दिवाली के बाद मौसम सर्द होने की ओर कदम बढ़ा देता है.
इसके साथ ही संदूक के अंदर दबे स्वेटर, जैकेट, शॉल बाहर आने लगते हैं. अक्सर सर्दियों के मोटे और भारी कपड़ों के कारण ड्रैसअप बोरिंग और अनकंफर्टेबल हो जाता है. ऐसे में हमारे सामने समस्या होती है कि हम क्या करें?
ऐसे कौन से कपड़ों का चुनाव करें, जो हमें शानदार लुक दें.
तो आईये जानते हैं कुछ विंटर ड्रैसअप के बारे में, जिन्हें पहनकर आप अपने स्टाइल को चमका सकते हैं:
स्मार्ट ड्रेसिंग ‘ब्लेज़र’ के साथ
किसी फॉर्मल इवेंट में जा रहे हैं और थोड़ा स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो इस साल अपने वार्डरोब में लाइट ब्लेज़र और बीज ट्राउज़र ऐड कर लें. ये दोनों ही आपके फॉर्मल लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी हैं. ब्लेजर अगर हल्के या डार्क ग्रे कलर का चुनेंगे तो वह सर्दियों के हिसाब से ज्यादा बेहतर रहेगा. वह ब्लेज़र आप अपनी बिजनेस मीटिंग या ऑफिस इवेंट्स में भी पहन सकते हैं.
आपको फैशनेबल लुक की चाह है, तो आप एक बार ट्वीड ब्लेज़र भी ट्राई कर सकते हैं. ट्वीड ब्लेज़र की ख़ास बात यह है कि ये आपको थोड़ा क्लासिक और रेट्रो लुक देगा, वह भी एक कूल अंदाज़ में!
अक्टूबर के मौसम में अगर आपको ब्लेज़र पहनने का मन करें, तो लेनिन के हल्के ब्लेज़र उसके लिए बेस्ट च्वाइस है. इसके अलावा अगर आप सेमी-फॉर्मल लुक चाहते हैं, तो ब्लेज़र के साथ चिनु को पेयर कर सकते हैं. स्मार्ट और कैजुअल लुक के लिए जींस भी एक अच्छा विकल्प है.
Arjun Kapoor Does Dressy Casual Blazer (Pic: gqindia)
‘फलांनेल’ शर्ट का बढ़ता ट्रेंड
विंटर सीज़न में सबसे हिट ट्रेंड फलांनेल शर्ट का है. ये शर्ट कैजुअल लुक के लिए एकदम परफेक्ट मानी जाती है.
फलांनेल शर्ट को आप लाइट कलर की जींस या चिनु के साथ पेयर कर सकते हैं. इन शर्टस् को खरीदते वक्त हमेशा गहरे रंगों का चुनाव करें. जैसे- रेड, ग्रे, ब्राउन, ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक आदि. इसके गहरे रंग में ही छिपी है इस शर्ट की खूबसूरती.
फलांनेल शर्ट की सबसे खास बात यह है कि आप एक शर्ट से ही बहुत से लुक बना सकते हैं. जैसे, आप इसे डेनिम जैकेट के नीचे पहन सकते हैं या फिर किसी भी टी-शर्ट के ऊपर इसे डाल सकते हैं. थोड़ा फंकी और अलग दिखने के लिए इसे आप अपनी कमर पर भी बांध सकते हैं.
तो देर मत कीजिए और सर्दियां शुरू होने से पहले ही इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना लीजिए.
ऑलवेज़ इन फैशन ‘डेनिम जैकेट’
डेनिम जैकेट वो आउटफिट है, जो हर किसी पर जंचता है. डेनिम का काउब्वॉय टाइप लुक सर्दी के मौसम में भी जबरदस्त लुक देता है. वहीं, डेनिम सर्दी हो या गर्मी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. अगर आप डेनिम जैकेट पहन रहे हैं, तो जरुरी है कि आप उसे सही पेंट के साथ पेयर करें. आप अपनी चिनु या लूज़ पैंटस् के साथ इसे पेयर कर सकते हैं.
अक्सर यह कहा जाता है कि डेनिम जैकेट को डेनिम जींस के साथ पेयर नहीं किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप हल्के कलर की डेनिम जैकेट पहन रहे हैं, तो उसके साथ डार्क कलर की डेनिम जींस पहनें और डार्क कलर की डेनिम जैकेट पहन रहे हैं, तो हल्के कलर की डेनिम जींस पहनें. एक ही कलर की डेनिम जींस और जैकेट का मेल ठीक नहीं माना जाता.
