”मैं अपने एग्जाम में कुछ सब्जेक्ट में फेल हो गया था और मेरे सभी दोस्त पास हो गए थे.अब मेरे सारे दोस्त माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनयर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक हूँ.”
अपने इन शब्दों के साथ ‘बिल गेट्स’ ने दुनिया को अपनी ताकत से परिचित करवाया. आज वे विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में स्थान रखते हैं, पर उनकी पहचान केवल यहीं तक सीमित नहीं है. वे ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन‘ के लिए भी जाने जाते हैं.
बिल गेट्स के विचारों और माइक्रोसॉफ्ट के शानदार बिजनेस ने उन्हें दुनियाभर में ख्याति दिलवाई, लेकिन ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ ने उन्हें दुनियाभर के लोगों के दिलों में जगह दी है.
यह विश्व का पहला ऐसा पारदर्शी फांउडेशन है, जिसने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है. तो आईए और करीब से जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ क्या है और कैसे काम करता है!
मां को खोने के बाद समझा अर्थ
90 के दशक तक बिल ने काफी ख्याति हासिल कर ली थी. वे दुनिया में अपने काम और शानदार व्यक्तित्व के कारण पहचाने जाने लगे थे. 1994 में जब मेलिंडा उनकी जिंदगी में पत्नी के रूप में आईं, तब से उनकी प्रतिभा में और निखार आया.
जीवन को देखने का एक नया नजरिया हाथ लग गया था.
1 जून 1994 में बिल और मेलिंडा शादी के बंधन में बंधे थे. उसके ए क दिन पहले शाम को टेक्सस में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. जहां बिल की मां मैरी ने अपनी होने वाली बहू मेलिंडा के लिए एक खत लिखा और सबके सामने उसे पढ़कर सुनाया.
खत में उन्होंने बहू की जिम्मेदारियां, पत्नी के कर्तव्य, परिवार और रिश्तों की बाते कहीं. किन्तु, इन सब में जो सबसे अहम था, वह यह कि ‘जिन्हें ज्यादा दिया जाता है, उनसे ज्यादा की उम्मीद भी की जाती है’ कहने को तो यह चंद शब्द थे, लेकिन इन शब्दों ने मेलिंडा के दिल पर गहरी छाप छोड़ी.
शादी के 6 माह बाद ही मैरी की स्तन कैंसर के कारण मौत हो गई. वह वक्त बिल और मेलिंडा दोनों के लिए बहुत मुश्किल था. तब उन्हें पहली बार यह एहसास हुआ कि दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है. जाने वाला इंसान अपने पीछे केवल अपने कर्म छोड़कर जाता है.
यहीं से उन दोनों के जीवन में बड़ा बदलाव हुआ और उन्होंने तय किया कि वे अलविदा करने से पहले दुनिया को कुछ बेहतर देकर जाएगें. इसके बाद स्थापना हुई ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की.
बिल अब तक फाउंडेशन में 28 अरब डॉलर तक की राशि दान कर चुके हैं. यदि वे यह राशि दान नहीं करते तो वे ‘फोर्ब्स’ की सूची में आज भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होते.
Bill Gates and his wife Melinda (Pic: Naples Herald)
क्या है ‘गेट्स फांउडेशन’
‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ को ‘गेट्स फाउंडेशन’ के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना साल 2000 में की गई. फांउडेशन में बिल और मेलिंडा के साथ बिल के पिता वि लियम गेट्स उपाध्यक्ष के तौर पर जुडे़े. फाउंडेशन का उद्देश्य था कि वे अमेरिका में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास करें.
पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाए. शुरूआत में बिल ने फांउडेशन के साथ अपनी कंपनी का काम भी संभाला, लेकिन साल 2008 में उन्होंने खुद को पूरी तरह से फाउंडेशन के काम में स मर्पित कर दिया.
स्वास्थ्य के अलावा फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार का काम भी शुरू हुआ. पहले पहल फाउंडेशन के जरिए अमेरिका के दूर-दराज गांवों में काम हुआ, लेकिन फिर मेलिंडा ने महसूस किया कि अमेरिका के अलावा भी कई देश हैं, जहां स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद की जा सकती है.
