यूँ तो कपूर खानदान में महिलाओं ने कम ही एक्टिंग की है, मगर जितनी भी एक्टिंग उन्होंने की दमदार की.
कपूर खानदान की महिला अभिनेत्रियों में से एक हैं करीना कपूर. बॉलीवुड में बेबो के नाम से प्रसिद्ध करीना एक लंबे समय से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं.
करीना यूँ तो बहुत हिट स्टार हैं, मगर उन्होंने भी अपने करियर में बहुत सी फ्लॉप फ़िल्में दी हैं.
तो चलिए आज जानते हैं करीना कपूर की सुपरफ्लॉप फिल्मों के बारे में.
यादें
करीना कपूर ने जब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की तो उनकी पहली दो फिल्में ठीक ठाक ही रहीं. न तो वह बहुत बड़ी हिट हुई और न ही पूरी तरह फ्लॉप. हां, करीना की एक्टिंग की उन फिल्मों में प्रशंसा जरूर हुई.
इसका फायदा उन्हें मिला और बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों का ध्यान करीना कपूर की तरफ गया. इसी क्रम में सुभाष घई ने अपनी फिल्म ‘यादें’ के लिए करीना कपूर को कास्ट किया. सुभाष घई को उमीद थी कि बॉलीबुड का ये नया चेहरा लोगों के बीच छा जाएगा.
इस फिल्म में करीना कपूर के साथ ऋतिक रोशन पर्दे पर देखे गए. फिल्म के आधार की बात की जाए तो वह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी. सबकुछ पटरी पर लग रहा था, पर शायद शायद लोगों को करीना और ऋतिक की जोड़ी और फिल्म की काहानी दोनों ही पसंद नहीं आई.
परिणाण यह रहा कि फिल्म सिनेमाघर में आते ही फ्लॉप हो गई.
Yaadein (Pic: pinterest)
अशोका
करीना कपूर की पहली फ्लॉप ‘यादें’ के बाद साल 2001 में अपनी चौथी फिल्म ‘अशोका’ आईं. इसमें उनको बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म की कहानी इतिहास के महान योद्धा अशोका पर आधारित थी.
इसमें अशोका की जिंदगी को दिखाने की पूरी कोशिश की गई. साथ ही निर्देशक ने एक्शन का पूरा तड़का भी लगाने की कोशिश की. बावजूद इसके फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस में धड़ाम हो गई.
बताते चलें कि इस फिल्म के फ्लॉप होने से शाहरुख़ ख़ान को करीब एक करोड़ रूपए का घाटा भी हुआ था.
Asoka (Pic: xossip)
मुझसे दोस्ती करोगे
2001 ख़त्म होते-होते आई करीना की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद करीना कपूर के सितारों पर चार चाँद लग गए. करीना को लगाने लगा कि अब तो बॉलीवुड में उनकी निकल पड़ी है. हर तरफ उनका नाम चल रहा था. उनकी गिनती बड़े सितारों में होने लगी थी. इसी सफर में 2002 की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ आई.
इस फिल्म में एक बार फिर उनकी और ऋतिक रोशन की जोड़ी दर्शकों के सामने आई. उन्हें लगा था कि इस बार उनकी जोड़ी लोगों को पसंद आएगी. दोनों ने खूब कोशिश की स्क्रीन पर अपनी अच्छी केमेस्ट्री दिखाने की, मगर आखिर में इस फिल्म का हाल भी उनकी पहली फिल्म यादें की तरह हुआ.
दोनों की जोड़ी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही और आखिर में यह फिल्म भी फ्लॉप हो ही गई.
Mujhse Dosti Karoge (Pic: timeout)
खुशी
2002 करीना कपूर के लिए पूरी तरह खराब रहा. उनका करियर तेजी से नीचे को और गिर रहा था. यह साल उनके लिए इतना खराब रहा कि उनकी एक भी फिल्म नहीं चली. हालांकि, इसके बाद भी करीना कपूर ने हार नहीं मानी.
उनकी फ़िल्में अच्छी नहीं चल रही थी, मगर उनकी एक्टिंग हर फिल्म के साथ बेहतरीन होती जा रही थी. इसके साथ ही उन्होंने कदम रखा 2003 में मगर यह साल भी उनके लिए कोई खास नहीं रहा.
इसी साल आई अपनी फिल्म खुशी से उनको बहुत आशा थी. उनके साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी, फरदीन खान, जॉनी लीवर जैसे बड़े और प्रसिद्ध कलाकार थे. इस लिहाज से इसका चलना तय था. ऊपर से फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी.
फिल्मी की पूरी कहानी खुशी (करीना कपूर) पर आधारित है, जिसमें एक लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते हैं. फिल्म में करीना मुख्य किरदार में थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. वह तो कहानी के मामले में फिल्म थोड़ी कमजोर पड़ गई और कमाई नहीं कर सकी.
Kareena Kapoor Flop Movies (Pic: mtvindia)
एल.ओ.सी कारगिल
एल.ओ.सी कारगिल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म थी. फिल्म में बहुत ही अच्छे से दिखाया गया था कि आखिर क्या हुआ था कारगिल के युद्ध के समय.
