कंगना राणावत को बॉलीवुड में भला कौन नहीं जानता, वह बॉलीवुड की क्वीन मानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में ‘अस्मिता थिएटर’ ग्रुप से की थी. बॉलीवुड में कंगना राणावत की पहली फिल्म गैंगस्टर की थी, जो एक हिट फिल्म थी.
दिल्ली से मुबंई का सफर उन्होंने अपनी मेहनत बल पर पूरा किया. आज दुनिया भर के लोग कंगना राणावत की सुंदरता के दिवाने हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.
शायद आप नहीं जानते होंगे कि बॉलीवुड की इस हसीन के नाम कई फ्लॉप फिल्में भी हैं. चालिए उन फिल्मों के बारे में कुछ जाते हैं.
वो लम्हे
2006 गैंगस्टर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कंगना राणावत को अपनी पहली ही फिल्म में बड़ी कामयाबी को चुना लिया था. उनकी फिल्म हिट हुई, तो सबकी जुबान के कंगना का नाम था. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्मी ‘वो लम्हे’ आई. सभी को उम्मीद थी, ये फिल्म भी उनकी पहली फिल्मी की तरह हिट जाएगीं.
इस फिल्म में शाइनी आहूजा और कंगना राणावत मुख्य किरदार में थे. फिल्म में कंगना का नाम ‘सना अज़ीम’ होता हैं, जो एक एक्टर होती है. इस फिल्म की कहानी ‘परवीन बॉबी’ और ‘मेहश भट्ट’ के साथ उनके संबंधो पर आधारित हैं. पर इस फिल्म की कहानी दर्शक को लुभाने में कामयाब नहीं हुई और फ्लॉप हो गई.
Woh Lamhe (Pic: glamsham)
शाकालाका बूम बूम
2007 की में कंगना की फिल्म शाकालाका बूम बूम आई. यह फिल्म एक इंडियन थ्रिलर ड्रामा पर आधारित थी. जिसमें बॉबी देओल, उपेन पटेल, कंगना राणावत और सेलिना जेटली को शमिल किया गया था. इस फिल्मी की कहानी में ए.जे (बॉबी देओल) एक संगीत कालकार होता है. वह रूही (कंगाना राणावत) से प्यार करता हैं.
फिल्म की कहानी में एक और व्यक्ति आ जाता हैं. उपेन पटेल जो रूही से प्यार करता हैं. इसलिए ए.जे उपेन पटेल का करियर किसी भी तरह से नष्ट कर देना चाहता हैं. ताकि उसके प्यार के बीच और ना आ सकें. शायद लोगों को इस फिल्म की स्टोरी उलझी हुई लगी, इसलिए यह फिल्म जल्द ही पर्दे से गायब हो गई.
Shaka Laka Boom Boom (Pic: santabanta)
लाइफ़ इन अ… मेट्रो
2007 में आई फिल्म ‘लाइफ़ इन अ मेट्रो’ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी के लेखन और निर्देशक अनुराग बसु ने किया था. फिल्म में कई बड़े कालकार को शामिल किया गया जैसे शाइनी आहूजा, इरफ़ान ख़ान, कंगना राणावत, शिल्पा शेट्टी और धर्मेन्द्र.
फिल्म में एक साथ तीन कहानी चलती है. शायद इसलिए फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला.
kangana Ranaut Flops movies (Pic: hdwallpapers)
काइट्स
2010 में उनको ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के निर्माता राकेश रोशन थे. फिल्म में ऋतिक रोशन, बारबरा मोरी, कंगना राणावत, कबीर बेदी, निकोलस ब्राउन को मुख्य किरदार के तौर पर शामिल किया गया था.
काइट्स को हॉलीवुड फिल्म की तरह बनाने की कोशिश की गई थी. इसलिए फिल्म के निर्माताओं ने पानी की तरह पैसे खर्च किया था. यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर पर आधारित थी. फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी, उसके मुताबिक फिल्म कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म को भारत सहित कई अन्य देशों में भी रिलीज किया गया था. पर इसके बाद भी यह फिल्म फ्लॉप हो गई.
kangana Ranaut Flops movies (Pic: republicworld)
नो प्रौब्लम
नो प्रौब्लम फिल्म 2010 में आई थी. जिसमें कंगना को अनिल कपूर और संजय दत जैसे बड़े कालकारों के साथ काम करने को मौका मिला. नो प्रौब्लम फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, कंगना राणावत, सुष्मिता सेन, परेश रावल, संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे बड़े स्टार एक साथ नजर आए.
