क्या आज कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए तोहफे में फ्रिज देगा. सुनकर आपको जरूर अजीब लगता हो, मगर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे नवाब पटौदी खान ने कुछ ऐसा ही किया था.
वैसे बॉलीवुड व क्रिकेट का प्रेम फ़साना दशकों से चला आ रहा है. कई भारतीय क्रिकेटरों का दिल भारतीय सिनेमा जगत की दिलकश हसीनाओं पर आ गया.
उन्हीं में एक प्रेमी जोड़ा क्रिकेटर नवाब पटौदी खान और बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मीला टैगोर का नाम भी शामिल है. उस दौर में कई बार ऐसा मौक़ा आया जब इन दोनों के रिश्तों में दरार आने की कई अटकलें भी लगाई गई.
मगर इन दोनों का बेमिसाल प्रेम अमर साबित हुआ. ऐसे में हमारे लिए पटौदी और शर्मीला के प्रेम की रोचक कहानी के बारे में जानना दिलचस्प रहेगा
तो आइये रूबरू होते हैं इस प्रेम कहानी से…
जब पहली ही नज़र में दिल दे बैठे
60 से 70 के दशक में बॉलीवुड में कई अदाकारा अपनी जबरदस्त एक्टिंग व लाजवाब हुस्न से जलवे बिखेर रही थीं. उसी दौर में मशहूर अभिनेत्री शर्मीला टैगोर को भी भारतीय सिनेमा जगत में ऊँचा मुकाम हासिल था.
इनके सुन्दरता व बिंदास अदाकारी के लाखों दीवाने थे. इनकी इसी जलवागिरी से कईयों का दिल इनके लिए धड़कता था.
यह वही दौर था जब विश्व के सबसे नौजवान कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के हुआ करते थे. जिनका तार्रुफ़ किसी का मोहताज नहीं. वह कोई और नहीं नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले नवाब मंसूर अली खान पटौदी थे.
साल 1965 में भारत के इन दोनों स्टारों की पहली बार मुलाकात हुई थी. कहा जाता है कि जिनके द्वारा नवाब पटौदी व शर्मीला की मुलाकात हुई, वह इन दोनों के दोस्त थे.
दिलचस्प यह है कि इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज नवाब मंसूर अली को बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा लगाव भी नहीं था. इसके बावजूद शर्मीला की मुस्कान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था.
नवाब पटौदी खान पहली ही नज़र में उनके हुस्न के दीवाने हो गए. फिर अक्सर इन दोनों की मुलाकात होने लगी. इस बीच इन दोनों में दोस्ती हो गई. नवाब पटौदी के लिए इस हसीना का दिल जीतना इतना आसान नहीं था.
चार साल लग गए दिल जीतने में
आगे पटौदी शर्मीला को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करने लगे. जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने शर्मीला को प्रपोज कर दिया. उनके इस प्रस्ताव पर शर्मीला ने कोई हामी नहीं भरी. इसके बावजूद ये दोनों लगातार दोस्ती के नाते मिलते रहे.
धीरे-धीरे नवाब पटौदी के मजाकिया अंदाज को शर्मीला भी पसंद करने लगी थीं. उनके साथ वक़्त बिताना उनको भी अच्छा लगने लगा था. दिलचस्प यह था कि एक बार नवाब पटौदी ने शर्मीला का दिल जीतने के लिए उनके घर फ्रिज भी भेजवा दी. उस ज़माने में फ्रिज बड़े खानदानों की एक पहचान हुआ करती थी.
उनके इस बड़े गिफ्ट ने भी कोई काम नहीं किया. पटौदी को शर्मीला की हाँ का इंतज़ार था. वो उनको लगातार प्रेम पत्र व गुलाबों का गुलदस्ता देते रहे.
तब जाकर चार साल के बाद शर्मीला ने पटौदी को हाँ कहा. पटौदी को जितनी मेहनत अपनी नेट परैक्टिस में नहीं करनी पड़ी रही होगी उससे कहीं ज्यादा अपनी प्रेमिका का दिल जीतने में करनी पड़ी थी.
आसान नहीं था प्रेम के रिश्ते को शादी में बदलना
शर्मीला टैगोर व नवाब पटौदी खान एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.
