हिंदी फिल्म जगत की बात करें तो यहां हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं. इस साल यानी 2017 के अब तक के सफर को देखें, तो कुछ गिनी चुनी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाईं.
खैर, इससे आगे अगर 2018 की ओर देखें तो पता चलता है कि कई सारी नई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. इनमें से भले ही कुछ बड़े बजट की हैं और कुछ कम बजट की हैं, लेकिन उनकी स्टोरी कुछ ऐसी है कि दर्शकों को इनका बेसब्री से इंतजार रहा है.
तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कि वह फिल्में कौन सी हैं और कब रिलीज होंगी.
‘गली बॉय’
फेमस बॉलीवुड डॉयरेक्टर जोया अख्तर अगले साल गली बॉय नाम की फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार बडे़ परदे पर एक साथ नजर आयेंगे. इस फिल्म की कहानी मुंबई की चॉल और बस्तियों के स्ट्रीट रैपर्स की लाइफ पर बेस्ड होगी. फिल्म की कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है.
इसके साथ ही बॉलीवुड की फेमस ब्रदर-सिस्टर जोड़ी, यानी फरहान और जोया अख्तर एक बार फिर से एक साथ आ रहें हैं. दोनों की पिछली दो फिल्में ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘दिल धड़कने दो’ सुपरहिट रही थीं. उनके डायलॉग आज भी लोगों को जबानी याद हैं.
ऐसे में इस फिल्म को देखना दिलचस्प होगा.
Alia Bhatt with Ranveer Singh (Pic: missmalini)
‘पैडमैन’
बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक और रियलिस्टिक फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. इसका नाम पैडमैन होगा. यह फिल्म तमिलनाडु के पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित समाज सेवक अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक है. इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे वह ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते और ईको फ्रेंडली सैनिटरी पैड्स बनाने वाले पहले आदमी बने थे. साथ ही उनके जीवन के संघर्ष को भी फिल्म में दिखाया जायेगा.
इस फिल्म को आर. बाल्की डॉयरेक्ट कर रहे हैं. यह अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की एक साथ पहली फिल्म है. इसे दर्शक कितना पसंद करेंगे, देखना दिलचस्प होगा.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी 2018 में रिलीज होगी. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है, जिसे विजय आचार्य डॉयरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान पहली बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगे.
इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले के कुछ मशहूर ठगों पर बेस्ड है. इसमें कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य किरदार में होंगी. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी को कितने लोग देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचते हैं, फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
‘रोबोट 2.0’
साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी 2018 में ही पर्दे पर आयेगी. साउथ के फेमस डायरेक्टर एस शंकर की इस फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस साइंस फिक्शन फिल्म में आपको वर्ल्ड क्लास लेवल के वीएफएक्स और 3डी तकनीक का प्रयोग देखने को मिलेगा.
इस फिल्म की खास बात यह है कि इससे अक्षय कुमार तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका विलेन का लुक पहले ही वायरल हो चुका है.
वैसे भी अक्षय और रजनीकांत की मौजूदगी ही इस फिल्म को अपने आप में बहुत खास बना देती है. ऊपर से एमी जैक्सन और डॉयरेक्टर एस शंकर का होना सोने पर सुहागा साबित हो सकता है.
Robot 2.0 First Look Launch: Salman Khan, Akshay Kumar & Rajnikant (Pic: Thequint)
संजय दत्त की बायोपिक
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी कि संजय दत्त की बायोपिक बन रही है. उनके बेस्ट फ्रेंड राजकुमार हिरानी इसे बना रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खुलेंगे. संजय दत्त का किरदार रणवीर कपूर करते दिखेंगे.
खास बात यह है कि इसमें संजय दत्त का कैमियो रोल भी होगा. संजय दत्त और रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में बहुत से मंझे हुए कलाकार काम कर रहे हैं. इनमें परेश रावल, मनीषा कोइराला और दीया मिर्जा प्रमुख हैं.