इसके बाद अमेरिका के अलावा अफ्रीका में फाउंडेशन के सदस्यों ने काम करना शुरू किया. अफ्रीका में मलेरिया, टीबी, तपेदिक, हैजा, पोलियो जैसी बीमारियों के कारण बच्चों के स्वास्थ्य स्तर में गिरावट आ रही थी. फाउंडेशन ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की. साथ ही बच्चों के लिए स्कूल और शेल्टर होम का निर्माण करवाया.
अफ्रीका के पिछड़े इलाकों से आगे निकलकर दुनिया के और भी कई देशों में फाउंडेशन ने अपने आॅफिस तैयार किए. ताकि, जरूरतमंदों तक पहुंचने में आसानी हो. इसके लिए मेलिंडा ने एशिया के तमाम देशों में खाक छानी.
मेलिंडा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब आप हैजा से पीडि़त बच्चों और कुपोषण का शिकार होकर दम तोड़ते नवजातों को देखते हैं तो दिल सहम जाता है. उनकी बातों से हमेशा यह साफ रहा कि वे दुनिया को अपनी एक अलग नजर से देखते हैं और उनकी कल्पना में दुनिया सेहतमंद और शिक्षित है.
Bill and Melinda Gates Foundation campus (Pic: KUOW)
लोग जुड़ते गए करवां बढ़ता गया
1994 में मां की मौत के बाद बिल काफी टूट गए थे. उन्होंने खुद को सम्हालने के लिए बेहतर काम करने की शुरूआत की. 1997 में पहली बार बिल ने विलियम गेट्स संस्थान की स्थापना की. उन्होंने संस्थान को दो बिलियन डॉलर दान दिए. साल 2000 में ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ शुरू हुआ, जिसने ‘विलियम गेट्स संस्थान’ के काम को आगे बढ़ाया.
साल 2005 में बिल को इतनी बड़ी दानराशि देने के लिए ‘मैन ऑफ द ईयर 2005’ के पुरस्कार से नवाजा गया. साल 2010 में जब उन्हें एमआईटी में भाषण के देने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने कहा, ‘गरीब घर में पैदा होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन बुरा तब होता है जब हम गरीबी में ही मर जाएं.
इसलिए औरों की मदद के लिए आगे आएं. समाजसेवा में योगदान दें और गरीबी के प्रतिशत को कम करने की कोशिश करें. इसी से समाज की स्थिति में सुधार आ सकता है.
2010 में ही फाउंडेशन ने पेशेवर स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती शुरू की. इस भर्ती के लिए एक आयोग बनाया गया. इसके बाद कई और एनजीओ और हेल्थ फाउंडेशन भी इसका हिस्सा बने और दुनिया भर में एक चेन तैयार की गई.
ताकि, हर देश की स्वास्थ्य समस्याओं पर काम किया जा सके.
2013 में हेलरी क्लिंटन ने क्लिंटन फाउंडेशन और गेट्स फाउंडेशन एक साझेदारी की. इसके अनुसार क्लिंटन फाउंडेशन ने गेट्स फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए डाटा को समझा और फिर महिला स्वास्थ्य सुधार की दिशा में काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को नाम दिया ‘नो सीलिंग: द फुल पार्टीसिपेशन प्रोजेक्ट’
साल 2006 में यूएस के अरबपति वॉरेन बफेट ने 10 मिलियन ‘हैथवे’ शेयर यानि लगभग 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर गेट्स फाउंडेशन को दान दे दिए. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने अपने संगठन के माध्यम से 2 अरब डॉलर की राशि और दान की. इस सहयोग से गेट्स फाउंडेशन के कामों में पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी देखी गई और फाउंडेशन ने अफ्रीका और एशिया के लगभग सभी देशों के पिछड़े इलाकों में पहुंच बनाना शुरू कर दिया.
Warren Buffett Donation to Bill Gates Foundation (Pic: ilovbelosangeles)
फाउंडेशन का काम और उद्देश्य
अब तक फाउंडेशन स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा था, लेकिन 2014 में इस काम को योजनाबद्ध तरीके से चार हिस्सों में बांट दिया. आगे फाउंडेशन ने स्वास्थ्य और शिक्षा के अलावा विकास की नीतियां बनाने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए भी काम शुरू किया है. मौजूदा समय में वैश्विक विकास विभाग के तहत फाउंडेशन कई अन्य स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर परोक्ष रूप से काम कर रहा है.
