हाल ही में यह खबर सुर्खियां बनी कि बिल गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे. उन्हें पछाड़ कर अमेजन डॉटकॉम के मालिक ‘जेफ बेजोस’ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं (Link in English). हालाँकि, कुछ ही देर बाद शेयर प्राइस में उठापटक के चलते पुनः बिल गेट्स ने अपना ओहदाहासिल कर लिया.
आज इनकी अमीरी के चर्चे हैं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि सदियों पहले इनसे भी ज्यादा पैसे किसी के पास हुआ करते थे. पश्चिमी अफ्रीका का एक राजा हुआ करता था ‘मूसा’. उसके बारे में कहा जाता है कि उसके पास इतनी दौलत थी कि कोई उसका हिसाब तक नहींं लगा पाया था. तो आईये जानते हैं मूसा की अमीरी के किस्से:
कौन था मूसा, क्यों था वह इतना अमीर?
मूसा (Link In English) कोई आम व्यक्ति नहीं था. वह पश्चिमी अफ्रीका का राजा था. वह अपने समय का सबसे अमीर राजा था. उसकी रईसी के चर्चे दूर-दूर तक थे. कहते हैं कि मूसा ने अपनी सारी दौलत व्यापार करके कमाई थी. उस समय अफ्रीका अपने सोने और नमक के लिए मशहूर माना जाता था. अफ्रीका में मिलने वाली इन दोनों चीजों की विश्व भर में काफी डिमांड थी. मूसा ने वहां की सोने की खदान और नमक स्रोत को अपने पास रख लिया. उसने इसका व्यापार शुरु कर दिया. वह इनके बदले एक मोटी रकम अमीरों से लेता था. देखते ही देखते कब मूसा ने दौलत का पहाड़ खड़ा कर दिया, उसे खुद भी पता नहीं चला.
मूसा को सोने से बहुत प्यार था. कहा जाता है कि अपने समय में उसका पूरी दुनिया के आधे सोने पर कब्जा था. (Link In English) सोना उसके लिए एक आम चीज जैसा था. हर पल वह सोने में लदा रहता था. सोना ही था, जिसने मूसा को इतना आगे बढ़ा दिया था.
सोने के अलावा भी उसके पास पैसे कमाने के कई तरीके थे. उसने अपना राज अफ्रीका में काफी बढ़ा लिया था. समुद्री रास्तों पर भी लगभग-लगभग उसका कब्ज़ा हो गया था. चूंकि, उस समय सारा वैश्विक व्यापार समुद्री रास्तों के द्वारा ही किया जाता था, इसलिए मूसा ने इसका फायदा उठाया. उसने जमकर यहां से धन कमाया.
Mansa Musa Richest Man Of History (Pic: gtreview.com)
आलीशान हज यात्रा से हुआ विश्व विख्यात
मूसा के पास इतना धन था कि उससे जुड़ी हर चीज बिल्कुल अलग लगती थी. धर्म से वह एक मुसलान था. हर इस्लाम मानने वाले की तरह उसने भी मक्का जाने के लिए हज यात्रा का मन बनाया. अब चूंकि, वह यह हज यात्रा थी, इसलिए इसको आलीशान बनाना मूसा के लिए स्वभाविक ही था. वह सारी दुनिया को दिखाना चाहता था कि वह कितना अमीर है.
उसने निर्णय किया कि वह अकेला हज पर नहीं जाएगा. एक बड़ी संख्या में वह लोगों को अपने साथ ले गया. कहा जाता है कि लगभग 4000 मील की दूरी तक उसके ही लोग फैले हुए थे. (Link In English) पूरा का पूरा कारवां उसके ही खर्च पर हज के लिए रवाना हुआ था. यही नहीं वह अपने साथ सोने से भरी सैकड़ों बग्गियां भी लाया था. उसकी यह यात्रा को जो कोई भी देखता, उसकी आंखें दंग रह जाती. इससे पहले किसी ने ऐसी हज यात्रा नहीं देखी थी. सब जानना चाहते थे कि आखिर यह है कौन?
Mansa Musa Richest Man Of History (Pic: tumblr.com)
मूसा के सोने ने खड़ी कर दी मुसीबत
कहते हैं कि मूसा जब अपनी हज यात्रा पर था, तो वह बहुत खुश था. उसकी बग्गियों में इतना सोना लादा हुआ था कि वह इससे पूरा का पूरा एक देश खरीद सकता था. कुछ देर बाद तो मूसा ने जो किया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. उसने हज यात्रा के पास से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को सोना भेंट करना शुरु कर दिया. हर छोटी चीज को खरीदने के लिए उसने सोने का इस्तेमाल किया. गरीब हो या कोई दुकानदार मूसा से जो भी मिला, वह अपने घर सोना लेकर जरुर गया था.
माना जाता है कि मूसा ने इस हज यात्रा में लोगों को इतना सोना दे दिया था कि उस पूरे शहर में सोने की कीमत ही गिर गई. हर कोई एक रूप से अमीर बन चुका था. मूसा के सोने के दान ने उस शहर में देखते ही देखते मंदी की हालत ला दी थी. (Link In English) लोग खुद नहीं समझ पाए कि आखिर हुआ क्या है? सबके पास पैसा था, लेकिन उस पैसे की कोई कीमत नहीं रह गई थी. थोड़े ही समय में सोने के दाम बुरी तरह गिर गये थे. कई सालों तक सोने के भाव का हाल यही रहा.
तकरीबन 10 साल बाद वह बाजार पकड़ पाया था. सोने की गिरती कीमत की खबर जब मूसा तक पहुंची तो उसने इसका इलाज सोच लिया. मूसा ने जितने भी लोगों को सोना भेंट में दिया था, उसने ऊंचे दामों पर खरीदकर उसने सोने के दाम को एक बार फिर से आसमान में पहुंचा दिया.
टिम्बकटू शहर को दिया रुप
टिम्बकटू शहर को मूसा को बहुत पसंद करता था. (Link In English) असल में उसने ही इस शहर को बसाया था. वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय वहीं व्यतीत करता था. उसकी काफी प्रजा भी वहीं रहती थी. वह इस शहर को हर एक सुख सुविधा से लैश कर देना चाहता था. उसने सबसे पहले इस शहर में मस्जिद बनवाई थी.
जैसे ही मस्जिद बनी मूसा ने पूरे शहर का नक्शा ही बदल कर रख दिया. उसने यहां पर हर तरह की सुविधा का इंतजाम किया. कहते हैं कि वह पढ़ाई का भी बहुत समर्थन करता था. उसने मस्जिदों के साथ ही स्कूल का भी निर्माण कराया था.
Mansa Musa Richest Man Of History (Pic: freemanpedia.com)
मूसा भले ही आज दुनिया में नहीं रहा, लेकिन आज भी उसका नाम लोगों के जुबान पर मिल ही जाता है. अमीरी के अलावा मूसा की सबसे ज्यादा खास बात तो यह थी कि वह नेक दिल इंसान था. पैसे की खुमारी के बावजूद वह क्रूर रास्ते पर नहीं चला. जीवन भर वह अपनी दौलत लोगों में बांटता रहा. यही कारण है कि मूसा का नाम सदियों बाद भी बना हुआ है.
Web Title: Mansa Musa Richest Man Of History, Hindi Article
Keywords: Mansa Musa, Richest Man, Bill Gates, Jeff Bezos, Africa, Gold, Wealth, Money, Currency Crisis, History, King, Timbuktu, Mecca, Muslim, Islam, Hajj, Pilgrimage, Caravan, Donation, Egypt, Richest Man, Top Listed, Mansa Musa Richest Man Of History, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: wikia.com