पामेला एंडरसन का नाम जब भी लिया जाता है तो एक सुंदर और बोल्ड लड़की का चेहरा सामने आ जाता है. सालों से पामेला अपने हॉट लुक के लिए चर्चा में रही हैं. एक समय था जब उन्हें लोगों ने ‘सेक्स सिंबल’ तक कह दिया था.
एक वक़्त ऐसा भी आया जब हर कोई उनके खिलाफ हो गया. अपने पूरे जीवन में पामेला ने बहुत सी चीजें देखी हैं, तो चलिए कंट्रोवर्सी में रहने वाली पामेला की जिंदगी के बारे में थोड़ा करीब से जानते हैं–
1 जुलाई 1967 को जन्मी थी ब्यूटी क्वीन पामेला. बचपन में थी बहुत ही चुलबुली (Pic: pinterest)
बचपन से ही उन्हें फिटनेस का बहुत शौक था. इसलिए स्कूल से निकलते ही बनीं फिटनेस ट्रेनर (Pic: celebzz)
पामेला काफी खूबसूरत तो थीं लेकिन कभी भी उन्होंने मॉडल बनने की नहीं सोची थी (Pic: pinterest)
एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम स्क्रीन पर दिखाई दिया उनका चेहरा. उस वक़्त उन्होंने एक ब्रांड की टीशर्ट पहनी थी जो उनकी शक्ल दिखाने के बाद से हिट हो गई (Pic: octopusmagnificens)
स्टेडियम में शक्ल दिखाई देने के बाद से ही पामेला को बड़े ब्रांड के विज्ञापन मिलने लगे (Pic: pinterest)
अपनी लोकप्रियता देख उन्होंने मॉडलिंग को ही अपना करियर बनाने की ठान ली. जिसके लिए वह लॉस एंजेलिस जाकर रहने लगीं (Pic: galoremag)
शुरुआत से ही पामेला काफी बोल्ड थीं. उनकी इसी खासियत को देखते हुए प्लेबॉय वाले भी उनके पास ऑफर लेकर आए (Pic: filminfovr)
1989 में पामेला मशहूर मैगज़ीन प्लेबॉय के कवर फोटो पर आ गई. इतने कम समय में यह उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हुई (Pic: noahfairbanks)
1992 में उन्होंने मॉडलिंग से दूरी बनाई और टीवी की ओर रुख किया. इस दौरान उन्हें चर्चित टीवी शो ‘बेवाच’ का हिस्सा बनने का मौका मिला (Pic: fansshare)
बेवाच से मिली सफलता के चलते उन्हें जल्द ही फिल्म ‘रॉ जस्टिस’ मिल गई जिसमें उनके एडल्ट सीन्स को काफी सराहा गया (Pic: pinterest)
1996 में उन्होंने एक और फिल्म की ‘बार्ब वायर’… जो एक फ्लॉप रही और पामेला को निराशा का सामना करना पड़ा (Pic: gettothe…)
निराशा बहुत थी लेकिन वह फिर से प्लेबॉय के कवर पर आईं और सबके दिलों पर छा गई (Pic: gotceleb)
वक़्त के साथ पामेला की बोल्डनेस बढ़ती जा रही थी. अपने गिरते हुए करियर को संभालने के लिए उन्होंने 2004 के प्लेबॉय एडिशन के लिए ‘निर्वस्त्र’ फोटो खिंचवाई (Pic: wallpaperswide)
हर कोई पामेला के हुस्न को देख कर हैरान हो गया. देखते ही देखते उनके लाखों और फैन्स बन गए (Pic: abcnews)
प्लेबॉय के संग उस एक फोटो के बाद पामेला दुनिया के लिए एक सेक्स सिंबल बन गयीं. उन्होंने उसके बाद कई और मैगजीन्स के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया (Pic: pinterest)
लेखन में भी पामेला ने अपना हाथ आजमाया. उन्होंने दो किताबें लिखी ‘स्टार’ और उसका सीक्वल ‘स्टार स्ट्रक’. हालाँकि, उनकी यह किताबें कुछ ज्यादा खास नहीं रही (Pic: cosas)
पामेला का एक शो भी आया था ‘पाम: गर्ल ऑन द लूज’ जिसमें उन्होंने अपनी एक स्टार की जगमगाती जिंदगी नहीं बल्कि इंडस्ट्री की अँधेरी गलियों के बारे में बताया. इसके लिए भी आलोचकों ने उन्हें खूब ताने दिए (Pic: famousfix)
पामेला सिर्फ विदेशों तक ही प्रसिद्ध नहीं हैं. भारत में भी उनके बहुत सारे फैन्स हैं. 2010 में जब वह टीवी शो बिग बॉस में 3 दिन के लिए आईं तो, शो की गिरती टीआरपी अपने आप ऊपर उठ गई (Pic: sareeprincess)
अपनी एक्टर मॉडल की जिंदगी से हट कर पामेला जानवरों के बचाव के लिए भी काम करती हैं. चिकन फ़ास्ट फ़ूड ब्रांड KFC के खिलाफ भी पामेला अभियान चला चुकी हैं (Pic: thestar)
तो यह थी पामेला एंडरसन की कहानी. पामेला की जिंदगी में काफी हलचल रही है. वह स्थिर तौर पर बहुत कम ही चली हैं. खैर, आप ‘सेक्स सिंबल’ पामेला के बारे में क्या सोचते हैं यह जरूर बताएं!
Web Title: How Pamela Anderson Become A Sex Symbol, Photo Story
Featured Image Credit: thefappening/tgcom24/pinterest