करवा चौथ शादीशुदा लड़कियों के जीवन में एक खास जगह रखता है. इस व्रत में वह अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पूरे दिन का उपवास रखती हैं. फलाहार तो दूर वह इसमें पानी की एक बूंद तक नहीं लेती हैं.
बदलते वक्त के साथ पुरुषों में भी करवा चौथ को स्पेशल बनाने की होड़ लगने लगी है. वह हर तरह से इसे खास बनाना चाहते हैं. इस मौके पर अपनी पत्नियों को उनका मनपसंद उपहार देने से शुरु हुआ सिलसिला अब बहुत आगे निकल चुका है.
शायद आपको जानकार हैरानी होगी, लेकिन पुरुषों ने भी अपनी पत्नियों के लिए उपवास रखना शुरु कर दिया है. वह शाम को एक साथ एक साथ एक-दूजे का उपवास तोड़ते नज़र आते हैं. यह पढ़कर निश्चित रुप से आपकी आंखों के सामने करवा चौथ की कुछ तस्वीरें तैरने लगी होंगी.
अगर नहीं, तो आईये हम आपको ऐसी कुछ तस्वीरें से रु-ब-रु कराते हैं, वह भी ग्लैमर की दुनिया से…
रुक्मिणी के लिए यह उनका पहला करवा चौथ है, इसलिए नील नितिन मुकेश इससे खास बनाने की कोशिश में हैं. सुनने में आया है कि वह अपनी पत्नी के लिए उपवास रखेंगे. (Pic: timesofindia)
रवीना टंडन करवा चौथ को बहुत महत्वपूर्ण मानती हैं, इसलिए वह इस साल भी अपने पति अनिल के लिए उपवास रखेंगी. (Pic: oddnaari.in)
2016 में बिपासा बसु करन ग्रोवर के साथ शादी करके श्रीमती ग्रोवर बनीं थीं. अब उनका यह पहला-पहला करवाचौथ है, इसलिए दोनों ही बहुत स्पेशल फील कर रहे होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वह इसे कैसे स्पेशल बनायेंगे. (Pic: asianworldnews)
यहां पर अनिल कपूर के छोटे भाई संजय के साथ उनकी पत्नी माहेप कपूर है. पिछले साल वह करवाचौथ पर अपनी पत्नी के साथ कुछ इस तरह देखे गये थे. (Pic: i.pinimg.com)
पिछले साल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ अनिल कपूर की करवा चौथ पार्टी में पहुंचीं थीं. (Pic: filmibeat)
चंकी पांडे अपनी पत्नी भावन पांडे के साथ कारवा चौथ के जश्न की तैयारी में कुछ इस तरह कैमरे में कैद हो चुके हैं. (Pic: bollywoodlife)
टीवी अभिनेता दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया भोपाल में 8 जुलाई 2016 को हमेशा के लिए एक हो हुए थे. इस लिहाज से यह उनका पहला करवा चौथ है. ऐसे में दोनों बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं. वह इसे एक-दूसरे के लिए खास ज़रुर बनाना चाहेंगे. (Pic: indianexpress)
2016 में मान्यता के साथ संजय की यह फोटों सुर्खियों में रही थी. इसको अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए मान्यता ने लिखा था कि अगर आप सही व्यकित का चुनाव करते हैं, तो जिदंगी में प्यार कभी खत्म नहीं होता. (Pic: rediff.com)
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल, हेमा मालिनी कई वर्षों से अपने पति धर्मेंद्र के लिए उपवास रखती आई हैं. उम्मीद है इस बार भी वह चांद निकलने का इंतजार करती नज़र आयेंगी. (Pic: pinkvilla)
शिल्पा शेट्टी हर बार की तरह इस बार भी कारवा चौथ का व्रत रखेंगी. दिलचस्प बात तो यह है कि उनके पति राज ने भी उनके लिए उपवास रखने का मन बनाया है. (Pic: oddnaari.in)
आपके पास भी अगर करवा चौथ से जुड़ा कोई अनुभव हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य शेयर करें.
Web Title: Photo Story on Karwa Chauth, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: bollyworm