कोई इंसान नहीं चाहता कि उसकी मौत हो!
लेकिन ये एक प्राकृतिक नियम है, जो धरती पर पैदा हुआ है उसकी मौत निश्चित है.
हालांकि ये मृत्यु या मौत कब आएगी किसी को नहीं पता. कोई नहीं जानता कि वो इस धरती को कब अलविदा कहेगा.
दुनिया में हर रोज कई मौतें होती हैं… कोई बीमारी से तो कोई किसी दुर्घटना या अनहोनी के कारण इस दुनिया को छोड़ जाता है.
इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जिससे किसी की मौत हो सकती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, किसी व्यक्ति की हंसने से भी मृत्यु हो सकती है…
सुनने में ये बहुत अटपटा लगता है, लेकिन सच है. हंसने के कारण मरना दुनिया में सबसे अजीबो गरीब तरीका है. वैसे ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं जिनमें लोग हंसते-हंसते दुनिया से विदा हो लिए.
तो चलिये जानते हैं ऐसे ही कुछ किस्सों के बारे में जहां हंसी के कारण इंसान को मौत का शिकार बनना पड़ा –
गधे को अंजीर खाते देख आई हंसी और…
हंसने के कारण जान गंवाने वालों में सबसे पहला नाम आता है, ग्रीक दार्शनिक क्रिसिप्पस का.
उनकी मौत पर सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्रोत ग्रीस के दार्शनिकों की जीवनी लिखने वाले डियोजीनस के लेखों में मिलता है.
क्रिसिप्पस की मौत के पीछे एक अजीबो-गरीब कहानी बताई जाती है.
कहा जाता है कि क्रिसिप्पस ने एक गधे को अंजीर खाते हुए देखा. ऐसा देख क्रिसिप्पस अपने नौकर से मज़ाक में बोले कि गधे को वाइन पीला दो, जिससे इसके गले से अंजीर नीचे उतर जाए.
इस बात पर उनको इतनी तेज हंसी आई कि हंसते-हंसते वो ज़मीन पर गिर पड़े और कुछ मिनट तक इसी अवस्था में हंसते रहे. लेकिन ये हंसी ज्यादा देर नहीं चली, थोड़ी ही देर में उनका शरीर कांपने लगा और मुंह से झाग निकलने लगे.
हालांकि लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यूनान के तर्क और नैतिकता में रुचि रखने वाले क्रिसिप्पस एक कुशल लेखक थे, इन्होंने अपने जीवन काल में 700 से अधिक किताबें लिखी हैं, मगर उनकी मौत हुई हंसने से!
Greek Philosopher Chrysippus (Pic: probaway)
25 मिनट तक हंसते रहे एलेक्स
एलेक्स मिटचेल ब्रिटेन के किंग्स लिन, नॉरफ़ॉक में रहने वाले एक ईंट निर्माता थे. इन्हें बीबीसी पर आने वाला कॉमेडी शो ‘दा गुडीज़’ बेहद पसंद था.
बात सन 1975 की है जब घर पर बैठे एलेक्स ‘दा गुडीज़’ शो का ‘कुंग फू कैपर्स’ नाम का एपिसोड देख रहे थे.
इस विशेष एपिसोड में, एक किरदार ब्लैक पुडिंग से लोगों पर हमला करता है जिसमें एक व्यक्ति खुद को बैगपाइप (एक प्रकार की बीन या शहनाई) की मदद से बचाने की कोशिश करता है.
इस सीन को देखकर एलेक्स को इतनी तेज हंसी आई कि वो करीब 25 मिनट तक यूं ही एक अवस्था में बैठे हुए हंसते रहे… और अचानक ही वहां खामोशी छा गई!
जब तब उनके परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
उनके घर वालों ने सोचा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है.
एलेक्स का यूं हंसते-हंसते चले जाना अखबारों के लिए बड़ी खबर थी क्योंकि उस समय हंसी के कारण मौत होना लोगों के लिए बेहद विचित्र था.
