अजय देवगन को बॉलीवुड के बड़े सितारों में से एक माना जाता है.
सिंघम, गंगाजल, लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह जैसी कई प्रसिद्ध फ़िल्में उनके नाम हैं. अपनी एक्टिंग के लिए तो अजय को कई बड़े पुरस्कार भी मिल चुके हैं. अजय देवगन आज इतने बड़े स्टार तो बन गए लेकिन इस स्टार को भी फ्लॉप फिल्मों से जूझना पड़ा है.
तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के सिंघम की सुपरफ्लॉप फिल्मों के बारे में–
सत्याग्रह
सत्याग्रह फिल्म एक आदर्शवादी इंसान की कहानी पर बनाई गई है जिसका नाम आनंद (अमिताभ बच्चन) होता है. वह लोगों की भलाई के लिए सरकार से लड़ाई करता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अजय देवगन भी हैं जो एक पूंजीपति का करिदार निभा रहे हैं.
फिल्म में अजय देवगन कुछ निजी मुद्दों के कारण सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ देते हैं. सामाजिक मुद्दों वाली और बड़ी स्टार कास्ट से भरी यह फिल्म जनता को रास नहीं आई. फिल्म की स्टोरी भले ही लोगों को पसंद नहीं आई लेकिन अजय की एक्टिंग इसमें काफी दमदार मानी गई.
Satyagraha (Pic: bollybrit)
हिम्मतवाला
1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की रीमेक है यह फिल्म. कहते हैं कि ओरिजिनल वाली फिल्म में तो जितेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था लेकिन इस फिल्म में अजय और तमन्ना भाटिया की जोड़ी लोगों को खास पसंद नहीं आई. फिल्म की स्टोरी को ओरिजिनल फिल्म से प्रेरित होकर ही बनाया गया है लेकिन इसमें उसके जैसा बॉलीवुड मसाला नहीं था. माना जाता है कि आज की यंग जनरेशन के लिए यह फिल्म काफी आउटडेटेड थी.
कहते हैं कि इस फिल्म में कुछ ज्यादा ही ड्रामा डाल दिया गया जिसके कारण किसी को भी यह फूटी आँख नहीं भाई. आखिर में यह भी फ्लॉप नहीं, सुपर फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई.
Himmatwala (Pic: pinterest)
तेज़
अपने नाम ‘तेज़‘ की तरह यह फिल्म इतनी तेज़ी से सिनेमाघरों में आई और गई किसी को खबर भी नहीं लगी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लंदन में भारतियों को परेशान किया जाता है और क्यों अंग्रेजों के कारण वहां के लोगों की जिंदगियां दुश्वार है. तेज़ फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं और उनके साथ अनिल कपूर, कंगना रनौत, ज़ायेद खान और बोमन ईरानी जैसे बड़े सितारे भी थे लेकिन फिर भी यह फिल्म पिट गई.
फिल्म में एक्शन दिखाने की खूब कोशिश की गई और बीच-बीच में थोड़ा इमोशनल टच भी दिया गया था. कई कोशिशों के बाद भी यह फिल्म ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और आखिर में फ्लॉप ही हो गई.
Tezz (Pic: indiatoday)
रास्कल्स
डेविड धवन जैसे मशहूर कॉमेडी डायरेक्टर के निर्देशन में बानी यह कॉमेडी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी हैं. फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि अजय देवगन और संजय दत्त दोनों ही हेरा-फेरी का काम करते हैं जो पैसों के लालच में कंगना रनौत के पीछे पड़ जाते हैं. फिल्म में कुछ जगह तो थोड़ी बहुत हंसी आ जाती है लेकिन पूरी फिल्म इतनी लुभाने वाली साबित नहीं हुई. इस फिल्म ने अजय के ऊपर एक और फ्लॉप का दाग लगा दिया.
Rascals (Pic: santabanta)
दिल तो बच्चा है जी
यूँ तो अक्सर मधुर भंडारकर को उनकी वुमेन ओरिएंटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन इस फिल्म के साथ उन्होंने ‘रोमांटिक कॉमेडी‘ में भी हाथ मारना चाहा.
