ख्याल रखेगा, लेकिन जॉन इससे बिल्कुल उल्टा था. उसने आयरलैंड में अपनी मनमानी का दौर तेज कर दिया. उसकी सनक इस कदर बढ़ गई थी कि लोग उसे एक पागल आदमी कहने लगे थे.
King John: Cruel King And His Treasure (Pic: ancient-origins.net)
सियासत के लिए पार की हदें और…
जॉन के पिता की मौत के बाद जॉन का बड़ा भाई इंग्लैंड का राजा बना. जॉन को यह बात गले से नहीं उतरी. वह खुद को पिता की विरासत का सही हकदार समझता था. उसने अपने भाई के खिलाफ जाल बुनना शुरु कर दिया. बड़े भाई किंग रिचर्ड को इस बात की खबर मिली तो उसने शर्त के साथ जॉन को इंग्लैंड आने से मना कर दिया. शुरुआत में तो उसने भाई की इस बात पर हां कर दी, लेकिन उसके दिमाग में कुछ और चल रहा था.
कुछ दिन बाद जब उसे पता चला कि उसका बड़ा भाई रिचर्ड इग्लैंड से बाहर गया था, तो उसने इंग्लैंड पर हमला कर दिया. (Link In English) उसको लगा कि वह अकेले इग्लैंड पर कब्जा नहीं कर पायेगा तो उसने दुश्मन फ्रांस से हाथ मिला लिया था. जॉन इंग्लैंड पर कब्जा करने में सफल तो हो चुका था, लेकिन रिचर्ड ने वापस आते ही फिर से अपनी सत्ता वापस ले ली.
कुछ सालों बाद जब रिचर्ड बीमार रहने लगा तो उसने सारे शिकवे भुलाकर अपने भाई जॉन को इंग्लैंड की सत्ता सौंप दी. आगे के दिनों मेंं रिचर्ड की मौत हुई तो जॉन पूरी तरह इंग्लैंड पर अपनी मनमानी करने लगा. उसका घमंड वक्त के साथ बढ़ता जा रहा था. वह भोग विलास में पूरी तरह डूब गया.
इस बात का फायदा उठाते ही दुश्मन फ्रांस ने उस पर हमला कर दिया और अपनी उन सभी जगहों को वापस ले लिया, जिन पर इंग्लैंड ने कब्जा कर रखा था. यह जॉन के लिए बेहद ही शर्मनाम बात थी. उसने अपने साथ-साथ इंग्लैंड का नाम भी डूबा दिया था. (Link In English)
क्रूर था जॉन, अपने ही लोगों को लूटा
फ्रांस से जॉन का नाता पूरी तरह से टूट गया था. अब वह सिर्फ इंग्लैंड में ही रह सकता था. राजा फिलिप से लड़ने में उसने अपने काफी धन को लुटा दिया था. कोई और राजा होता तो शायद पैसे वापस लाने का कोई और विकल्प ढूंढ़ता, लेकिन जॉन ने ऐसा नहीं किया. उसने इससे इतर अपनी क्रूरता बढ़ा दी. (Link In English) उसने पैसों की भरपाई के लिए अपने ही लोगों को लूटना शुरु कर दिया था.
उसने टैक्स की दर बढ़ा दी. आम लोग इससे परेशान होने लगे. उनका जीवन स्तर गिरता चला गया. आत्महत्याओं का दौर शुरु हो गया. जॉन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. उसे किसी भी कीमत पर पैसे चाहिए थे. जिन लोगों ने जॉन का विरोध किया, उनको पकड़कर यातनाएं दी गई. महिलाओं के साथ बुरा वर्ताव भी किया गया. लोगों के दिलों में जॉन के लिए इज्जत खत्म हो चुकी थी. अब बचा हुआ था, तो सिर्फ व सिर्फ खौफ!
King John: Cruel King And His Treasure (Pic: playdota.com)
जनता ने की बगावत तो…
वक़्त के साथ-साथ जॉन का पागलपन भी बढ़ता गया. वह दिन-ब-दिन क्रूर होता चला गया. यातनाएं ज्यादा बढ़ गयीं तो लोगों ने बगावत शुरु कर दी थी. वह अब किसी भी कीमत पर जॉन का क्रूर शासनकाल नहीं देखना चाहते थे. दूसरी ओर से फ्रांस के राजा फिलिप का भी दबाव जॉन पर बढ़ता जा रहा था. यह सब देखकर जॉन को खतरा महसूस होने लगा. उसने इंग्लैंड छोड़ने का प्लान बना डाला.
जॉन के पास बहुत बड़ा खजाना जमा हो चुका था. उसने अपने खास लोगोंं को बुलाया और सारा खजाना लेकर इंग्लैंड के ही एक दूसरे शहर की ओर निकल पड़ा. हालांकि, वह परेशान था. उसे डर था कि रास्ते में बागी लोग उसका खजाना लूट न लें, लेकिन उसके पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प न था. (Link In English) अचानक कुछ दूरी चलने पर उसकी तबियत खराब होने लगी, तो उसने अपने लोगोंं से तेजी के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा. अब वह उस रास्ते पर पहुंच चुके थे, जो बहुत खतरनाक माना जाता था. असल में यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र था. यहां अक्सर बाढ़ आती रहती थी. जॉन इस बात को समझता था, इसलिए जल्दी से जल्दी वह इस रास्ते को छोड़ना चाहता था.
उसने घोड़ों की रफ्तार तेज करने को कहा. उसकी यह आदेश उसको भारी पड़ा. तेजी से बढ़ने के चक्कर में जॉन तो निकल गया, लेकिन जिस रथ में खजाना था वह फंस गया. इतने में बाढ़ आ गई. माना जाता है कि इसी बाढ़ में उसका सारा का सारा खजाना बह गया. जॉन इस हादसे का सदमा सहन नहीं कर पाया. थोड़े ही समय बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
King John: Cruel King And His Treasure (Pic: pinterest.com)
जॉन तो चला गया लेकिन उसके खजाने की बात आज भी कई लोगों के ज़ेहन में है. जिस नदी के पास वह खजाना डूबा था, वहां के लोग आज भी उस जगह पर अक्सर जाते हैं. उन्हें उम्मीद रहती है कि शायद वह खाजाना मिल जाये, (Link In English) लेकिन अभी तक वह किसी के भी हाथ नहीं लगा. इस तरह से किंग जॉन का यह खजाना लोगों के लिए एक राज बना हुआ है.
Web Title: King John: Cruel King And His Treasure, Hindi Article
Keywords: King John, King Richard, Lion Heart, King, England, France, King Philip, Normandy, Fight For Kingdom, Games Of Thrones, Brothers Fight, Lost Treasure, London, Betrayal, Lost Kingdom, Magna Carta
Featured image credit / Facebook open graph: thedailybeast.com