शाहरुख़ खान का घर मन्नत खूब चर्चा में रहा है!
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अंदर से वह कैसा है? उसे देख कर लोग शायद यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों में शुमार शाहरुख़ खान किस तरह के आलीशान घर में रहते हैं.
अगर आप भी मन्नत के बारे में जानना चाहते हैं तो दिक्कत मत लीजिए. आज हम आपको बताएँगे कि आखिर मन्नत शाहरुख़ के लिए इतना खास क्यों है.
तो चलिए जानते हैं मन्नत के बारे में–
शाहरुख ने नहीं एक पारसी फैमिली ने बनाया है मन्नत!
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का घर मन्नत मुंबई के बांद्रा इलाके के बैंडस्टैंड में समुद्र किनारे स्थित है. इसकी बाल्कनी से मीलों दूर तक फैले समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसे शाहरुख ने नहीं बल्कि एक पारसी फैमिली ने बनाया था.
ये एक गुजराती पारसी फैमिली का पुश्तैनी घर था जिसके मालिक का नाम कीकू गांधी था. उस वक्त इसे ‘विल्ला वियना’ के नाम से जाना जाता था. कीकू गांधी का कोई वारिस नहीं था इसलिए उन्होंने ये घर अपनी बहन गुलबानो के बेटे नरीमन के नाम कर दिया था. उस जमाने में भी इस आलिशान विला में टेनिस कोर्ट और सर्वेंट क्वार्टर थे, जिसकी वजह से ये काफी फेमस था.
कीकू गांधी के वारिस नरीमन शाहरुख के पड़ोसी थे. नरीमन के बेटे आयरिश और शाहरुख के बेटे आर्यन बहुत ही अच्छे दोस्त थे. शाहरुख खान ने जब पहली बार इस घर को देखा तो इसकी खूबसूरती उन्हें भा गई और किंग खान ने इसे खरीदने का मन बना लिया. उनके लिए यह बिलकुल परफेक्ट था.
वह हमेशा से एक ऐसा ही घर चाहते थे!
साल 1995 में बहुत ही कड़ी मशक्कत के बाद शाहरुख नरीमन को ये घर बेचने के लिए मनाने में कामयाब हो गए. इसके बाद शाहरुख ने मन्नत को करीब 15 करोड़ रुपये में खरीद लिया. कहते हैं कि आज इस बंगले की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है.
Facts About Shah Rukh Khans House Mannat (Pic: junk-delirious)
…इसलिए रखा बंगले का नाम ‘मन्नत’
माना जाता है कि नए घर के साथ एक नई जिंदगी शुरू होती है. कई चीजें बदलती हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख़ के साथ भी हुआ. उन्होंने जैसे ही इस बंगले को खरीदा उनकी जिंदगी बदलने लगी. कहते हैं कि यहाँ आने के बाद शाहरुख़ ने जो भी चाहा उन्हें मिलने लगा था.
उनका करियर परवान चढ़ने लगा था. उनके लिए फिल्मों की लाइन लग गई थी. उनकी छोटी से छोटी ख्वाहिश पूरी होने लगी थी.
शुरुआत में तो शाहरुख़ इसे घर का नाम जन्नत रखना चाहते थे. यह घर उनके लिए किसी जन्नत जैसा ही था, इसलिए उन्होंने यह नाम सोचा था. हालांकि यहाँ आने के बाद उनकी सारी मन्नतें पूरी हो गयीं, इसलिए उन्होंने इसका नाम मन्नत रख दिया.
Facts About Shah Rukh Khans House Mannat (Pic: youtube)
वास्तुकला का बेहतर नमूना है मन्नत
करीब 26,000 स्क्वायर फीट में फैला इटेलियन वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है मन्नत!
इसका इंटीरियर नायाब है जिसे पूरी दुनिया से लाई गई आर्ट पिसेज से सजाया गया है. यह एक 6 माले की बिल्डिंग है जहां करीब 250 लोग एक साथ रह सकते हैं.