डेनिम के साथ कैनवस शूज़ या स्नीकर आपके लुक को कंप्लीट करेंगे, इसलिए इन्हें पहनना न भूलें!
Varun Dhawan in Denim jacket (Pic: indianexpress)
स्वेटशर्ट और हुडीज हैं ‘कूल’
स्वेटशर्ट और हुडीज के बिना सर्दियां अधूरी सी हैं. इन दोनों का फंकी और इजी गोइंग लुक काफी कम्फ़र्टेबल और स्मार्ट लगता है. नवम्बर के शुरुआती दिनों में इन्हें पहना जा सकता है.
ये दोनों आपको फैशनेबल लुक के साथ सर्दी से बचाने के लिए कारगर साबित होंगी. इन्हें अलग-अलग तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. आप डेनिम जैकेट के साथ इसे ट्राई कर सकते हैं.
स्पोर्टी लुक के लिए आप ज़िप अप हुडी डाल सकते हैं. ज़िप अप हुडी का बॉडी फिट लुक जिम ड्रेसिंग के हिसाब से सही माना जाता है.
स्वेटशर्ट और हुडीज के अलावा सर्दियों के मौसम में लॉन्ग कोट और जैकेट का होना भी जरुरी है. अगर आप कहीं ठंडी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो लॉन्ग कोट ले सकते हैं. लोंग कोट स्ट्रीट स्टाइलिंग के हिसाब से बेहद वार्म लुक देता है.
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए जरुरी है कि कपड़ों को सही तरीके से मिक्स एंड मैच किया जाए.
ख़ासकर अगर आप जैकेट पहन रहे हैं, तो मोटी जैकेट के साथ हल्के कपड़े का पुलओवर पहनें. इससे आपका लुक भी बना रहेगा और सर्दी भी पास नहीं आएगी.
इसके अलावा, इस सीज़न आप लाइट वेट वी-नेक टी-शर्ट, कवाटर जीप स्वेटर और स्वेट पेंटस् भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं.
शूज़ एण्ड एसेसरीज
सर्दियों के मौसम में सबसे जरुरी हैं शूज़!
इनका चुनाव हमेशा ही बेहद ध्यान से करना चाहिए.
इस सीज़न के लिए सबसे ट्रेंडी शूज़ हैं चुक्का शूज़. चुक्का शूज़ को किसी भी आउटफिट के नीचे पहन सकते हैं. हर लुक के हिसाब से मौजूद हैं चुक्का शूज़. आप चाहें तो स्वेड या फिर लेदर शूज़ पहन सकते हैं.
ज्यादा सर्द मौसम में बूट्स भी अच्छी चॉइस हो सकते हैं. बूट्स सर्दी से बचने और स्ट्रीट स्टाइल को फॉलो करने के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है.
इसके अलावा लोफर, स्नीकर और कैनवस शूज़ भी आप पहन सकते हैं.
दूसरी और एसेसरीज की बात करें, तो मफ्लर या स्कॉफ विंटर लुक को पूरा करने के लिए आपके काम आ सकते हैं. आप अपने ड्रेसअप के साथ मिक्स एंड मैच करके मफ्लर डालें.
वहीं अगर आप किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटी से इंस्पायर होकर अपनी स्टाइलिंग करना चाहते हैं, तो रणबीर कपूर का विंटर लुक आपके लिए अच्छा हो सकता है.
रणबीर कपूरकी फिल्में जैसे– ये जवानी है दीवानी, रॉकस्टार, ऐ दिल है मुश्किल में अधिकतर सर्दियों का मौसम दिखाया है. जिसमें उन्होनें बेहद स्टाइलिश जैकेट्स पहनी थी.
रणबीर की फिल्म रॉकस्टार में पहने वो हैंड-निटिड़ स्वेटर आज भी काफी लोकप्रिय हैं.
Ranbir Kapoor (Pic: ndtv)
सर्दियों का मौसम फैशन के लहजे से थोड़ा उबाऊ हो जाता है. वार्डरोब के बस दो तीन कपड़े ही हर दूसरे तीसरे दिन रिपीट होते रहते हैं, फिर भी अगर इस साल आप विंटर शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो महज़ कुछ कपड़े खरीदकर ‘बोरिंग सर्दी’ को ‘हैपनिंग विंटर’ बना सकते हैं.
Web Title: Men Winter Styling, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: mumbaimirror