टीवी पर रोजाना बहुत से कलाकार आते हैं. लोग उन कलाकारों को देखकर जल्द ही भूल जाते हैं. हालांकि, कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बना लेते हैं.
ऐसे ही एक कलाकार हैं नकुल मेहता, जो अपने पहले शो से अभी तक लोगों के पसंदीदा स्टार बने हुए हैं. आज भी लोग उनके शो को देखने के लिए बेक़रार रहते हैं.
अपने नूरानी चेहरे, दिलकश हंसी, कमाल की एक्टिंग और एक सपने के साथ वह टीवी इंडस्ट्री में आए थे. सपना था एक बढ़िया एक्टर बनने का.
इसके बाद नकुल का वो सफर शुरू हुआ, जो उन्हें उनकी मंजिल तक ले गया. उसकी वजह से ही आज वो अपना सपना जी रहे हैं.
तो चलिए जानते हैं नकुल की इस दिलचस्प यात्रा के बारे में–
हमेशा से था एक्टिंग का शौक
17 जनवरी, 1983 को मुंबई में एक राजपूत परिवार में नकुल मेहता का जन्म हुआ. उनका परिवार रहता मुंबई में था मगर असल में वह उदयपुर के रहने वाले थे.
ऐसा इसलिए क्योंकि नकुल का परिवार पृथ्वीराज चौहान का वंशज है. इतना ही नहीं उनके परिवार को उदयपुर के शाही परिवारों में भी गिना जाता है.
नकुल भले ही शाही परिवार से थे, मगर उनका पालन-पोषण आम बच्चों जैसा ही हुआ.
नकुल के पिता 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह भारतीय नौसेना में शामिल थे. इस कारण नकुल को अनुशासन का काफी पालन करना पड़ा.
कहते हैं कि पिता के नौसेना में होने के कारण नकुल को करीब 10 बार अपना स्कूल बदलना पड़ा. मुंबई में अपने जन्म के बाद वह लगातार नई-नई जगह जाते ही रहे. उनका बचपन मुंबई में नहीं बीत पाया.
स्कूल बदलते हुए ही वह आखिर में फिर मुंबई लौट आए. यहीं पर उन्होंने अपने कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की.
उनके परिवार का एक्टिंग से कोई ताल्लुक नहीं था, मगर नकुल हमेशा से इन्हीं कामों में थे. उनका लुक भी कुछ ऐसा ही था कि वह देखने में किसी एक्टर की तरह ही लगते थे.
एक्टर बनने से पहले नकुल डांसिंग से भी जुड़े रहे. इतना ही नहीं, बाकायदा उन्होंने डांसिंग की ट्रेनिंग भी ली और एक प्रोफेशनल डांसर बने. उन्होंने जैज़, हिप-हॉप, सालसा और न जाने कितने और डांस फॉर्म में महारत हासिल की.
नकुल कई बड़ी डांस प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी रह चुके हैं.
इसके बाद नकुल टीवी कमर्शियल और थिएटर का हिस्सा भी बने. यहीं से उनका चेहरा लोगों की नजरों में आने लगा. थिएटर से जुड़ने के कारण उनकी एक्टिंग पर भी काफी असर पड़ा. नकुल एक्टिंग की ओर बढ़ने लगे और यहां से उनका एक और नया सफर शुरू हुआ.
...और शुरू हुआ टीवी सीरियल का सिलसिला
नकुल का एक्टिंग करियर तो काफी पहले एक तेलगु फिल्म से शुरू हो गया था, मगर उन्हें ज्यादा प्रसिद्धी हासिल नहीं हुई थी.
इसके बाद उन्होंने 2008 में 'हाल-ए-दिल' फिल्म से बॉलीवुड में अपने कदम रखे. हालांकि, यहां भी उनकी किस्मत बहुत अच्छी नहीं रही और फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई.
2008 में ही उन्होंने एक इंडो-स्पेनिश प्रोजेक्ट 'Flamenco' में भी काम किया, मगर किन्हीं कारणों से वो रिलीज नहीं हो पाई.
नकुल इंतजार में थे एक बढ़िया मौके के. फिल्मों में उन्हें वह मौका नहीं मिल पाया. इसी बीच 2012 में उन्हें एक शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में काम करने का मौका मिला.
ये टीवी सीरियल उनका पहला प्रोजेक्ट था. हालांकि, उन्हें भी नहीं पता था कि ये प्रोजेक्ट उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
इस शो में नकुल लीड रोल में थे. इतना ही नहीं उनकी एक्टिंग इतनी बढ़िया थी कि कुछ ही वक्त में वह हर घर में पहचाने जाने लगे.
उनके चेहरे ने तो न जाने कितने ही लोगों को उनका दीवाना तक बना दिया. नकुल का ये शो आगे ही बढ़ता गया. नकुल शो की पहचान बन चुके थे.