मधुर की कोशिश थोड़ी बहुत सफल भी रही लेकिन फिल्म एक वन टाइम वाच से ज्यादा और कुछ नहीं रही.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी फिल्म की किस्मत कुछ खास नहीं थी. यह कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमा पाई. फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाश्मी दोनों साथ थे लेकिन दोनों की एक्टिंग के अलावा इसमें कुछ और देखने को नहीं मिला.
Dil Toh Baccha Hai Ji (Pic: oddnaari)
टूनपुर का सुपर हीरो
बदलते समय के साथ अजय ने भी कुछ नया करने की सोची और उन्होंने कर दी यह एनिमेटेड फिल्म. यह एनिमेटेड फिल्म तो थी लेकिन न बच्चों और न ही बड़ों दोनों को ही यह फिल्म रास नहीं आई. यह फिल्म में कुछ कार्टून अजय देवगन को अगवा करके उन्हें अपने देश टूनपुर ले जाते हैं. वह सब अजय से गुजारिश करते हैं कि वह वहां के एक दानव से उन्हें बचाएं. फिल्म की स्टोरी कुछ ज्यादा ही अटपटी सी है इसिलए दर्शकों को यह पसंद नहीं आई.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले भी यह फिल्म कुछ नहीं कर पाई. माना जाता है कि यह फ्लॉप तो थी ही लेकिन यह अपनी कॉस्टिंग का खर्चा भी पूरा नहीं कर पाई थी.
Ajay Devgan with Kajol (Pic: pinterest)
आक्रोश
2010 में आई यह फिल्म ‘ऑनर किलिंग‘ जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित थी. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन जैसे बड़े डायरेक्टर ने किया था. अच्छा डायरेक्टर, अच्छे कलाकार और अच्छा मुद्दा होने के बावजूद भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई जो निर्माताओं के लिए काफी दुखद रहा. कहते हैं कि यह फिल्म काफी भटकाव भरी थी, क्योंकि इसकी स्टोरी किसी सीधी दिशा में नहीं चलती है.
माना जाता है कि यह फिल्म तो पिट गई थी लेकिन अजय देवगन ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनकी अदाकारी में कितना दम है.
Aakrosh (Pic: indiatimes)
लंदन ड्रीम्स
यूँ तो जब फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान और अजय देवगन एक साथ आए तो फिल्म बड़ी हिट रही लेकिन लंदन ड्रीम्स में यह जोड़ी फिर से कमाल नहीं दिखा पाई. सलमान खान जिनके नाम से ही फिल्म हिट हो जाती है वह भी लंदन ड्रीम्स की डूबती नाव को बचा नहीं पाए. सिंगिंग पर आधारित यह फिल्म ने दर्शकों को कुछ नए दिलचस्प गीत तो जरूर सुनाए लेकिन फिल्म की स्टोरी उन्हें कुछ नहीं दे पाई.
कहते हैं कि फिल्म में दो बड़े स्टार थे इसलिए इसने अपनी लागत तो वसूल ही ली लेकिन उससे ज्यादा यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ नहीं कर पाई. दोनों एक्टरों की एक्टिंग देखने के लिए तो यह फिल्म काफी अच्छी है लेकिन जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में मनोरंजक स्टोरी की दरकार थी उनके लिए इसमें कुछ ख़ास नहीं था.
London Dreams (Pic: ravepad)
अजय देवगन आज एक स्टार के रूप में सबके सामने हैं लेकिन अपने स्टार बनने के इस सफर में उन्होंने कई बाधाओं का सामना किया.
खैर यह तो एक आम बात है… क्योंकि कहते हैं कि जो गिर के खड़ा होना जानता है वही शिखर पर पहुँचने का साहस रखता है. अजय देवगन के मामले में भी कुछ ऐसा ही है. अपने करियर में वह भी कई बार नीचे गिरे लेकिन वह फिर वापस उठे भी. यही कारण है कि आज वह इस मुकाम पर हैं.
Web Title: Ajay Devgan Flop Movies, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: timesnownews/desimartini/pinterest