चूंकि, डॉयरेक्टर राजकुमार हिरानी इससे पहले भी कई हिट बॉलीवुड फिल्म दे चुके हैं. इसलिए इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी.
‘अय्यारी’
‘बेबी’, ‘एम एस धोनी और ‘अ वेडनस डे’ जैसी फिल्मों को डॉयरेक्ट कर चुके नीरज पांडे अगले साल अपनी फिल्म अय्यारी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी गुरु-शिष्य की रियल स्टोरी पर बेस्ड है.
माना जा रहा है कि इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर में उछाल आ सकता है. फिल्म में मनोज बाजपेयी की मौजूदगी दर्शकों को सिनेमाघर तक लाने में मददगार साबित हो सकती है.
Siddharth Malhotra (Pic: shortday.in)
‘गोल्ड’
गोल्ड भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी की नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी बलबीर सिंह की बायोपिक है. बलबीर सिंह साल 1948 में हुए ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.
रीमा कागती द्वारा डॉयरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय कुमार और नागिन फेम एक्ट्रेस ‘मौनी राय’ लीड रोल में हैं. हॉकी के दीवाने और अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा टीआरपी क्वीन मौनी राय को फिल्मों में देखने के लिए उनके फैंस उत्सुक हैं.
‘चंदा मामा दूर के’
फिल्म चंदा मामा दूर के इंडिया की पहली स्पेस बेस्ड मूवी होगी. इस फिल्म को संजय पूरण सिंह चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये हॉलीवुड फिल्म 2001-ए स्पेस ओडिशी की हिंदी रीमेक होगी.
बेहतरीन स्टारकास्ट और पहली भारतीय स्पेस मूवी होने के कारण लोग इसे देखना पसंद करेंगे. इस फिल्म में आपको सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और आर माधवन जैसे स्टार अभिनय करते दिखेंगे.
Shradha Kapoor (Pic: topwallpapershd)
‘राजी’
राजी एक थ्रिलर फिल्म है. इसे मेघना गुलजार डॉयरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड के दो मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल निभा रहे हैं. इसकी कहानी फेमस राइटर हरिंदर सिक्का के फेमस नॉवल कॉलिंग सहमत पर बेस्ड है.
इसमें 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान एक कश्मीरी जासूस लड़की द्वारा पाकिस्तानी शख्स से शादी करने की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है, जो कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुका है. साथ ही इस फिल्म में पहली बार विक्की कौशल और आलिया भट्ट की जोड़ी 70 एमएम के परदे पर देखने को मिलेगी.
इस जोड़ी को देखने में दर्शकों की काफी दिलचस्पी हो सकती है.
‘मणिकर्णिका’
‘मणिकर्णिका‘ झांसी की रानी की कहानी पर आधारित फिल्म होगी. इसके डॉयरेक्टर कृष हैं. वह साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा अक्षय की सुपरहिट फिल्म गब्बर इज बैक को भी डॉयरेक्ट कर चुके हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं.
इतना ही नहीं इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. बेहतरीन स्टारकास्ट, उम्दा प्लॉट और फेमस डॉयरेक्टर की वजह से लोग इस फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं.
Ankita Lokhande with Kangana Ranaut (Pic: bollywoodmdb)
इसके अलावा साल 2018 में कुछ और फिल्में भी हैं, जो लोगों को पसंद आ सकती हैं. इनमें अनुष्का शर्मा की ‘परी’, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘ड्राइव’, ऋतिक की ‘कृष-4’, ऐश्वर्या राय की ‘फन्ने खान’, सलमान खान की ‘रेस-3’ कुछ खास फिल्मों के नाम हैं.
ऐसे में कौन सी फिल्म लोगों को पसंद आती है और वह किसको अपना अनमोल प्यार देते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.
Web Title: Upcoming Bollywood Movies in 2018, Hindi Article
Featured Image Credit: zeenews