कंगना इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आई. फिल्म में अनिल कपूर और संजय दत्त ने दर्शकों को हंसाने की बहुत कोशिश की पर फिर भी दर्शकों को दिल नहीं जीत सके.
No Problem (Pic: bollywood-wallpapers100)
माइली ना माइली हम
2011 कंगना के लिए ठीक नहीं था. इस साल आई कंगना कई फिल्में कुछ खास नहीं कर पाई. 2011 में ही आई थी ‘माइली ना माइली हम’. यह फिल्म एक कम बजट वाली फिल्म थी. इसमें साजिद-वाजिद अपना संगीत दिया था. फिल्म में नीरू बाजवा, कंगना राणावत, सागरिका घाटगे और चिराग पासवान को लिया गया था.
देखा जाए तो फिल्म में कंगना राणावत के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं था. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का तड़का लगाने की कोशिश की गई थी. पर निर्देशक का यह तड़का दर्शकों को लुभा नहीं सका और यह फिल्म फ्लॉप हो गई.
Miley Naa Miley Hum (Pic: english-subtitles)
उंगली
2013 और 2014 कंगना के लिए अच्छा खास रहा, क्योंकि इस दो सालों में कंगना की किश 3 और क्वीन हिट साबित हुई थी. 2014 के आखिर तक उनकी फिल्म ‘उंगली‘ आई. यह फिल्म इंडियन क्राइम ड्रामा पर आधारित थी.
फिल्म की कहानी चार दोस्तों की हैं, कालीम (अंगद बेदी), गौतम (नील भूपलम), माया (कंगना राणावत) और अभय (रणदीप हुड्डा). सभी दोस्तों ने मिलकर एक उंगली नामक गिरोह को शुरू करते हैं. जो भ्रष्टाचार और भ्रष्ट लोगों को नैतिकता सिखाने का काम करते हैं.
फिल्म में संजय दत्त एक पुलिस वाले के करिदार नजर आए. फिल्म की ठीक-ठाक होने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. और कंगना का 2014 इस फ्लॉप से साथ खत्म हो गया.
Ungli (Pic: urbanasian)
आई लव न्यू
साल 2015 की शुरुआत कंगना के लिए बहुत अच्छी रही. इस साल उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद उनकी फिल्म ‘आई लव न्यू’ आई. जिसमें कंगना को इस फिल्म में सनी देओल का साथ मिला.
फिल्म में सनी देओल, कंगना राणावत, तनिष्ठा चटर्जी और प्रेम चोपड़ा को शामिल किया गया था. इस फिल्म की कहानी रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित थी. पर फिल्म की इस नई जोड़ी को लोगों का प्यार नहीं मिला. नतीजन फिल्म कब पर्दे पर आई और कब चली गई पता भी नहीं चला.
I Love NY (Pic: madaboutmoviez)
सिमरन
कंगना राणावत के लिए 2015 से 2017 बहुत अच्छा नहीं रहा. इस साल उनकी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाई. 2017 में उनकी फिल्म ‘सिमरन’ आई. जिसमें कंगना राणावत, हितेन कुमार, और किशोरी शहाणे की शामिल किया गया.
देखा जाए तो इस फिल्म में कंगना को अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं था. यह फिल्म एक इंडियन कॉमेडी ड्रामा पर आधारित थी. फिल्म की कहानी लोगों की पसंद नहीं आई और एक कंगना की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई.
Simran (Pic: moviereview11)
कंगना राणावत के अभी तक के करियर में यह थी कुछ ऐसी फिल्में जो फ्लॉप रही. कंगना ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. इसके बाद भी उन्होंने अपने करियर पर इन फ्लॉप फिल्में का कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया. उन्होंने हमेशा एक प्रभावशाली महिला होने के प्रमाण दिया हैं.
Web Title: kangana Ranaut Flops movies, Hindi Article
Featured Image Credit: baltana