जब भी कही शक्ति कपूर का नाम आता है, तो तुरंत उनका फेमस डायलॉग ‘आऊ’ हमारी जुबान पर आ जाता है. उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दौर में बतौर विलेन लोगों को डराया और बाद में अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया.
यूं शक्ति कपूर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जितनी भी चर्चा की जाये वह कम ही होगी. सभी को उनकी फिल्मों और अभिनय के बारे में पता है.
किन्तु, कम लोग ही जानते होंगे कि शक्ति कपूर का असली नाम कुछ और था. फिल्मों में आने से पहले वह सिंकदरलाल कपूर के नाम से जाने जाते थे. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है. दरअसल, हुआ यूं था कि ‘सुनील दत्त’ को अपनी फिल्म रॉकी के लिए एक विलेन की तलाश थी. किसी तरह सुनील सिंकदरलाल यानी शक्ति कपूर उनके पास पहुंचे तो रिजेक्ट कर दिया गया था.
उन्हें बताया गया कि उनका नाम सुनील दत्त साहब को नहीं जंच रहा है. शक्ति कपूर अपना नाम चेंज करने को तैयार हो गये थे. बाद में सुनील दत्त ने ही उन्हें नया नाम दिया था. शक्ति कपूर के जीवन से जुड़े ऐसे कुछ अनसुने पहलुुओं को आईये जानने की कोशिश करते हैं:
पहली नज़र में हुआ प्यार
फिल्मी दुनिया में भले ही शक्ति कपूर अपनी बैडमैन वाली छवि के लिए जाने जाते हों, लेकिन निजी तौर पर वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. शक्ति कपूर ने वेटरन एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन से शादी की है. दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
1980 में शक्ति कपूर को बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म किस्मत में विलेन का रोल निभाना था. इस फिल्म में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी को एक रोल दिया गया था, लेकिन अपने दूसरी फिल्मों के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया गया. इस तरह ये रोल उनकी बहन शिवांगी कोल्हापुरी को दे दिया गया था.
वैसे तो शक्ति कपूर और शिवांगी की शूटिंग की तारीखें अलग-अलग रखी गईं थीं, लेकिन कहते हैं न जब दो दिलों को मिलना होता है, तो मिल ही जाते हैं. एक दिन अचानक शूटिंग की तारीख में फेर-बदल कर दिया गया. इस तरह शक्ति कपूर और शिवांगी पहली बार एक दूसरे से मिले. माना जाता है कि पहली ही नज़र में शक्ति कपूर शिवांगी अपना दिल खो बैठे थे.
जल्द ही दोनों प्यार की गाड़ी में सवार हुए तो मामला शादी तक पहुंच गया. इस वक्त शिवांगी महज 18 साल की थी. उन्हें इस शादी से कोई ऐतराज नहीं था. समस्या उनके घरवालों की थी. वह बड़े ही पुराने ख्यालात के थे, वह लव मैरिज के नाम से ही खार खाते थे. होना क्या था शिवांगी के घरवालों ने शादी के लिए मना कर दिया. मजबूरन 1982 में शिवांगी और शक्ति कपूर को कोर्ट मैरिज करनी पड़ी थी.
Shakti Kapoor (Pic: myftpupload)
‘खलनायक’ बताने वाले विवाद
आप शो बिजनेस का हिस्सा हों, और आपका नाम किसी कॉन्ट्रोवर्सी में ना आए ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.
साल 2005 में एक स्टिंग मे शक्ति कपूर को एक स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस से फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर कास्टिंग काउच की डिमांड करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद तो शक्ति कपूर ने अपना आपा खो दिया था. उन्होंने फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर सुभाष घई, यश राज, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी जैसे नामों को इसमें लपेट लिया था.
मामला इतना आगे बढ़ गया था कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था. उनके साथ कोई भी काम करने के लिए राजी नहीं था. इसके बाद शक्ति कपूर ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें फंसाया गया था.
साल 2011 में शक्ति कपूर रिएलटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे. शो में एक ऐसा वक्त भी आया, जब ‘बचना ए हसीनों लो मैं आ गया’ वाली स्थिति पैदा हो गई थी. असल में शो में 13 फीमेल कंटेस्टेंट के साथ शक्ति कपूर ही अकेले मर्द बचे थे. तब उन पर मिस अफगानिस्तान ‘विदा समदजई’ को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा था.