इस फिल्म में बड़े स्टार्स की कोई कमी नहीं थी. इसमें संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, करीना कपूर और रवीना टंडन जैसे स्टार्स को लिया गया.
इस फिल्म से करीन कपूर को ही नहीं, बल्कि सभी सितारों को बड़ी आशा थी. हर किसी को लगा था कि कारगिल जैसे मुद्दे पर बनी यह फिल्म हर भारतीय को पसंद आएगी. हालांकि, हुआ इसके विपरीत. फिल्म सिनेमरघर में लगी तो सही, पर चली नहीं.
Kareena Kapoor Flop Movies (Pic: filmy.today)
ओमकारा
2002 से 2004 तक का समय करीना कपूर के लिए बहुत खराब रहा. इन तीन साल में उनकी एक भी ऐसी फिल्म नहीं थी, जो कुछ खास कर पाई हो. इसके बाद 2004 में आई उनकी फिल्म हलचल हिट रही. इसने करीना कपूर के गिरते करियर को थोड़ा सा संभालने का काम किया.
कुछ वक़्त तक करीना की किस्मत अच्छी रही. उनकी फ़िल्में हिट होने लगी थीं. इसके बाद साल 2006 में उनकी मल्टीस्टार्स फिल्म ओमकारा आई. यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी.
इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबेरॉय भी थे. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. .
फिल्म की कहानी में करीना कपूर का निर्देशन डॉली मिश्रा नाम के किरदार को निभाया. फिल्म में अजय देवगन और करीना के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखी गई. हालाँकि, कहानी में मामले में फिल्म थोड़ी कच्ची रह गई. एक समय तक तो फिल्म दर्शकों को लुभाती रही, मगर बाद में यह उन्हें बोर करने लगी थी.
यही कारण था कि बड़ी स्टार कास्ट के बाद भी यह फिल्म चल नहीं पाई.
Kareena Kapoor Flop Movies (Pic: theffjournal)
रोडसाइड रोमियो
रोडसाइड रोमियो एक एनिमेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में करीना कपूर, सैफ अली खान, जावेद जाफ़री जैसे स्टार थे. चूंकि यह एक फिल्म एनिमेटेड थी, इसलिए फिल्म में बनाए गए किरदार पूरी तरह से एनिमेटेड थे.
उन किरदारों की आवाज यह सभी सितारे बने थे. फिल्म को खासतौर से बच्चों और फॅमिली को ध्यान में रखाकर बनाया गया था. यह फिल्म किसी एक चीज पर फोकस नहीं कर पाई. शायद इसलिए यह फ्लॉप साबित हुई.
Kareena Kapoor Flop Movies (Pic: fropky)
मिलेंगे मिलेंगे
मिलेंगे मिलेंगे फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर एक साथ नजर आए थे.
फिल्म में करीना और शहीद के बीच की लव स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म की कहानी में शहीद और करीना एक दूसरे से प्यार करते हुए दिखाए गए हैं. दोनों के बीच की केमेस्ट्री तो लोगों को बहुत पसंद आई, मगर फिल्म की कहानी नहीं.
फिल्म की कहानी थोड़ी ज्यादा ही रोमांटिक थी. शायद इसलिए ही करीना शहीद की जोड़ी के सिवा दर्शकों को कुछ और पसंद नहीं आया.
Milenge Milenge (Pic: xdesktopwallpapers)
एजेंट विनोद
2012 में बनी फिल्म एजेंट विनोद में सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म की कहानी एक भारतीय एजेंट पर है, जो दुश्मनों से अपने देश को बचाने देश से बाहर गया होता है.
वहीं पर उसकी मुलाकात करीना कपूर से होती है.फिल्म में सैफ़ अली ख़ान ने एजेंट विनोद का करिदार निभाया है.
इस फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज देने को कोशिश की गई है. खास बात यह है कि फिल्म के निर्माता खुद सैफ़ अली ख़ान थे, इसलिए उन्होंने खुद के स्टूडियो ‘इलुमिनाटी फिल्म्स’ में यह फिल्म बनाई.
यह फिल्म तो फ्लॉप रही ही, मगर इसके साथ-साथ करीना की किस्मत और सैफ का निर्देशन दोनों ही फ्लॉप हुए.
Agent Vinod (Pic: hdwallpapers)
तो यह थी कुछ ऐसी फिल्में जो करीन कपूर के करियर के दौरान फ्लॉप साबित हुई थी.
हर बड़ी अदाकारा की तरह करीना का शुरूआती करियर भी काफी मुश्किल भरा रहा. हालाँकि, उन्होंने मुश्किल समय में कभी भी हार नहीं मानी. वह फ्लॉप से हताश नहीं हुई और अपनी एक्टिंग स्किल्स बढ़ाती रही.
यही कारण है कि कुछ फ्लॉप के बाद करीना ने हिट फिल्मों का अपना सफ़र शुरू किया और बाद में वह बन गईं बॉलीवुड की ‘बेबो’.
Web Title: Kareena Kapoor Flop Movies, Hindi Article