कहा जाता है जब शर्मीला स्टेडियम में मैच देखने जाती थी. तो पटौदी छक्के मार कर उनका स्वागत करते थे. भारतीय क्रिकेट का ये शानदार बल्लेबाज बॉलीवुड की इस हसीना के प्रेम में क्लीन बोल्ड हो चुका था. वे दोनों शादी भी करना चाहते थे, जो उनके लिए आसान नहीं था.
दोनों के परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे. एक तरफ जहाँ शर्मीला बंगाली हिन्दू परिवार में जन्मीं थीं. वहीं नवाब पटौदी खान एक नवाबी मुसलमान थे. यह वही दौर था जब फ़िल्मी सितारों के प्रेम संबंध को दीर्घआयु तक नहीं माना जाता था. इन दोनों के संबंध को भी इसी नजरिये से देखा जाने लगा. लोग ऐसा कयास लगाने लगे थे शायद ही इन दोनों का प्यार शादी में बदल पाए.
नवाब के घर वालों को यह कतई मंज़ूर नहीं था कि उनकी बहु फिल्मों में काम करने वाली हो. वहीँ शर्मीला का परिवार भी अपनी बेटी का ब्याह एक मुस्लिम लड़के से नहीं करना चाहते थे.
बहरहाल, काफी समझाने बुझाने पर दोनों अपने परिवार को राजी करने में कामयाब रहे.
इन दोनों की बड़े धूमधाम से सगाई होती है. इसके बाद ही शर्मीला ने बॉलीवुड की एक फिल्म में बिकनी का एक सीन शूट करवाती हैं. भारतीय सिनेमा जगत में ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई अदाकारा बिकनी में नज़र आई हो. वो भी होने वाली नवाब खानदान की बहु.
उनके इस बोल्ड शूट के बाद लोगों को ये यकीन हो गया था कि अब इन दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट जायेगा. इसके बावजूद नवाब पटौदी खान के साथ उनका रिश्ते में कोई दरार नहीं आई. सभी अटकलों पर पूर्णरूप से विराम लग चुका था.
हुई शादी और छूटा उनका साथ
सगाई के बाद दोनों के रिश्तें बेहद मजबूत हो चुके थे. एक दूसरे के घरवाले भी बेहद करीब हो गए थे. 27 दिसम्बर 1969 को इस प्रेमी जोड़े ने बड़ी धूमधाम से शादी रचाई. इसके बाद उन सभी लोगों का मुंह पूरी तरह से बंद हो गया. जिन्हें उनके शादी के रिश्ते को कभी हकीकत में बदलते यकीन नहीं था.
बहरहाल, इनकी शादी में भारतीय सिनेमा जगत से लेकर भारतीय राजनेताओं तक के बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया. उनमें पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का नाम भी शामिल है.
शर्मीला टैगोर ने शादी के बाद मुस्लिम धर्म को अपना लिया. अब वो शर्मीला टैगोर से आयशा सुल्तान हो चुकी थीं. शादी के बाद भी कई बार ऐसी बाते होती रहीं शायद ही इन दोनों का रिश्ता लम्बे दिनों तक चले.
फिलहाल, शादी के बाद कुछ दिनों तक शर्मीला बॉलीवुड से दूर रहीं, मगर बहुत ही जल्द उन्होंने धमाकेदार वापसी की.
कहा जाता है कि शादी के बाद भी शर्मीला अपनी बोल्ड अदाओं व लाजवाब अदाकारी से कई सुपरहिट फ़िल्में देती रही. फिर भी पटौदी ने कभी उनके काम में किसी भी तरह की अड़चने नहीं पैदा की.
इन दोनों का साथ लगभग 42 साल तक चला. इस दौरान दोनों के रिश्तें में कोई भी दरार नहीं आई. इनका साथ उस वक़्त ही छूटा जब नवाब पटौदी खान ने 2011 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
तो ये थी भारतीय क्रिकेट टीम की शान नवाब मंसूर अली खान व बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा शर्मीला टैगोर की दिलचस्प प्रेम कहानी के कुछ रोचक किस्से. जिनके प्रेम संबंध हमेशा के लिए अमर हो गए.
Web Title: Love Story of Sharmila Tagore And Nawab Mansoor Ali Khan Pataudi, Hindi Article
This article is about the Love Story of Crickter Nawab Pataudi Khan And Sharmila Taigore.
Featured Image Credit: Crickethighlights