कैसा है पत्नी संग उनका रिश्ता?
शक्ति कपूर के बारे में दुनिया भले ही कुछ सोचती हो, लेकिन एक शख्स उनके साथ हमेशा खड़ी नज़र आती है. वह कोई और नहीं उनकी पत्नी शिवांगी कपूर है. वैसे तो शक्ति कपूर से शादी करने के बाद उनकी बेटर हॉफ शिवांगी कपूर हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं, लेकिन जब भी शक्ति कपूर को लेकर कोई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई वह उनके साथ मजबूती से खड़ी दिखाई दीं. दोनों ने साथ मिलकर हर मुश्किल घड़ी का डंटकर सामना किया.
उनसे जुड़े तमाम विवादों पर शिवांगी कपूर कहती हैं कि, शक्ति कपूर को लाइम लाइट में रहना बहुत पसंद है. वह अपने काम को लेकर बहुत ही जुनूनी हैं. एक ऐसा एक्टर जिसने अपनी जिंदगी में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हो, उसके पास भला एक्सट्रा मैरिटल अफेयर करने का वक्त कहाँ से आयेगा. वह मानती है कि जो शख्स अपने करियर के पीक पर होता है, उसके उतने ही दुश्मन होते हैं. उसे विरोधी आसमान से सीधे जमीन पर लाने की तमन्ना रखते हैं.
शायद यही वजह है कि उनका नाम अक्सर किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में आ ही जाता है. वह खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उन्हें शक्ति कपूर जैसा कर्मठ और प्यार करने वाला पति मिला है.
Shakti Kapoor with His wife (Pic: sekho.in)
असल जिंदगी के बड़े ‘नायक’
शक्ति कपूर की तरह ही उनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी सिने जगत में दौलत और शोहरत दोनों कमा रहीं हैं. वह कभी भी उनकी नई फिल्म मुंबई में नहीं देखते, बल्कि वह उसका ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो‘ दिल्ली में ही देखते हैं. उनका विश्वास है कि ऐसा करने से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करती है.
श्रद्धा की आखिरी फिल्म हॉफ गर्लफ्रेंड भी उन्होंने दिल्ली में ही देखी थी. जैसा कि हर नॉर्मल पिता अपनी बेटी के लिए पूरी तरह से समर्पित रहता है, वैसे ही कुछ शक्ति कपूर हैं. फरहान और श्रद्धा का अफेयर श्रद्धा कपूर की फिल्म रॉक ऑन-2 जब रिलीज हुई, तो ऐसी खबरें आईं कि श्रद्धा-फरहान के बीच में अफेयर चल रहा है. कहा तो यहां तक गया था कि वह फरहान के साथ लिवइन रिलेशन में रहने उनके साथ चली गई थीं. ऐसे में शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी फरहान के घर जाकर श्रद्धा को खींचकर बाहर निकालकर जबरन अपने घर ले गए थे.
बाद में इस बारे में शक्ति कपूर ने कहा था कि ये अफवाह थी. ऐसी कोई बात नहीं थीं, जब मैंने और श्रद्धा ने इसके बारे में सुना था तो हम जमकर ठहाके लगा रहे थे. मैं लगभग 4 दशकों में इंडस्ट्री में सक्रिय हूं. मुझे पता है कि इस तरह की खबरों से कैसे डील करना है.
Shakti Kapoor with Shraddha (Pic: stardust.co.in)
शक्ति कपूर की छवि लोगों के बीच में भले ही खलनायक जैसी हो, लेकिन अपने परिवार के प्रति उनका प्यार उन्हें एक नायक बनाता है. यही कारण है कि अपने परिवार को लेकर वह कभी विवादों में नहीं आये. हालांकि, श्रद्धा को लेकर कुछ खबरें चली, लेकिन वह भी हवाहवाई साबित हुईं.
आगे भी उनसे उम्मीद है कि अपने परिवार के साथ-साथ वह अपने तमाम दर्शकों को हंसाते रहें.
Keywords: Bollywood Actor Shakti Kspoor’s Personal Life, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: bollyworm