धर्मेन्द्र को भला कौन नहीं जानता है.
बॉलीवुड में जब भी कभी रफ़ एंड टफ एक्टर की बात होती थी तो धर्मेन्द्र का नाम सबसे पहले लिया जाता था. अपनी पहली फिल्म के आने के बाद से ही वह बॉलीवुड में छाए रहे. कई दशकों तक फ़िल्मी दुनिया में वह छाए रहे. इसी दौरान उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट ‘शोले’ भी की थी.
फिल्म कोई भी हो… किरदार कोई भी हो… धर्मेन्द्र उसे निभा ही लेते थे. एक्शन हो, ड्रामा हो, कॉमेडी या फिर कुछ और… धर्मेन्द्र कभी भी कोई भी किरदार निभाने से डरते नहीं थे.
यही कारण है कि उन्होंने बहुत सी हिट फ़िल्में दी. सफलता के ऊंचाइयों पर बैठे धर्मेन्द्र को जब भी देखा जाता है तो उनके साथ उनकी सफलता ही दिखाई देती हैं. कोई भी नहीं देखता कि कितनी असफलताओं से गुजरने के बाद उन्हें वह मुकाम हासिल हुआ है.
तो चलिए फिर देर किस बात कि एक बार जानते हैं कि धर्मेन्द्र की असफलता यानी उनकी सुपरफ्लॉप फ़िल्में कौन सी हैं–
महाशक्तिशाली
धर्मेन्द्र ने कुछ ऐसी फ़िल्में की जिनका नाम शायद ही आपको याद हो. महाशक्तिशाली उन्हीं फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धर्मेन्द्र, आयशा जुल्का, अमरीश पुरी, अनुपम खेर जैसे बड़े स्टार थे.
इस फिल्म में धर्मेन्द्र एक डॉन को मार डालने की प्रतिज्ञा करते हैं जिसने उनके दोस्तों की हत्या की हुई होती है. यूँ तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी मगर दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही. बहुत से बड़े सितारों की तरह धर्मेन्द्र की भी यह फिल्म फ्लॉप रही.
Dharmendra (Pic: pinterest)
मैदान-ए-जंग
1995 में आई यह फिल्म एक एक्शन फिल्म थी. यह फिल्म धर्मेन्द्र के साथ कई लोगों के अनलकी रही थी. फिल्म में धर्मेन्द्र, अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, जयाप्रदा, गुलशन ग्रोवर, अमरीश पुरी, मुकेश खन्ना, शक्ति कपूर, कादर ख़ान जैसे बड़े सितारे थे.
फिल्म की कहानी एक गांव की है जिसमें गांवों के कुछ जमींदार गरीब गाँव वालों पर अपनी हुकूमत चलाते हैं. कोई उनके खिलाफ आवाज उठने की हिम्मत नहीं करता.
फिल्म में धर्मेन्द्र गाँव वालों को जमींदारों की कैद से छुडवाने का काम करते हैं. यह एक मल्टी स्टारर बॉलीवुड मसाला फिल्म थी. इसमें वह सब था जो एक हिट बॉलीवुड फिल्म में होता है मगर फिर भी यह सिनेमा हॉल में आते ही पिट गई.
Maidan-E-Jung 1995 (Pic: tamercom)
आतंक
धर्मेन्द्र के करियर के शुरुआती दिन इतने अच्छे नहीं थे. उनके करियर के शुरुआती समय में वह एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दे रहे थे. इसी बीच साल 1966 में उनकी फिल्म आंतक आई.
यह एक एक्शन फिल्म थी और इसमें उनके साथ हेमा मालिनी भी थीं. कहते हैं कि इस फिल्म से धर्मेन्द्र को काफी उम्मीदें थीं.
इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म जॉज़ से प्रेरित होकर बनाई गई थी जिसमें धर्मेन्द्र एक गोताखोर के किरदार में हैं. फिल्म लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई. इसलिए यह फिल्म कब आई और कब चली गई… कुछ पता ही नहीं चला.
Dharmendra And Hema Malini (Pic: oldindianphotos)
धर्म कर्म
इस फिल्म में धर्मेन्द्र एक फौजी के किरदार में होते हैं. वह देश से दुश्मनों की दहशत मिटाने के लिए कुछ खास सैनिकों की एक छोटी फ़ौज बनाते हैं. इसके बाद उनकी वह फ़ौज दुश्मनों का खात्मा करती है व उनसे बदला लेती है.
यह एक्शन फिल्म जब सिनेमा हॉल में आई तो कुछ ज्यादा अच्छा काम नहीं कर पाई. कमाई के मामले में भी इसने कुछ ख़ास कमाल नहीं किया. इतना ही नहीं फौजी के रूप में धर्मेन्द्र किसी को खास पसंद भी नहीं आए.
