जिन लोगों को जिम जाने का शौक है वह अर्नाल्ड के नाम से अनजान नहीं होंगे!
आखिर, कई बॉडी बिल्डरों के आइडल हैं अर्नाल्ड. कभी किसी आम बच्चे के जैसे थे अर्नाल्ड आखिर कैसे बने बॉडी बिल्डिंग के सितारे चलिए जानते हैं तस्वीरों के जरिए.
30 जुलाई 1947 को ऑस्ट्रिया में अर्नाल्ड को जन्म हुआ था. अर्नाल्ड घर में सबसे छोटे थे व उनसे बड़ा एक भाई था. उनके पिता पुलिस में चीफ थे (Pic: wallpapersden)
ओलिंपिक तैराक जॉनी वेसमूलर को देख अर्नाल्ड को खेलों में जाने का ख्याल आया था. इस कड़ी में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया (Pic: wikimedia)
फुटबॉल कोचिंग के समय ही अर्नाल्ड पहली बार जिम भी गए भार उठाने. काफी समय तक वह कोचिंग के दौरान जिम जाते थे. वहीं से उन्हें वेट-लिफ्टिंग में दिलचस्पी आने लगी और उन्होंने सोच लिया कि अब वह यही किया करेंगे (Pic: muscleandfitness)
अर्नाल्ड पहले थोड़े पतले हुआ करते थे इसलिए बाकियों के मुकाबले उन्होंने जिम में ज्यादा पसीना बहाया. अर्नाल्ड मेहनत से कतराए नहीं और छोटी उम्र में ही जिम में कड़ा परिश्रम करने लगे. (Pic: muscleandfitness)
अर्नाल्ड का जिम शुरू ही हुआ था कि उनके पिता ने किन्हीं कारणों से उन्हें जिम जाने से मना कर दिया. इसके चलते अर्नाल्ड ने अपने घर में ही जिम खोल लिया (Pic: wallpapersden)
पिता के कहने पर अर्नाल्ड को जिम छोड़ के फौज में भी जाना पड़ा. वह एक साल फौज में थे. उस दौरान ही उन्होंने अपने जीवन का पहला बॉडी बिल्डिंग मुकाबला खेला (Pic: hdwallsource)
अपने मुकाबले के लिए अर्नाल्ड को फौज से भागना पड़ा था. वैसे वह मुकाबला तो उन्होंने जीत लिया, लेकिन फौज के नियम तोड़ने के लिए उन्हें कुछ दिन जेल में गुजारने पड़े (Pic: reddit)
अर्नाल्ड रुके नहीं और ज्यादा कड़ी मेहनत करने लगे ज्यादा अच्छी बॉडी बनाने के लिए. इसके साथ ही उन्होंने 1966 में ‘द बेस्ट बिल्ट मैन इन यूरोप’ के लगातार तीन मुकाबले जीत लिए. कोई भी उनकी टक्कर का नजर ही नहीं आ रहा था (Pic: muscleandfitness)
जब पहली बार अर्नाल्ड मिस्टर यूनिवर्स के लिए गए तो उन्हें लगा कि हर बार जैसे उनका बड़ा शरीर उन्हें जिता देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बड़ी बॉडी के चक्कर में अर्नाल्ड ढ़ंग के पोज देना भूल गए जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बात का एहसास उन्हें बाद में हुआ (Pic: thrillist)
उसके बाद अर्नाल्ड ने पैसा इकठ्ठा किया और अपने लिए अलग से एक जिम खरीदा. एक साल तक शरीर तोड़ देने वाली मेहनत करने के बाद आखिर में उन्होंने मिस्टर यूनिवर्स की प्रतियोगिता अपने नाम कर ही ली (Pic: wallup)
एक बार जीत का स्वाद चखने के बाद अर्नाल्ड रुके ही नहीं और लगातार हर प्रतियोगिता अपने नाम करते गए. कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए. इसके बाद वह अपनी किस्मत आजमाने अमेरिका निकल पड़े (Pic: lwlies)
अमेरिका में बॉडी बिल्डिंग एक व्यवसाय था. इसलिए अर्नाल्ड ने खुद को इसके लिए तैयार करना शुरू कर दिया. विज्ञापनों में अर्नाल्ड का चेहरा आने लगा था (Pic: smh)
अर्नाल्ड ने पहले से भी ज्यादा कठोर ट्रेनिंग शुरू कर दी क्योंकि वह बॉडी बिल्डिंग के सबसे बड़े कम्पटीशन ‘मिस्टर ओलंपिया’ में जाना चाहते थे (Pic: action-reaction-training)
1969 में अर्नाल्ड मिस्टर ओलंपिया में तो गए, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने अर्नाल्ड को पागल कर दिया था. वह ऐसे ट्रेनिंग करने लगे जैसे यह आखिरी मुकाबला हो. 1970 के अंत में वह निकल पड़े मिस्टर ओलंपिया के लिए (Pic: getbig)
अर्नाल्ड के अंदर ऐसी आग लगी हुई थी कि उन्होंने न सिर्फ 1970 बल्कि उसके बाद के बाकी छह मिस्टर ओलंपिया मुकाबले भी अपने नाम किए. इस लगातार जीत ने अर्नाल्ड को बॉडी बिल्डिंग का सितारा बना दिया (Pic: vanityfair)
इसके बाद अर्नाल्ड के पास विज्ञापनों की लाइन लग गई. लोग उनकी बॉडी के दीवाने हो गए. अर्नाल्ड एक सेलेब्रिटी बन गए थे. (Pic: pinterest)
1976 में अर्नाल्ड ने बॉडी बिल्डिंग छोड़ दी और फिल्मों की तरफ चल दिए. फिल्मों में भी उन्होंने खूब नाम कमाया. आज भले ही वह बूढ़े हो गए हैं, लेकिन उनका नाम पहले की तरह फेमस है (Pic: metro)
1984 में आई अर्नाल्ड की फिल्म टर्मिनेटर ने हॉलीवुड में उन्हें एक एक्शन हीरो के रूप में जगह दिलाई. इसके बाद फिल्म के दो और पार्ट भी बनाए गए (Pic: denofgeek)
2003 में अर्नाल्ड फिल्मों से दूरी बना के सत्ता के गलियारों में गए. वह दो बार कैलिफोर्निया के गवर्नर के पद के लिए खड़े हुए और दोनों बार अपने नाम जीत दर्ज की (Pic: networthq)
अर्नाल्ड ने अपने जरिए बॉडी बिल्डिंग को एक नया मुकाम दिलाया है. उनकी सफलता ने ही लोगों को इसकी ओर आकर्षित किया. आज के जमाने में तो जल्दी बॉडी बनाने के कई उपाए सामने आ चुके हैं, लेकिन जिस समय अर्नाल्ड ने बॉडी बनाई वह बहुत कठिन समय था. नई तकनीक के बिना भी अर्नाल्ड ने लाजवाब बॉडी बनाई शायद इसलिए ही बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में उनका इतना नाम है.
Web Title: Arnold: The Most Famous Body Builder, Hindi Article
Featured Image Credit: pinterest/pinterest/digitalspy