प्राचीन काल की बात करें, तो मुनियों और योद्धाओं ने दाढ़ी को रखा मगर धीरे धीरे चाहे कोई बूढ़ा हो या नौजवान दाढ़ी को रखना उन्होंने बंद कर दिया. माना जाता है कि तब लोग क्लीन शेव रहना पसंद करते थे. वहीँ अगर कोई नौजवान दाढ़ी रख भी लेता, तो उसके घर वालों से लेकर गर्लफ्रेंड तक उसे क्लीन शेव होने के लिए कहती है. इतना ही नहीं कई लोगों को तो घर पर डांट भी खानी पड़ती थी.
मगर वो कहते हैं न कि वक़्त के साथ फैशन में बदलाव हुए हैं. हर पुराना फैशन ट्रेंड दोबारा से नया फैशन बन ही जाता है. ठीक उसी तरह आज कई सारे नौजवान पुराने फैशन को नया फैशन बनाते हुए दाढ़ी रखते हुए नज़र आ ही जाते हैं. कॉलेज के नौजवान हो या फिर ऑफिस जाते व्यस्क. आज हर किसी को दाढ़ी बढ़ाने का चस्का लगा हुआ है.
यूँ तो दाढ़ी बढ़ाना आज एक फैशन माना जाता है मगर क्या आप जानते हैं कि इसके आपको फायदे भी बहुत कुछ हैं? दाढ़ी न सिर्फ आज के समय में आपको कूल दिखने में मदद करेगी बल्कि उससे आप कितनी ही बुराइयों से भी बच सकते हैं. तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर कैसे दाढ़ी रखती है आपका ख्याल–
सूर्य की किरणें 'दाढ़ी' के आगे हैं बेअसर...
दाढ़ी रखने से आप फैशन ट्रेंड में रहने के साथ ही कई सारे फायदे भी हासिल कर सकते हैं. उन्हीं फायदों में से एक यह है कि अगर आप अपने चेहरे पर दाढ़ी रखते हैं, तो यह आपके चेहरे को अल्ट्रा वायलेट किरणों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाती है. साथ ही आपकी त्वचा को तेज धूप से जलने से भी बचाती है.
कई सारी रिसर्चों के बाद ऐसा माना जाता है कि, जो लोग अपने चेहरे पर दाढ़ी रखते हैं. वे लगभग 90 परसेंट तक अल्ट्रा वायलेट किरणों से महफूज़ रहते हैं. इससे त्वचा का कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है. इसके साथ ही जब सूर्य की किरणें आप के चेहरे पर कम असर करेगी तब आपकी त्वचा पर झुर्रियों का भी असर कम होगा और आप लंबे समय तक जवान दिखेंगे.
दाढ़ी रखने के बाद सूर्य की किरणें सीधे हमारी त्वचा पर नहीं लग पाती इसलिए हम उनसे बच पाते हैं. वहीँ बुढ़ापे में आपके दाढ़ी रखने की वजह से बढ़ती उम्र के कारण पड़ने वाले निशान व झुर्रियां भी नहीं दिखेंगी. इससे यह साबित होता है कि पुरूषों का दाढ़ी रखना सेहत के साथ साथ स्मार्ट दिखने के लिहाज से भी फायदेमंद है.
स्किन इन्फेक्शन से करता है बचाव!
एक तरफ दाढ़ी को लगातार ट्रिम कराते रहने से आप हैंडसम तो लगेंगे ही. इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि दाढ़ी अस्थमा जैसी बीमारी को दूर करने में भी फायदेमंद साबित हो सकती है.
रिसर्चों की मानें, तो दाढ़ी आपके चेहरे पर पड़ने वाली धूल और प्रदूषण से आपको बचाती है. इतना ही नहीं इसकी वजह से आप कई तरह की एलर्जी से भी खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. दाढ़ी के बाल एक तरह से फ़िल्टर का काम करते हैं, जो धूल जैसी चीजों को त्वचा पर पहुंचने से रोकता है.
दाढ़ी चेहरे पर होने वाले कई सारे बैक्टीरियल संक्रमण से बचाती है. विशेषज्ञों की मानें, तो दाढ़ी आपकी त्वचा को मुहांसे और दाग जैसी समस्याओं से भी बचाता है.
