भारत विश्व भर में सबसे ज्यादा फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड ने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. भले ही वह कान फिल्म फेस्टिवल हो या फिर ऑस्कर अवार्ड फंक्शन. हर जगह बॉलीवुड की हस्तियों को पहचाना जाता है.
जिस तरह भारत में क्रिकेट खिलाडियों को पूजा जाता है, वही दर्जा फ़िल्मी सितारों को भी दिया जाता है. दर्शकों के बीच ख़ासा मशहूर होने के कारण ही ये फ़िल्मी सितारे इतनी कमाई कर पाते हैं.
आप सोच रहे होंगे कैसे? तो आप ये तो जानते ही होंगे कि एक फिल्म कितना कमा रही है. ये इस पर निर्भर करता है कि कितने दर्शकों ने उस फिल्म को देखा. इस तरह से देखा जाए, तो अगर कोई अभिनेता ज्यादा कमा रहा है तो इसका मतलब लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं.
तो आइये ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं, जो सबसे ज्यादा कमाती हैं और लिहाज़ा जिन्हें आपने सबसे ज्यादा पसंद किया है–
दीपिका पादुकोण
‘पीकू’ हो या फिर 'बाजीराव मस्तानी', दीपिका पादुकोण के हर किरदार ने दर्शकों को उनके अभिनय का और दीवाना बना दिया है. उनके चाहने वालों ने उन्हें इतना पसंद किया कि उन्हें 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में सबसे ऊपर पंहुचा दिया. दीपिका इस समय सभी अभिनत्रियों में सबसे आगे हैं.
32 वर्षीय दीपिका को बॉलीवुड में करीब 10 साल हो चुके हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने अपनी मुस्कुराहट और अभिनय से नंबर एक का मुकाम हासिल कर लिया. माना जाता है कि हर फिल्म में दीपिका को करीब 14 से 16 करोड़ की राशी मिलती है.
जिस तेज़ी से दीपिका फ़िल्में बना रही हैं, आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि वो कितना कमा रही होंगी. चर्चा में रही दीपिका और रणवीर सिंह की जोड़ी भी दीपिका की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण रही है. दर्शक सितारों से जुड़ी इन चटपटी खबरों को काफी पसंद करते हैं.
कंगना रनौत
एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी रह चुकी कंगना ने बाकी सभी अभिनेत्रियों को पिछड़ कर नंबर 2 पर अपनी जगह बनायी. आपने दूसरी अभिनेत्रियों की तुलना में इन्हें कम ही फिल्में करते हुए देखा होगा, लेकिन इनके बोल्ड किरदारों ने इन्हें बॉलीवुड की क्वीन बना दिया.
फिल्म जगत में कदम रखने से पहले भी कंगना थिएटर में काफी सक्रिय रहीं. अपने इसी अभिनय के कारण वो शुरुआती दौर में ही ‘फैशन’ फिल्म में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया.
‘फैशन’ के बाद ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके चलते बॉलीवुड के निर्देशकों के बीच कंगना काफी डिमांड में रहने लगी हैं. सूचना की माने, तो कंगना अब हर फिल्म के लिए 11 से 12 करोड़ चार्ज करती हैं.
कंगना ऋतिक रोशन को लेकर चर्चा में रहीं और इसका सीधा असर उनकी फिल्मों की कमाई पर देखा गया. इस चर्चा के कारण आज उनकी डिमांड पहले से कहीं ज्यादा हो गई है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड ही नहीं बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक विश्व सुंदरी का खिताब जीत कर प्रियंका ने अपने नाम का डंका पूरे विश्व में गुन्ज्मान रखा. इन्हें बॉलीवुड की सबसे वर्सटाइल अभिनेत्री माना जाता है.
इनकी सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फोर्ब्स पत्रिका ने इन्हें विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं में गिना है. इतना ही नहीं, टाइम पत्रिका ने इन्हें विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में भी गिना है. इनकी ऑफ स्क्रीन ज़िन्दगी और उदारता के चर्चे, दर्शकों को इनसे जोड़े रखते हैं.
हॉलीवुड में इनकी कामयाबी ने इन्हें भारतीय निर्देशकों के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया है. इसलिए वो इन्हें एक फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं.
कुछ वर्षों से लोग इन्हें इनके फिल्म चयन के लिए भी पसंद करने लगे हैं. कभी बॉलीवुड से अपना सफ़र शुरू करने वाली प्रियंका आज हॉलीवुड फिल्म्स और टीवी शोज का एक जाना माना सितारा बना चुकी हैं.
करीना कपूर
‘जब वी मेट’ में ट्रेन के पीछे भागती हुई करीना कब बॉलीवुड की ‘हीरोइन’ बन गयी और कब वो दर्शकों को लुभाने लगी, ये बताना ज़रा मुश्किल है.
पटौदी के नवाब सैफ अली खान के साथ इनकी शादी ने भी इन्हें खूब चर्चा में रखा. शादी के बाद इनकी पहली फिल्म ‘तलाश’ को काफी दर्शक देखने पहुंचे और फिल्म को हिट बना दिया. बॉलीवुड में ‘बेबो’ के नाम से मशहूर करीना, शादी के बाद भी बॉलीवुड में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहीं.
‘चमेली’ और ‘देव’ जैसी फिल्मों में इनके चुनौतीपूर्ण किरदारों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. दर्शको में इनकी लोकप्रियता को देखकर ही निर्देशक इन्हें एक फिल्म के लिए करीब 8 से 9 करोड़ देने के लिए तैयार हैं.
कैटरीना कैफ
लंदन के एक फैशन शो से बॉलीवुड तक का सफ़र कैटरीना कैफ के लिए बेहद रोचक रहा. हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ न होने के बावजूद भी इन्होंने अपने लिए बॉलीवुड में एक अलग जगह बना ली और सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हो गयी.
इनकी एक्टिंग को नापसंद करने वाले लोग भी अब इनके डांस और एक्शन रोल की तारीफ करते नहीं थकते. कैटरीना उन कुछ अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने का मौका मिला. निसंदेह ही यह उनके लिए एक कामयाबी है, जिसके लिए उन्हें अब अच्छी खासी रकम अदा की जाती है.
हालांकि इनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और इनकी कमाई में गिरावट देखी गयी. अब ये हर फिल्म से 6 से 7 करोड़ ही कमाती हैं.
बॉलीवुड में जहां आये दिन अभिनेत्रियाँ लोगों की पसंद की तरह बदलती हैं, वहीँ इन अभिनेत्रियों ने अपनी जगह बरक़रार रखी. पहले फिल्मों के नाम से जानी जाने वाली ये अभिनेत्रियां आज इस मुकाम तक पहुँच चुकी हैं कि अब फिल्में इनके उनमें रहने से जानी जाती हैं.
तो इनमें से आपको कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है, कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.
Web Title: Highest Grossing Actresses of Bollywood, Hindi Article
Feature Image Credit: huffingtonpost/celebzz/hdwallpapersz