शाहरुख ने अपने इस घर को बहुत ही कीमती चीजों से सजाया हुआ है. यहाँ पर फर्नीचर से लेकर फ्लोर तक सब बढ़िया क्वालिटी के लगे हैं. घर के अंदर बहुत सी पेंटिंग्स भी हैं. कहते हैं कि यह सभी पेंटिंग्स दुनिया के बड़े और प्रसिद्ध पेंटरों की हैं. इनमें से कुछ तो मशहूर पेंटर एम.एफ हुसैन की भी पेंटिंग हैं.
इतना ही नहीं इस घर के अंदर ही प्लेरूम, स्विमिंग पूल, जिम, लाइब्रेरी आदि जैसी कई जगहें हैं.
मतलब एक बार जो इसमें आ गया उसे बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
खास बात ये है कि इसे शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने खुद ही इंटीरियर किया है. ऐसा हो भी क्यों ना वह एक प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर जो हैं. यूँ तो इंटीरियर डिजाइनिंग उनका पेशा है मगर मन्नत को उन्होंने अपने पूरे दिल से डिज़ाइन किया. यहाँ की छोटी-छोटी चीज पर उन्होंने ध्यान दिया. अपने इस घर को बनाने में उन्होंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी.
इसी इमारत में एक दूसरा विंग भी है जिसे मेहमानों और डायरेक्टर्स से मिलने के लिए रखा गया है. स्टूडियो और ऑफिस की एक सीरिज है जहां वह अपनी हर फिल्म की स्टोरी सुनते हैं.
यहीं एक किचन है जिसमें दुनिया भर की लजीज डिशेज बनती हैं. खास बात ये है कि यहां उन्होंने एक बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस कोर्ट और एक लैविश पूल भी बना रखा है. तभी तो मन्नत इंडिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है.
Drawing Room of Shahrukh Khan Home (Pic: celebritytonic)
‘फैन’ में दिखी थी पर्दे पर पहली झलक
हर कोई शाहरुख के घर के अंदर की तस्वीरें देखना चाहता था मगर उन्हें वह नसीब ही नहीं होती हैं. सालों से लोग मन्नत के अंदर के हिस्से का दीदार करना चाहते हैं. खान परिवार की सोशल मीडिया पर डलती तस्वीरों में कभी-कभी मन्नत की झलक दिख जाया करती थी.
जब शाहरुख़ की फिल्म फैन आई तो मन्नत को देखने की चाहत रखने वाले हर व्यक्ति की आस पूरी हो गई. उस फिल्म में शाहरुख़ ने असल में मन्नत के अंदर शूटिंग की थी. उसमें पूरी तरह से मन्नत को देखने का मौका तो नहीं मिला मगर उसकी काफी झलक मिली.
Facts About Shah Rukh Khans House Mannat (Pic: blogtobollywood)
पाकिस्तान में है शाहरुख खान का पुश्तैनी घर
वैसे तो शाहरुख खान दिल्ली के रहने वाले हैं और यहीं उनकी परवरिश और तालीम हुई. उनका घर दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में था. इसके बाद वह एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई पहुंच गए और वहीं बस गए.
हालांकि शाहरुख़ का असल घर दिल्ली में भी नहीं है. उनका पुश्तैनी घर तो पाकिस्तान में स्थित है. जी हां, उनके पिता ताज मोहम्मद पाकिस्तान के पेशावर के रहने वाले थे. उनका पुश्तैनी घर शाह वाली कतल इलाके की एक पतली सी गली में है.
Facts About Shah Rukh Khans House Mannat (Pic: blogtobollywood)
यह पेशावर के फेमस किस्सा ख्वानी बाजार के पीछे बसा हुआ है. बताते हैं कि शाहरुख़ को कभी भी अपने इस घर में जाने का मौका नहीं मिल पाया.
आप के सपनों के घर से कितना मिलता-जुलता है किंग खान का यह घर, कमेन्ट-बॉक्स में अवश्य बताएं!
Web Title: Facts About Shah Rukh Khans House Mannat , Hindi Article
Featured Image Credit: quora/ijustlovemovies