इस शो में अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए उन्हें 4 बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिले. ये दर्शाता है कि नकुल कितने पसंद किए जा रहे थे.
2012 से 2014 तक नकुल इस शो का हिस्सा रहे और इस बीच टीवी जगत में उन्होंने अपना खूब नाम कर लिया.
वेब सीरीज के जरिए बताई टीवी कलाकार की जिंदगी!
अपने पहले शो के बाद नकुल एक एक्टर नहीं होस्ट के तौर पर भी लोगों के सामने आए. 2015 के इंडियाज गॉट टैलेंट शो को उन्होंने ही होस्ट किया था.
होस्टिंग के दौरान भी नकुल की काफी तारीफ हुई. हर किसी ने देखा कि वह किसी भी रोल को कर सकते हैं.
हालांकि, इस शो से ज्यादा उनका नाम किया उनकी एक वेब सीरीज ने. 2016 में नकुल ने एक ऑनलाइन वेब सीरीज 'I Don’t Watch TV' में काम किया.
यूं तो ये एक कॉमेडी वेब सीरीज थी, मगर इस कॉमेडी की आड़ में नकुल ने बहुत कुछ कहा. अपनी इस वेब सीरीज के जरिए उन्होंने टीवी जगत में कलाकारों की जिंदगी को दर्शाया.
उन्होंने दिखाया कि एक टीवी एक्टर को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इसे कुछ इस तरह से दर्शाया कि हर किसी को इस पर हंसी भी आई और उन तक वेब सीरीज का मेसेज भी पहुँच गया.
उनके इस शो की बहुत चर्चा हुई, साथ ही नकुल की भी कि उन्होंने टीवी एक्टर होते हुए टीवी लाइफ की सच्चाई दिखाई.
अनुष्का शर्मा के 'भाई' हैं नकुल?
अधिकाशं बड़े एक्टरों की तरह नकुल मेहता का नाम भी फेक न्यूज़ का शिकार हो चुका है. ये हुआ 2017 में आए एक पोस्ट के जरिए, जिसमें उन्हें अनुष्का शर्मा का भाई बता दिया गया था!
ये पोस्ट जब लोगों के सामने आया, तो वह इसे पढ़कर हैरान हो गए. नकुल का चेहरा भी अनुष्का शर्मा की तरह चमकता हुआ है, इसलिए कई लोगों को इस बात पर शायद विश्वास भी हो गया.
थोड़े ही वक्त में ये पोस्ट काफी प्रसिद्ध हो गया. इतना ही नहीं जब नकुल को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने इसके बारे में ट्विटर पर लोगों को बताया.
उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में इस बात को सबके सामने पेश किया. इस एक पोस्ट ने नकुल को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था.
ट्रेवलिंग के लिए हर समय रहते हैं तैयार
एक्टिंग में तो नकुल लगातार बने ही हुए हैं मगर बीच-बीच में वह एक्टिंग से ब्रेक लेते हैं और अपना बैग उठाकर निकल जाते हैं कहीं घूमने. कहते हैं कि एक्टिंग के साथ-साथ नकुल को ट्रेवलिंग का भी ख़ासा शौक है.
उन्हें नई जगह जाना और वहां की संस्कृति को जानना बहुत ही ज्यादा पसंद है. अभी हाल ही में नकुल जापान घूमकर आए हैं.
अपने दो हफ्ते के टूर पर वह जापान के अलग-अलग हिस्सों में गए. वह रोज नए लोगों से मिलते, कोई नई डिश चखते, ढेर सारी तस्वीरें खींचते या फिर कभी-कभी जापानी तलवारबाजी भी सीखते!
इस पूरे सफर में उनकी साथी रहीं उनकी पत्नी जानकी पारेख. दोनों की जोड़ी इंस्टाग्राम पर जापान के रास्तों पर घूमती दिखाई देती.
एक्टर, होस्ट, डांसर, मॉडल या ट्रेवलर...नकुल को आखिर क्या कहा जाए ये सोचना थोड़ा मुश्किल है. उनके अंदर इतने सारे टैलेंट छिपे हैं कि वह खुद ही बाकी कलाकारों से अलग हो जाते हैं. अपने इस सफर में नकुल ने टीवी का साथ नहीं छोड़ा.
अभी भी टीवी शो इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय के जरिए वह लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं.
अभी हाल ही में उन्होंने 'The PRIDE of India - Actor of the Year, 2018' का खिताब भी अपने नाम किया है. अपनी कमाल की एक्टिंग की वजह से उन्हें यह अवार्ड दिया गया है.
नकुल के बारे में सबसे ख़ास बात ये है कि वह टीवी और डिजिटल मीडिया दोनों पर पकड़ बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं वह इसमें लगातार काम भी कर रहे हैं. यही कारण है कि ऑडियंस उनके पीछे पागल है.
WebTitle: Nakuul Mehta The Selfmade TV Star, Hindi Article
Feature Image: strangesadhu