ऐसा कहा जाता है कि क्लीन शेव होने पर मिथाइसिलिन रेसिसटेंस स्टॉफ एनारस (एक प्रकार का स्किन इन्फेक्शन) के होने का खतरा 3 गुना तक बढ़ जाता है. इसी के साथ ही शेविंग के दौरान कभी कभी हमारी स्किन कट जाती है, जिससे घाव के साथ इन्फेक्शन होने का भी खतरा रहता है. वहीँ अगर हम दाढ़ी रखते हैं, तो हम इन जैसी कई घातक समस्याओं से बच सकते हैं.
कई पुरुषों के चेहरे पर दाग धब्बे के निशान होते हैं. वह नहीं चाहते हैं कि उसे कोई देखें. ऐसे में दाढ़ी के जरिये वह धाग धब्बों को छिपाया जा सकता है.
ड्राई स्किन की परेशानी दाढ़ी कभी नहीं आने देती...
कई सारी महिलाओं की तरह ही पुरूषों को भी ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होती हैं. उनके चेहरे पर नमी टिक ही नहीं पाती है. महिलाओं के लिए ड्राई स्किन ख़त्म करने के कई प्रोडक्ट्स हैं मगर पुरुषों के पास है नेचुरल प्रोडक्ट, उनकी दाढ़ी! जी हाँ पुरुषों की दाढ़ी उनके कई पैसे भी बचा सकती है. ड्राई स्किन दूर करने के प्रोडक्ट खरीदने से अच्छा वह अपनी दाढ़ी को बढ़ाकर इससे निजात पा सकते हैं.
अक्सर लोग अपने चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए क्रीम और तेल जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसके बावजूद सूर्य की गर्मी और हवा के कारण उनका चेहरा जल्द ही रूखा हो जाता है, लेकिन आप दाढ़ी रखते हैं तो दाढ़ी के बाल इन क्रीमों को ज्यादा देर तक आपके चेहरे पर रोके रखते हैं. इतना ही नहीं यह चेहरे की खाल की नेचुरल नमी को भी बरकरार रख पाती हैं.
कांफिडेंस भी बढ़ाती है आपकी दाढ़ी!
दाढ़ी रखना जहाँ आपकी स्किन को एलर्जी और यूवी किरणों से बचाता है. वहीँ दूसरी ओर यह आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर भी बेहतर महसूस करने में मदद करता है. माना जाता है कि दाढ़ी रखने से आप ज्यादा कॉंफिडेंट महसूस करते हैं. कई शोध में पाया गया है कि दाढ़ी के कारण व्यक्ति ज्यादा आकर्षक लगता है और इससे उनके कांफिडेंस बूस्ट होता है.
इसके साथ ही ब्रिटेन के नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय द्वारा किये गए अध्ययन में यह पाया गया कि महिलाओं को दाढ़ी वाले परुष ज्यादा पसंद आते हैं. इसी के साथ महिलाओं ने कहा कि वो ऐसे परुषों को बेहतर रोमांटिक साझेदार मानती हैं. माना जाता है कि दाढ़ी के साथ पुरुष ज्यादा मैच्योर लगते हैं. लोगों को उनपर ज्यादा विश्वास होता है.
इन सभी रिकार्डों पर नज़र डालें, तो ये साबित होता है कि दाढ़ी आपके स्किन को फायदे पहुँचाने के साथ ही आप के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है.
तो देखा आपने की दाढ़ी रखने से आपकी स्किन को फायदे मिलेंगे और आज के समय में दाढ़ी रखना फैशन ट्रेंड बना हुआ है. इससे आप परिपक्व भी दिखते हैं. लिहाज़ा आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. मगर इस बात का ध्यान रहे कि आप अपनी दाढ़ी समय समय पर ट्रिम कराते रहें और उसकी साफ सफाई के लिए शैपू का प्रयोग करें. तो कैसे लगे आपको दाढ़ी बढ़ाने के यह फायदे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Health Benefits Of Growing Beard, Hindi Article
Feature Image Credit: guysworld