इसमें गेट्स कैम्ब्रिज छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य संगठनों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता, कृषि संस्थानों को आर्थिक सहायता और कृषि विकास की योजनाओं का विकास, स्वच्छता, सुरक्षित पानी की आपूर्ति और अच्छे स्वास्थ्य के साथ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए अनुसंधानों को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ दुनियाभर में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में हर संभव मदद भी की जाती है.
वैश्विक स्वास्थ्य विभाग शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त राज्य और अन्य कई देशों में व्यापक विकास गतिविधियों का संचालन करता है. जैसे शिक्षक-छात्र संबंधों पर काम, शिक्षा और अनुसंधान विकास कार्य, उच्च शिक्षा में उच्चतर विश्वविद्यालयों में गरीब छात्रों को प्रत्यक्ष छात्रवृत्ति प्रदान करना और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करना.
गेट्स फाउंडेशन संयुक्त राज्य अमेरिका में समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के विकास पर विभिन्न सामुदायिक परियोजनाओं के माध्यम से निरंतर काम कर रहा है. इसके अलावा, उन्होंने गर्भपात सहित महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं के उन्मूलन की दिशा में अभियान शुरू किए हैं.
Bill Gates is Making a Push for a Better Future (Pic: rvhsreview.org)
वित्तीय सहायता पर एक नजर
विकासशील देशों में से 2009 से 2015 तक गेट्स फाउंडेशन ने जो भी खर्च किया उसका वित्तीय ब्यौरा दिया जा चुका है. जो कुछ ऐसा है—
- संक्रमित रोग नियंत्रण – 5,586 मिलियन, मलेरिया नियंत्रण – 1,456 लाख
- एचआईवी / एड्स नियंत्रण – 1,308 मिलियन, ट्यूबाना रोक- 1,0 9 4 मिलियन
- जन्म नियंत्रण- 905 मिलियन, कृषि अनुसंधान- 807 मिलियन
- परिवार योजना- 688 मिलियन, स्वास्थ्य नीति और प्रबंधन – 65 9 मिलियन
- कृषि विकास- 481 मिलियन, कृषि और प्रबंधन- 460 मिलियन
- विकास जागरूकता- 436 मिलियन, मूल स्वास्थ्य सेवा- 416 मिलियन
- मूल पोषण – 395 मिलियन, मूलभूत स्वास्थ्य – 375 मिलियन
- वित्तीय नीति निर्धारण और प्रशासन प्रबंधन – 222 मिलियन, अन्य – 6,191 मिलियन
गेट्स फाउंडेशन को उनके बेहतरीन कामों के लिए दुनियाभर के लोगों से दुआएं तो मिल ही रही हैं. साथ ही सम्मान भी मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में गेट्स फाउंडेशन को प्रिंस ऑस्टरियस पुरस्कार, इंदिरा गांधी मेडल, भारत सरकार की ओर से बिल और मेलिंडा को पद्मभूषण और अमेरिकी सरकार की ओर से प्रेसिडेंट मैडल प्राप्त हो चुके हैं.
बिल ने कहा था कि ‘जब आप उम्र के आठवें दशक में हार्ट अटैक या कैंसर से मरते हैं तो यह तीन साल की उम्र में मलेरिया से जान गँवा देने से अलग होता है. दुनिया भर में बीमारियों के इलाज पर पैसा खर्च किया जा रहा है, यदि मैं यह नहीं कर सका तो यह दौलत बेमानी है.’
Gates Foundation, Empowering women is key to fighting poverty (Pic: Samrack Media)
बिल और मेलिंडा ने ‘गेट्स फाउंडेशन’ को ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया है और पूरी दुनिया उसका लाभ ले रही है. उन्होंने हमारे सामने उदाहण प्रस्तुत किया है कि अमीर होने का अर्थ है आप गरीबी मिटाने की काबलियत रखते हैं. हम भले ही गेट्स दंपति, जितनी दौलत न भी लुटाएं, किन्तु कुछ जरूरतमंदों के काम जरूर आ सकते हैं.
क्यों सही कहा न?
Web Title: History of The Gates Foundation, Hindi Article
Feature Image Credit: chicagotribune