दीपिका पादुकोण आज के समय में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं. वैसे तो दीपिका के करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर हुई थी, लेकिन अपनी काबिलियत के चलते वह जल्द ही फिल्म-जगत में पैर जमाने में सफल रहीं.
वक्त के साथ वह निखरती रहीं और एक के बाद एक हिट फिल्में देती चली गईं.
आज वह न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. हाल फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
ऐसे में उनके करियर की सुपर फ्लॉप फिल्मों पर नज़र डालना दिलचस्प होगा–
‘बचना ऐ हसीनो’
यह फिल्म 2008 में आई थी. इस फिल्म की कहानी राज नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. राज अलग-अलग समय पर तीन लड़कियों से मिलता है. किन्तु, किसी लड़की से प्यार नहीं करता है. असल में उसे प्यार पर भरोसा ही नहीं होता, लेकिन अंतत: उसे प्यार हो जाता है.
फिल्म की कहानी ठीक-ठीक चलती है, लेकिन अंत तक दर्शकों को सिनेमाघरों में बांध कर नहीं रख पाती.
नतीजा… फ्लॉप का टैग लगा इस फिल्म पर!
Bachna Ae Haseeno (Pic: yashrajfilms)
चाँदनी चौक टू चाइना
इस फिल्म में दीपिका के साथ मिथुन जैसे बड़े स्टार थे. सिर्फ यही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार के एक्शन का तड़का भी था. माना जा रहा था कि यह फिल्म बाक्स ऑफिस में धमाल मचायेगी. खासकर दीपिका अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में थीं.
किन्तु, अंत में सारी अटकलें बेकार साबित हुई. फिल्म बड़ी प्लॉप साबित हुई.
Chandni Chowk To China (Pic: deepikapadukone143)
ब्रेक के बाद
दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में इमरान खान खास किरदार में थे. कहने के लिए तो यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी.
इसमें अभय गुलाटी और आलिया खान नाम के किरदार बचपन के दोस्त होते हैं, जिन्हें बाद में एक दूसरे से प्यार हो जाता है. आगे की कहानी में दोनों के बीच में ब्रेकअप हो जाता है.
फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ उलझी-उलझी लगी, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
Break Ke Baad (PIc: santabanta)
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म एक ड्रामा फिल्म थी. इसमें दीपिका और फरहान अख्तर मेन रोल में थे. फिल्म की कहानी एक ‘कार्तिक’ नाम के किरदार पर आधारित है. वह खुद को अपने भाई की मौत का जिम्मेदार मानता है.
फिल्म में दीपिका के ग्लैमर को डालकर हिट कराने की कोशिश की गई, लेकिन कमजोर कहानी के कारण इस फिल्म से जुड़े लोगों के साथ एक फ्लॉप फिल्म का तमगा लग गया.
Farhan Akhtar and Deepika Padukone in Karthik Calling Karthik (Pic: wearepak)
खेलें हम जी जान से
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2010 में आई थी. इस फिल्म की कहानी ‘मानिनी चेटर्जी’ की किताब ‘डू एंड डाई नामक’ पुस्तक से ली गई थी, जो क्रांतिकारी ‘सूर्यसेन’ के नेतृत्व में हुए ‘चटगांव – विद्रोह’ पर आधारित है.
अपने अभिनय से दीपिका ने इस फिल्म में जान डालने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह कोशिश बेकार ही रही. बॉक्स आफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से पिट गयी.
माना जाता है कि इसका इतना बुरा हाल हुआ कि यह अपनी लागत का 15 फीसदी हिस्सा भी नहीं निकाल सकी.
Abhishek Bachchan with Deepika (Pic: hdwalle)
लफंगे परिंदे
यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो 2010 में आई थी. इसमें दीपिका नील नितिन मुकेश के साथ पर्दे पर नज़र आईं. फिल्म की कहानी को अमेरिकी फिल्म आइस कास्टल्स से प्रेरित माना गया.
इस फिल्म में दीपिका ने अंधे होने का रोल निभाया है, जिसकी खूब तारीफ हुई.
बावजूद इसके कमाई के मामले में यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और फ्लॉप रही.
Lafangey Parindey (Pic: moviegupshup)
आरक्षण
आरक्षण एक ऐसी फिल्म है, जो खासी चर्चा में रही है. यह पूरी फिल्म बड़े स्टारों से भरी पड़ी थी. इसमें दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, सैफ अली ख़ान और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया.
फिल्म की कहानी समाज में व्याप्त आरक्षण पर आधारित थी. फिल्म की कहानी और अभिनय सब एकदम सही दिशा में था. लोगों ने इसकी सराहना भी की.
किन्तु, कमाई के मामले में यह फिल्म कुछ पीछे रह गई. अंतत: इसे फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में डाल दिया गया.
Aarakshan (Pic: yetket)
देसी बॉयज
देसी बॉयस दो दोस्तों की कहानी थी. फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका और चित्रांगदा सिंह थे.
फिल्म की स्टोरी लोगों को पसंद नहीं आई. हां, इस फिल्म के गाने लोगों को जरुर पंसद आए. यही वजह है कि लोग इन्हें आज भी गुनगुनाते दिख जाते हैं.
Desi Boyz (Pic: bollywoodtadkaa)
फाइंडिंग फैनी
यह फिल्म दीपिका के करियर की बड़ी फ्लॉप मानी जाती है. असल में यह वह दौर था, जब दीपिका अपने अच्छे दौर से गुजर रहीं थी, लेकिन इस फिल्म ने उनके चमकते सितारों को गिरा दिया.
यह फिल्म 5 लोगों की कहानी पे आधारित है, जोकि, एक कॉमेडी मूवी है.
किन्तु, यह लोगों को हंसाने में नाकाम रही और फ्लॉप रही.
Finding Fanny (Pic: aajtak)
तमाशा
2015 में आई इस फिल्म में दीपिका और रणबीर की जोड़ी को लोगों ने पर्दे पर देखा. फिल्म में रणबीर एक खुशनुमा इंसान बने हैं, जो लोगों को कहानी सुना कर खुश करता है.
फिल्म के दौरान दीपिका और रणबीर एक जगह मिलते हैं, जहां दीपिका उन्हें अपना दिल दे बैठती हैं.
शायद दर्शकों को दीपिका का इस तरह अपना दिल फेंकना पसंद नहीं आया इसलिए उन्होंने फिल्म को अपना प्यार नहीं दिया.
Tamasha (Pic: pinterest)
भले ही दीपिका के नाम ऐसी कई और ढ़ेर सारी फिल्में दर्ज हों, पर उन्होंंने अपने करियर पर इन फ्लॉप फिल्म का असर कभी नहीं पड़ने दिया. हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया और आज वह टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों में निर्विवाद रूप से शामिल हैं.
शायद इसलिए लोग उनके लिये कहते हैं कि उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं!
खासकर रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. पद्मावती को लेकर उनका सुर्खियां बटोरना इस बात का बड़ा उदाहरण है.
Web Title: Deepika Padukone Flop Movies, Hindi Article
Featured Image Credit: freshwallpaper