Dharma Karma 1997 (Pic: cinestaan)
मेरी जंग का एलान
साल 2000 में आई फिल्म मेरी जंग का एलान एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी. फिल्म की कहानी एक दुर्गा नाम की महिला पर आधारित है जो बहुत गरीब है. वह अपने भाई के साथ एक गांव में रहती है. फिल्म में धर्मेन्द्र दुर्गा के भाई होते हैं.
उस गाँव में एक गदर नाम का डाकू होता है. एक दिन वह आपसी रंजिश के चलते धर्मेन्द्र की बहन का बलात्कार कर देता है. इसके बाद धर्मेन्द्र डाकू ग़दर के पीछे पड़ जाते हैं अपनी बहन का बदला लेने के लिए.
फिल्म की कहानी को रिवेंज ड्रामा ट्विस्ट डाल के थोड़ा बहुत मजेदार बनाने की कोशिश की गई मगर ऐसा हुआ नहीं. सिनेमाघर के पर्दों पर लगते ही यह फिल्म कब उतर गई किसी को पता नहीं चला. इसके साथ ही यह धर्मेन्द्र की एक और फ्लॉप बन गई.
Dharmendra Flop Movies (Pic: thevisualized)
जॉनी गद्दार
साल 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार में धर्मेन्द्र, नील नितिन मुकेश, रिमी सेन जैसे कलाकार साथ आए. यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म थी.
जॉनी गद्दार पाँच लोगों की कहानी है जो गैरकानूनी काम करके करोड़ों रूपए कमाते हैं. इस फिल्म में व्रिकम जिसका करिदार नील मुकेश ने निभाया है वह सब को धोखा देके पैसा अकेले हडपने की कोशिश करता है.
अपने इस काम के लिए वह सबको मारने की कोशिश करता है. वह धर्मेन्द्र को भी मारने की कोशिश करता है. इस फिल्म को 80 के दशक जैसे बनाया गया है.
यह थ्रिलर फिल्म थी मगर इसके बाद भी दर्शकों को बांध के नहीं रख सकी. आखिर में यह एक फ्लॉप रही.
Dharmendra Flop Movies (Pic: funkmovies)
यमला पगला दीवाना-2
‘यमला पगला दीवाना-1’ में धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल तीनों को एक साथ कॉमेडी करते देख लोग बहुत गुदगुदाए थे. पिता और बेटों की जोड़ी को पहले पार्ट में लोगों ने खूब सराहा, लेकिन ऐसा दूसरे पार्ट में नहीं हो पाया.
सनी को लगा था कि दूसरा पार्ट भी हिट हो जाएगा, इसलिए उन्होंने अपने खुद के बैनर तले ‘यमला पगला दीवाना-2’ बना डाला.
इस बार भी पिता और बेटों की जोड़ी कॉमेडी का तड़का लगाती दिखाई दी. हालांकि इस बार सिर्फ उनकी जोड़ी ही हिट हुई फिल्म नहीं. फिल्म की कहानी में बिलकुल भी दम नहीं था इसलिए यह सिनेमा हॉल में नहीं चल पाई. बड़े नामों के कारण इसने थोड़ा बहुत तो पैसा कमा लिया, लेकिन इतना भी नहीं कमाया कि इसे हिट की श्रेणी में डाला जा सके.
Yamla Pagla Deewana 2 (Pic: spotlightxoxo)
सेकंड हैंड हस्बैंड
यह फिल्म 2015 में आई थी. इस फिल्म में धर्मेन्द्र पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ अदाकारी करते हुए नजर आए. फिल्म में धर्मेन्द्र के अलावा और कोई भी बड़ा फ़िल्मी सितारा नहीं था. सारे के सारे नए कलाकार थे. फिल्म में क़ॉमेडी और एक्शन का का मेल करवाने की कोशिश की गई.
इस फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी उतनी यह कामयाब नहीं रही. तलाक जैसे मुद्दे को एक कॉमेड़ी के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी पर फिल्म की कहानी लोगों के दिल को नहीं छू पाई.
गिप्पी और धर्मेन्द्र के होने की वजह से ही फिल्म थोड़ी बहुत चल पाई वरना इसका पूरी तरह से डूबना निश्चित था.
Dharmendra Flop Movies (Pic: hamaraphotos)
यह थीं कुछ ऐसी फिल्मों जो धर्मेन्द्र के जीवन में फ्लॉप रही थी. अपने बॉलीवुड करियर में धर्मेन्द्र ने कई सारी फ्लॉप फिल्मों का सामना किया मगर इससे वह कभी भी निराश नहीं हुए. अपनी फ्लॉप का जवाब उन्होंने हमेशा एक हिट फिल्म देकर किया. यही वजह है कि आज धर्मेन्द्र एक सर्वकालीन मेगा स्टार के रूप में प्रसिद्ध हैं.
Web Title: Dharmendra Flop Movies, Hindi Article
Featured image credit: deccanchronicle/pinterest/huffingtonpost