मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के ऐसे एक्टर रहे हैं जिनको उनकी पहली फिल्म ने ही रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. अपनी पहली फिल्म ‘मृगया‘ के लिए मिथुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिल गया.
बॉलीवुड में मिथुन को ‘मिथुन दा’ के नाम से भी जाना जाता है. कभी चमकीले कपड़ों में डिस्को डांसर तो कभी गुंडों को पीटता एक्शन हीरो, मिथुन अपने हर किरदार में लोगों के दिलों को भा गए.
यूँ तो मिथुन ने अपने करियर में 350 के करीब फ़िल्में की हैं, जिनमें अधिकतर हिट रहीं लेकिन इनमें से कुछ फिल्मों के साथ फ्लॉप का दाग भी लगा है. तो चलिए जानते हैं मिथुन दा के करियर की फ्लॉप फिल्मों के बारे में–
बॉस
इस फिल्म में मिथुन एक ईमानदार प्रिंसिपल के किरादर में हैं, जो अपने बेटे सूर्या के गुस्सैल स्वभाव से परेशान है. फिल्म में मिथुन के पास अक्षय कुमार और डैनी डेन्जोंगपा जैसे उम्दा एक्टरों का भी साथ था, लेकिन फिर भी फिल्म सिनेमा घर में कुछ ख़ास नहीं चली. यह फिल्म बस वन टाइम वाच ही रह गई.
लक
मिथुन दा को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी. फिल्म में कई बड़े स्टार थे जैसे संजय दत, इमरान ख़ान, श्रुति हसन, डैनी डेन्जोंगपा और रवि किशन.
इस फिल्म में सभी किरदार अपने ‘लक’ को पैसों के लिए इस्तेमाल करते हैं. पूरी फिल्म इस लक के कांसेप्ट पर ही बनी है.
फिल्म का नाम तो लक था लेकिन यह सिनेमा घरों में अनलकी रही और एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
बिला नंबर 786
इस फिल्म में मिथुन बिल्ला नंबर 786 धारक एक कूली के किरदार में दिखाई दिए. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे मिथुन अपने प्यार को पाने के लिए एक कूली से पांच सितारा होटल के मालिक बन जाते हैं.
मिथुन की इस फिल्म को भी मुंह की खानी पड़ी और यह भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: gettyimages)
सुल्तान
मिथुन और धर्मेन्द्र की यह फिल्म दर्शकों को थोड़ी बहुत ही पसंद आई. इस फिल्म में मिथुन आएशा नाम की एक लड़की को गुंडों से बचाते नज़र आ रहे थे.
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आएशा को पता चलता है मिथुन के बीते वक़्त के बारे में. फिल्म में थोडा बहुत सस्पेंस था, लेकिन वह भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पाया और यह भी फ्लॉप की लिस्ट में आ गई.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: cinestaan)
तबाही
इस फिल्म के साथ एक बार फिर मिथुन अपना फेमस एक्शन हीरो का किरदार निभाते नज़र आए.
कहानी कुछ इस तरह है कि एक माफिया गैंग हीरो के भाई को मार देती है जिसका बदला अब हीरो उनसे लेने निकला है. मिथुन की एक्शन फिल्म होने के बावजूद भी यह नहीं चल पाई और सच में तबाह हो गई.
सन्यासी मेरा नाम
इमरान खालिद द्वारा बनाई गई यह एक एक्शन फिल्म थी. फिल्म में मिथुन के साथ धर्मेंद्र, सिद्धार्थ धवन और कादर खान जैसे एक्टर थे.
इस फिल्म को मिथुन की सबसे बेकार फिल्मों में से एक माना जाता है. कहते हैं कि इसकी स्टोरी का न तो सर था न ही पैर! शायद इसीलिए यह फिल्म सिनेमा हॉल में धड़ाम से नीचे गिर गई.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: imdb)
आया तूफान
अपनी इस फिल्म से मिथुन को बहुत आस थी. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी थी यह फिल्म.
सबको लगा था कि देश भक्ति के कारण यह हिट रहेगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा ही! यह किसी को पसंद नहीं आई और फिल्म कब सिनेमा हॉल के पर्दों से उतर गई, किसी को पता भी नहीं चला.
बेनाम
यह फिल्म एक ऐसे नकाबपोश खूनी के ऊपर बनी थी, जो अंडरवर्ल्ड के बदमाशों का खून कर रहा है. पुलिस से लेकर गुंडे तक हर कोई परेशान हो जाता है हत्यारे को ढूंढते हुए. फिल्म ने थोड़ा बहुत तो लोगों को लुभाया लेकिन फिर भी कमाई के मामले में यह फिसड्डी रही.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Representative Pic: moviehdwallpapers)
गंगा की कसम
इस फिल्म में मिथुन एक ऐसे किरदार में हैं जो कभी बहुत बेरहम था लेकिन जेल जाने के बाद वह शांत व्यक्ति बन गया.
अपने व्यक्तित्व को बदलने के बाद हीरो जुट जाता है एक लाचार गाँव को गुंडों से निजात दिलाने में. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई और फ्लॉप की श्रेणी में आ गई.
गुंडा
गुंडा फिल्म में मिथुन एक गुंडे के रूप में हैं लेकिन उस गिरोह के लोगों के लिए जिन्होंने हीरो के परिवार का क़त्ल किया था.
वह कसम खा लेते हैं कि अपने परिवार का बदला किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे. रिवेंज ड्रामा वाली यह फिल्म भी मिथुन की एक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: bollywoodmantra)
मर्द
मर्द फिल्म में मिथुन एक ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे हर थोड़े वक़्त में ट्रांसफर मिलता रहता है अपनी ईमानदारी की वजह से.
एक दिन हीरो को ऐसी जगह भेज दिया जाता है जहाँ गुंडों का राज होता है. वहीं से फिर वह गुंडों से अपनी लड़ाई शुरू कर देता है.
यह टिपिकल बॉलीवुड ड्रामा फिल्म की कहानी किसी को भी खास पसंद नहीं आई. सिनेमा घरों में भी यह ज्यादा वक़्त तक नहीं टिकी.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: gaeatimes)
यार गद्दार
सैफ अली खान के साथ आई मिथुन की यह फिल्म में एक बार फिर से मिथुन ईमानदार पुलिस वाले के रोल में दिखाई दिए.
फिल्म में सैफ अली खान पर बैंक डकैती का इलज़ाम होता है और मिथुन किसी भी हालत में उसे जेल में डालने की ठान लेते हैं.
कहानी ऐसे ही चलती है कि बाद में सच सामने आता है. दो बड़े हीरो के होने के बावजूद भी यह फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई.
Mithun Chakraborty Flop Movies (Pic: alchetron)
तीसरा कौन
1994 में आई इस फिल्म में मिथुन को छोड़कर कोई बड़ा नाम नहीं था. फिल्म की कहानी की बात की जाये तो यह ठीक-ठाक थी, इसलिए दर्शकों ने भी इसे ज्यादा भाव नहीं दिया. परिणाम यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
एक एक्टर की जिंदगी में हिट और फ्लॉप का दौर तो चलता ही रहता है. सफलता पाने की राह में उन्हें कई बार असफल होना पड़ता है.
मिथुन दा का नाम भी इसलिए आज तक बरक़रार है क्योंकि उन्होंने अपनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी बड़ी हिट दी हैं.
मिथुन दा की फ्लॉप फ़िल्में चाहे जितनी भी हों वह उनकी हिट फिल्म की लिस्ट के आगे कम ही रहेंगी, इस बात में दो राय नहीं!
Web Title: Mithun Chakraborty Flop Movies, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: pinterest/listal