इस फैशनेबल जमाने में सिर्फ लड़कियों का ही नहीं, बल्कि लड़कों का भी स्टाइलिश दिखना बहुत ही जरूरी हो गया है. कॉलेज या फिर ऑफिस जाना हो, मूवी डेट पर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ रेगुलर हैंगआउट के लिए जा रहें हों… आपको ट्रेंडी कैजुअल लुक की दरकार होती ही है, ताकि आप कूल दिख सकें!
इसके लिए आपके आउटफिट के साथ ही चेहरे को भी आकर्षक दिखना चाहिए. अधिकतर लोग चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए क्लीन शेव का सहारा लेते हैं, लेकिन चेहरे को अट्रैक्टिव लुक आप दाढ़ी से भी दे सकते हैं.
आजकल बियर्ड का ट्रेंड युवाओं को काफी भा रहा है. बहुत से सेलेब्रिटी भी इस बियर्ड लुक से लाइम लाइट पाने में कामयाब हुए हैं. फिर चाहे बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हो या फिर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, हर कोई बियर्ड लुक में दिखाई दे रहा है. जब यह सब बियर्ड रख सकते हैं तो आप क्यों नहीं?
तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप भी कैसे दाढ़ी में डैशिंग और कूल लग सकते हैं–
दाढ़ी का साथ है ‘पुराना’
मानव इतिहास के प्रारंभ से ही दाढ़ी उसके साथ रही है. प्रारंभिक मनुष्य दाढ़ी को सर्दियों और धूल-मिट्टी से बचने के लिए बढ़ाता था, लेकिन आज के दौर में दाढ़ी रखना फैशन, स्टेटस, रॉयल्टी और मर्दानगी के तौर पर देखा जाता है.
मिस्र के राजा नकली दाढ़ी रखते थे, जो धातु की बनी होती थी. इसे एक रिबन के द्वारा सिर पर कसा जाता था. राजा और रानी दोनों ही इस तरह की नकली दाढ़ी का इस्तेमाल करते थे.
मेसोपोटामिया सभ्यता के लोग अपनी दाढ़ी का काफी ख्याल रखते थे. वह उसे हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए तरह-तरह के तेल इस्तेमाल करते थे. फारसियों ने दाढ़ी को रंगना शुरू किया. वहीं तुर्की और भारत में लंबी दाढ़ी वाले शख्स को ज्ञानी और गरिमावान माना जाता था.
यूनानी लोग दाढ़ी को अपनी शान मानते थे. अगर किसी को सजा देनी होती थी, तो ये लोग उसकी दाढ़ी काट देते थे. 345 ईसा पूर्व सिकंदर ने यूनानियों के खिलाफ यूद्ध के दौरान अपने सैनिकों को दाढ़ी न रखने का फरमान जारी किया था. कहते हैं कि उसका मानना था कि दाढ़ी वाले यूनानी उसके सैनिकों में घुल-मिल जाएंगे और उन्हें पहचानना आसान नहीं होगा.
7वीं सदी में जब ईसाई धर्म का आगमन हुआ तो पादरियों ने क्लीन शेव रहना अनिवार्य कर दिया, लेकिन प्रिंस विलियम ने एक कानून बना कर दाढ़ी रखने की अनुमति दे दी. इसके बाद से 15वीं सदी के लोगों के पास दाढ़ी, क्लीन शेव और मूंछें रखने का विकल्प आया. इसके बाद तो बियर्ड के साथ कई प्रकार के एक्सपेरिमेंट होते चले गए और नए-नए स्टाइल का आविष्कार होता गया.
Ancient People Used To Grow Beard For Various Reasons (Pic: artnaturals)
किस चेहरे पर, कैसा हो बियर्ड स्टाइल?
बियर्ड के बहुत से स्टाइल्स आजकल चलन में हैं, लेकिन हर किसी के चेहरे पर ये डैशिंग लगे ये जरूरी नहीं है. हर किसी के चेहरे की शेप अलग होती है, इसलिए सबको अलग स्टाइल के बियर्ड की जरूरत होती है. आप कौन सी बियर्ड स्टाइल में जचेंगे… इस बात कि चिंता नहीं करें! हम आपको बताएंगे, किस चेहरे पर कौन सा बियर्ड स्टाइल खिलेगा.
