आज के इस आधुनिक दौर में हम कोई भी महंगी चीज खरीदते ही उसका बीमा कराना पसंद करते हैं. फिर चाहे वह हमारे स्मार्ट फोन्स हों या फिर कोई मोटर कार!
यहां तक कि अपने हेल्थ के प्रति सजगता दिखाते हुए हम हेल्थ इन्सुरेंस अनिवार्य रूप से कराने लगे हैं.
किन्तु, क्या आप जानते हैं कि अपनी जीवनशैली को लेकर कुछ लोग इतने ज्यादा संजीदा होने लगे हैं कि वह अपने किसी खास अंग तक का बीमा कराने लगे हैं. जैसे– अपने बालों का, अपनी आंख का! पढ़ने में यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, पर यह एकदम सच है.
नहीं मानते तो आईये आज आपको बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों से रु-ब-रू कराते हैं, जिन्होंने अपने शरीर के किसी न किसी खास पार्ट का बीमा करा रखा है–
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जिनकी आवाज के सभी दीवाने हैं. 75 साल की उम्र के बावजूद उनकी आवाज ज्यों की त्यों बनी हुई है. आज भी जब वह कोई डायलॉग बोलते हैं, तो उनकी आवाज में वहीं खनक सुनने को मिलती है. कहते हैं कि उनकी आवाज ही है, जो उन्हें अन्य अभिनेताओं से अलग करती है.
शायद यही कारण है कि अमिताभ हर उस चीज से परहेज रखते हैं, जो उनकी आवाज के लिए हानिकारक हो सकती है. यहां तक कि उन्होंने अपनी आवाज का बीमा भी करवा रखा है.
Amitabh Bachchan (Pic: funrahi)
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से हालीवुड तक प्रियंका चोपड़ा के नाम का सिक्का चलता है. वह भारत की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. सन 2000 में ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता’ की वह विजेता रहीं.
वैसे तो प्रियंका बेहद खूूबसूरत हैं, किन्तु उनकी मुस्कान उनके ग्लैमर में चार चांद लगाने का काम करती है. खास बात यह है कि प्रियंका इस बात को समझती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी मुस्कान के लिए एक मोटी रकम का बीमा करा रखा है. करीब 10 लाख डॉलर उन्होंने इसके लिए लगा रखे हैं.
Priyanka Chopra (Pic: redbookmag)
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में कई अगल – अलग तरह की फिल्मों में काम किया है. उनका हर किरदार लोगों को पसंद आता है. बावजूद इसके अगर उनके करियर की कुछ खास फिल्मों की बात करनी हो तो जुबां पर ‘दोस्ताना’ का नाम आ ही जाता है. उनकी यह फिल्म न सिर्फ चर्चा में रही, बल्कि इसने उनकी फैन फालोइंग भी बढ़ाई.
इस फिल्म में एक जगह वह पीले रंग के अंडरवियर में अपने बट का प्रदर्शन करते दिेखे. कहने वाले कहते हैं कि उनके शरीर का सबसे आकर्षक पार्ट यही है इसलिए उन्होंने इसके लिए 10 करोड़ का बीमा करा रखा है.
John Abraham (Pic: sina)
रजनीकांत
रजनीकांत तमिल और हिंदी दोनों तरह की फिल्मों के बड़े नाम हैं. उनकी पहचान भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में छाई हुई है. लोग उनकी खास किस्म की आवाज के कायल हैं. कई बार देखा गया है कि लोग उनके बोलने के अंदाज की कॉपी करने की कोशिश करते हैं. मुंबई स्थित वर्षा प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ तो उन्होंने ऐसा करने पर याचिका तक दायर कर दी थी.
चूंकि, उन्होंने अपनी आवाज का कॉपीराइट ले रखा था, इसलिए उनकी जीत हुई थी. इसी तरह बढ़ती उम्र के साथ अपनी आवाज की महत्ता को समझते हुए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी रकम का बीमा भी ले रखा है.
Rajinikanth (Pic: zustcinema)
मल्लिका सेहरावत
जहां बॉलीवुड के सितारों ने अपने किसी खास पार्ट का बीमा करवा रखा है. वहीं मल्लिका सेहरावत ने अपने पूरे शरीर का ही बीमा करवा रखा है. कहते हैं मल्लिका को अपने शरीर से बहुत प्यार है. वह उसके लिए हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं. यहीं कारण है कि उनके ग्लैमर का जादू उनके चाहने वालों के सर चढ़कर बोलता है.
वह बॉलीवुड के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं.
Mallika Sherawat (Pic: gotceleb)
सन्नी देओल
बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ वाले डॉयलाग के लिए मशहूर सन्नी देओल को भला कौन नहीं जानता! एक्शन फिल्मों के वह ऐसे नाम हैं, जिसका कोई तोड़ दूर-दूर तक नज़र नहीं आता. अपने गुस्से वाले किरदार से वह मुर्दों में भी जान डालने का हुनर रखते हैं!
चूंकि, वह भी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की तरह अपनी आवाज को सबसे ज्यादा मूल्यवान मानते हैं, इसलिए उन्होंने भी इसका बीमा करा रखा है.
Sunny Deol (Pic: intoday)
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1994 में एक मलयालम फिल्म मिन्नारम से की थी. इसके बाद वह 2003 में हिन्दी फिल्म कयामत में नज़र आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने पसंद किया, तो वह जल्द ही एक बड़ी अभिनेत्री बन गईं.
माना जाता है कि नेहा अपने बट को सबसे ज्यादा सेक्सी मानती हैं, इसलिए उन्होंने इसका बीमा करा रखा है.
Neha Dhupia (Pic: jagran)
मिनीषा लाम्बा
मिनीषा लाम्बा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में वह 2005 के आसपास बॉलीवुड में दिखीं. उन्होंने भी नेहा धूपिया की तरह ही अपने बट का बीमा करवाया है.
Minissha Lamba (Pic: Dashing Indians)
लता मंगेशकर
88 वर्ष की हो चुकी लता मंगेशकर गायकों के लिए एक आदर्श मानी जाती हैं. हजार से भी ज्यादा फिल्मों में वह अपनी आवाज दे चुकी हैं. हालांकि देश की स्वर साम्राज्ञी की आवाज आज की फिल्मों में न के बराबर सुनने को मिलती है, लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों में उनकी आवाज को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है. शायद यही कारण है कि लता मंगेशकर ने अपनी आवाज का बीमा ले रखा रखा है.
Lata Mangeshkar (Pic: intoday)
तो ये थीं बॉलीवुड की कुछ नामी हस्तियां, जिन्होंने अपने किसी न किसी खास पार्ट का बीमा करा रखा है. ऐसे और भी कई नाम हो सकते हैं, अगर आप किसी को जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें.
Web Title: Celebs Who Insured Their Body Parts, Hindi Article
Feature Images Credit: gq/desimartini/deccanchr