कहा जाता है कि बॉलीवुड में एक हीरोइन का करियर बहुत कम समय के लिए रहता है. इसके विपरीत एक हीरो का करियर ज्यादा दिनों तक रहता है.
ये बातें सिर्फ हवा में ही नहीं कही जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर देखा जाए, तो वाकई में ‘हीरो’ अभी तक बतौर मुख्य नायक के तौर पर काम करते हैं.
जबकि नायिकाएं या तो सपोर्टिंग रोल में नज़र आती हैं या फिर उनका करियर पूरी तरह से लीड रोल में खत्म हो जाता है.
आज हम बात करेंगें ऐसी ही अभिनेत्रियों की, जिन्होंने अपनी शादी के बाद एक्टिंग को लगभग पूरी तरह से ही कह दिया टाटा.
इनमें से कुछ हेरोइंस ने तो अपने सितारे बुलंदी पर रहते हुए शादी की. शादी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के करियर पर लगाम दी.
जानते हैं, ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने शादी के बाद हिंदी सिनेमा को कह दिया अलविदा-
ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में ट्विंकल खन्ना एक बड़ा नाम रहा है. उन्होंने एक समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया था. अपनी फिल्म ‘बरसात’ के जरिये हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली ट्विंकल राजेश खन्ना की बेटी हैं.
अपनी पहली फिल्म में ही दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया. इसके बाद वो बड़े परदे पर अजय देवगन के साथ ‘जान’ फिल्म में नजर आयीं.
उन्होंने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलगु फिल्म में भी काम किया था. इंटरनेशनल खिलाड़ी, बादशाह, जोरू का गुलाम और जोड़ी नंबर वन, मेला आदि उनकी सुपरहिट फिल्में रही.
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के तीनों खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्होंने साल 2001 में अपनी आखिरी फिल्म की ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’. इसके बाद लंबे समय से अपने प्रेमी रहे अक्षय कुमार के साथ विवाह बंधन में बंध गईं.
उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद किया.
खन्ना अब एक सफल इंटीरियर डिज़ाइनर, स्तंभकार और प्रसिद्ध लेखक के तौर पर जानी जाती हैं.
सोनाली बेंद्रे
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली बेंद्रे ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. साल 1994 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. इसी वर्ष उनकी फिल्म ‘आग’ रिलीज़ हुई. इस फिल्म में दर्शकों ने उन्हें खूब सरहाया. इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया.
शुरूआती दिनों में संघर्ष के बाद उनकी एक्टिंग का लोहा सभी ने माना. उनकी बेहतरीन फिल्मों में भाई, सरफरोश, जख्म, डुप्लीकेट, हम साथ-साथ, दिल ही दिल में, तेरा मेरा साथ रहे आदि.
सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में लगभग हर बड़े कलाकार के साथ काम किया. इसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान अक्षय कुमार शामिल हैं. बॉम्बे फिल्म के आइटम सोंग ‘हम्मा-हम्मा’ के जरिये उन्होंने सबके दिल में अपनी ख़ास जगह बना ली.
हिंदी फिल्मों के अलावा, सोनाली ने मराठी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया.
उन्होंने 12 नवंबर, 2002 में एक्टर और डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी कर ली. अपनी शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड की एक्टिंग की गलियों को अलविदा कह दिया. हालांकि, शादी बाद उन्होंने कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस की जैसे- कल हो न हो.
इसके अलावा, वह कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आईं.
असिन थोट्टूमकल
महज 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली असिन को बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत पसंद किया गया. उन्होंने अपनी पहली फिल्म मलयालम में की थी.
इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया. दक्षिण में उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में गजिनी, माजा, शिवकासी और वारालारू शामिल है.
उन्होंने आमिर खान के साथ ‘गजनी’ फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एंट्री की. जिसके बाद उन्होंने सलमान के साथ ‘रेडी’, बोल बच्चन, आल इज वेल समेत कई फिल्मों में काम किया.
उन्होंने साल 2016 में माइक्रोमैक्स कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली. अपनी शादी के बाद उन्होंने यह एलान किया कि वह अब फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं. वह अपनी शादीशुदा जीवन में बहुत खुश हैं.
मीनाक्षी शेषाद्रि
महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली मीनाक्षी ने अपनी एक्टिंग का लोगों को दीवाना बना दिया था.
बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘पेंटर बाबू’ थी. यह फिल्म साल 1983 में आई. लेकिन इस फिल्म से उन्हें कुछ ख़ास पहचान नहीं मिली.
उन्हें असली पहचान फिल्म ‘हीरो' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ काम किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत धमाल मचाया.
बता दें, मीनाक्षी चार तरह के क्लासिकल नृत्यों में प्रशिक्षित हैं. 80 के दशक की शीर्ष अभिनेत्री मीनाक्षी ने हीरो, घायल, दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्में दी.
उनकी आखिरी फिल्म राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी घातक फिल्म है. इसके बाद उन्होंने एक इन्वेस्टमेंट बनकर से शादी कर ली. उनके पति का नाम हरीश है.
शादी के बाद वह अमेरिका चली गयीं. वहां वह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं. उन्होंने वहां अपनी क्लासिकल डांस अकादमी भी खोली है.
नम्रता शिरोडकर
साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नम्रता शिरोडकर ने भी शादी के बाद एक्टिंग वर्ल्ड को अलविदा कह दिया.
उन्होंने 1998 में फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘पुकार' और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. वास्तव फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के साथ काम किया.
बॉलीवुड के अलावा वो कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और मराठी फ़िल्मों में भी काम किया. महेश बाबू से वह वह साल 2000 में वामसी फिल्म के दौरान मिलीं. इसी समय दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
इसके बाद उन्होंने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से साल 2005 में शादी कर ली. अब वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहती हैं.
तो ये तो कुछ ऐसे बड़े नाम जिन्होंने शादी के बाद अपने करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में कई और भी बड़े नाम शामिल है. ऐसे उन बड़े नामों पर हम फिर कभी चर्चा करेंगे.
अगर, आपको भी ऐसे ही अभिनेत्रियों के नाम पता हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
WebTitle: Bollywood Actresses Who Left Acting After Their Marriage, Hindi Article
Feature Image: magzter/stmed/globalvillage