गोल चेहरा
गोल चेहरे पर बैलेंस्ड सर्कल और फ्रेंच बियर्ड स्टाइल काफी अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह आप अपने चेहरे को लंबा लुक देते हैं. अगर आपको इनमें से कोई स्टाइल पसंद नहीं, तो आप पर मूंछें भी खूब अच्छी लगेंगी. इसके साथ हमेशा लंबी कलमों को रखने से बचना आवश्यक है, क्योंकि ये आपके लुक को बेकार कर सकता है.
ओवल फेस
जिन लोगों के चेहरे का आकार ओवल शेप का होता है, उन पर बियर्ड का हर एक स्टाइल जमता है. इस तरह के आकार वाले चेहरे पर आप कुछ भी ट्राई कर सकते हैं. आप फुल बियर्ड रखें या उसे ब्रेक कर दें, फ्रेंच कट रखें क्या कुछ और आपके ऊपर सब जमेगा.
चौकोर चेहरा
अगर आपका चेहरा चौकोर है, तो आपको अपने चेहरे के कोनों को स्लिम करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. आपके लिए गोटी शेप की बियर्ड सही रहेगी. ये आप पर सूट करेगी. आप अपनी पसंद के हिसाब से दाढ़ी की लंबाई चुन सकते हैं. इसके अलावा आप पर चौड़ी फ्रेंच बियर्ड भी अच्छी दिखेगी.
डायमंड फेस
अगर आपके चेहरे की शेप डायमंड जैसी है, तो आप पर ओवर ऑल बियर्ड स्टाइल सूट करेगा. इस तरह के चेहरे का जबड़ा ब्रॉड और ठोड़ी नैरो होती है, इसलिए आपको हमेशा ये ख्याल रखना चाहिए कि आपकी ठोड़ी के आस-पास अपनी दाढ़ी को हाईलाइट ना करें. ऐसा करने से आपका लुक बेकार हो सकता है.
लंबा चेहरा
लंबे चेहरे वालों पर पूरी दाढ़ी अच्छी लगती है, जो ठोड़ी पर कम लंबी हो. इससे आपका चेहरा भरा हुआ लगेगा. लंबे फेस वालों को हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि, वो ऐसा बियर्ड स्टाइल चुनें जो उनके चेहरे को अधिक लंबा न दिखाए.
Choose Your Beard According To Your Face Type (Pic: businessinsider)
इन बातों का भी रखें ख्याल!
बियर्ड रखने के साथ ही कुछ बातों का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है!
हमेशा अपनी दाढ़ी की देखभाल करते रहें. उन्हें चमकीला बनाए रखने के लिए आप खास तरह के तेल और वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके साथ ही दाढ़ी को साफ रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो इसमें बैक्टीरिया पनाह ले सकते हैं. इस तरह आप इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं. जरूरी है कि आप अपनी दाढ़ी को माइल्ड शैंपू या फिर कंडीशनर से क्लीन करें. बियर्ड को धोने के बाद आप उसे कॉटन के तौलिये से पोछें.
और हां समय- समय पर हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाते रहें, क्योंकि आपकी बियर्ड के हिसाब से आपके हेयर स्टाइल का मैच होना बहुत ही मायने रखता है.
Always Groom Your Beard Time To Time (Pic: gentlemansfoundry)
उम्मीद है कि बियर्ड को लेकर आपकी सारी उलझनें दूर हो चुकी होंगी. तो फिर देर किस बात की आज से ही अपने चेहरे पर खिलने वाले बियर्ड स्टाइल को आजमाएं. वैसे भी नवंबर का महीना चल रहा है, इसे नो शेव नवंबर के नाम से भी जाना जाता है, जिसके पीछे कैंसर पीड़ितों की मदद का नेक मंसूबा छिपा है. इस तरह आप भी अपनी दाढ़ी को बढ़ा कर एक नेक मुहिम का हिस्सा बनिए.
Web Title: How To Look Cool In Beard, Hindi Article
Featured image credit: pinterest/hairstylebox/blogtobollywood