हालांकि एलेक्स की मौत उनके घर वालों के लिए एक बड़ा सदमा था लेकिन बाद में उनकी पत्नी, नेसे ने ‘द गुडीज़’ को एलेक्स के आख़िरी पलों को खुशनुमा बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
सन 2012 में, डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि एलेक्स को लॉंग क्यूटी सिंड्रोम (एलक्यूटी) था. एलक्यूटी सिंड्रोम के कारण दिल की धड़कन अनियमित या कभी-कभार रूक भी जाती है. ऐसा तब होता है जब इंसान किसी तनाव से गुज़रता है.
ये बात तब सामने आई जब उनकी पोती, लिसा कॉर्क को हृदय रोग के बाद अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों के मुताबिक लिसा को अपने दादा से एलक्यूटी सिंड्रोम मिला. डॉक्टरों ने कहा था कि कॉमेडी शो देखते समय एलेक्स की ये हालत शुरू हुई जो उनकी मौत का कारण बनी.
Alex Mitchell(Left) And Lisa Corke(Right) (Pic: dailymail)
जब नींद में आई हंसी
हंसी के कारण मौत होने का एक मामला साल 2003 में भी सामने आया. जब 52 साल के दमनियोन साइन-उम सोते वक्त नींद में ऐसे हंसे कि उनकी जान ही चली गई.
दमनियोन थाईलैंड के बैंकाक में आइस क्रीम ट्रक चालक थे.
20 अगस्त 2003 की रात अचानक ही वह नींद में हंसने लगे. वो लगभग दो मिनट तक हंसते रहे.
हंसते-हंसते अचानक उनकी सांसें बंद हो गईं. हालांकि इस बीच भी उनकी हंसी जारी थी, उनकी पत्नी ने उन्हें नींद से जगाने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं जागे और ना ही हंसना बंद किया.
आखिरकार उनकी ये हंसी उनकी मौत पर जाकर खत्म हुई.
कई लोगों का कहना था कि उन्हें नींद में दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन ये बात आज तक स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत की असल वजह क्या थी.
Damnoen Saen-Um, Who died because of laughing hard during sleep (Representative Pic: foxnews)
क्यों हंसी बनती है मौत का कारण
हंसी से मृत्यु होना दुर्लभ किस्म का उदाहरण है लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे केस सामने आए हैं जिनमें ज्यादा जोर से हंसने के कारण लोग अपनी जान गंवा बैठे.
अक्सर ज्यादा ज़ोर से और देर तक हंसने से हृदय की गति रूक जाती या सांस लेने में तकलीफ होने लगती है… ऐसे में मौत होने की संभावना बढ़ जाती है.
इसके अलावा, ज्यादा हंसने से केटाप्लेक्सी की स्थिति भी पैदा होती है. जिसमें ज्यादा हंसने, रोने और डर के कारण मांसपेशियां हिल नहीं पाती. हंसी के कारण केटाप्लैक्सी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लेकिन ये मौत का कारण नहीं बन सकती.
वहीं, हंसी के कारण सिंकोप की स्थिति भी पैदा हो सकती है. जिसमें इंसान अधिक उत्साह के कारण बेहोश हो जाता है.
सिंकोप में सांस लेने की गति असामान्य तौर से तेज़ हो जाती है. जिससे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है. जिसके कारण इंसान हंसने की वजह से बेहोश हो जाता है.
अपनी हंसी का नियंत्रण खोना डरावना हो सकता है. कुछ लोग जब हंसते हैं, तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है लेकिन वे फिर भी हंसते रहते हैं.
हंसने से हमारे शरीर पर दबाव पड़ता है जो कुछ ख़ास स्थिति में इंसान के लिए घातक हो सकता है.
खैर, ये थे कुछ किस्से जिनमें इंसान को हंसना भारी पड़ा.
अगर आप भी ऐसे ही किसी किस्से की जानकारी रखते हैं जहां हंसना मुसीबत बना हो तो हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.
Web Title: People Who Died While Laughing, Hindi Article
Featured Image Credit: theodysseyonline