भारतीय सिनेमा एक से एक बड़ी व नामचीन अभिनेत्रियों से भरा पड़ा है.
इन्हीं में एक नाम है प्रियंका चोपड़ा. 17 साल की उम्र में जब उन्होंने अपना पहला कदम बॉलीवुड की तरफ रखा तो उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह सफलता की इतनी सीढ़ियां चढ़ पायेंगी.
महज 18 की उम्र में उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता तो सुर्खियों में आ गईं. इसके बाद तो वह आगे-आगे और सफलता उनके पीछे-पीछे चलती रही. बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड भी उनकी अदाओं का कायल हो चुका है.
तो आईये तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं, प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड से मशहूर हॉलीवुड स्टार बनने तक के सफर को:
18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में पैदा हुई प्रियंका ने महज 17 साल की उम्र में रखा था ग्लैमर वर्ल्ड में अपना कदम. (Pic: 49pics)
18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, बॉलीवुड तक पहुंचते-पहुंचते उन्हें कुछ और साल लग गये. (Pic: plus.google)
2003 में फिल्म हीरो के साथ वह पहली बार पर्दे पर देखी गईं. उनकी खूबसूरत अदाओं की लोगों ने बढ़-चढ़कर तारीफ की. (Pic: mbc.net)
फिर उनकी फिल्म ‘अंदाज’ आयी. इसमें तो उन्होंने कहर बरपा दिया. उनके बोल्ड सीन्स के लोग दीवाने हो गये. (Pic: hdqwalls)
अभी तक के सफर में प्रियंका की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं थीं और फिल्में बुरी तरह फेल रहीं. माना जाने लगा कि प्रियंका हसीन तो हैं, लेकिन उनके अभिनय में दम नहीं है. (Pic: digitalspy)
इसी क्रम में डेविड धवन ने अपनी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में उन्हें ब्रेक दिया. यह फिल्म हिट हुई तो प्रियंका का कद बढ़ गया. (Pic: popsugar)
प्रियंका के घर के आगे डायरेक्टर्स की लाइन लगनी शुरु हो गई. एक के बाद एक हिट फिल्में देती हुई वह आगे बढ़ीं. 2008 में फिल्म ‘फैशन’ में तो उन्होंने सारे देश को अपने अभिनय का कायल कर दिया. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. (Pic: starschanges)
आगे भी उनकी सफलता का सफर चलता रहा. ‘मेरीकॉम’, ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्में इसके बड़े उदाहरण हैं. (Pic: theepochtimes)
अपने करियर की चरम सीमा पर जब उनकी चमक बॉलीवुड में कम हो जानी चाहिए थी, तब उन्होंने हॉलीवुड की तरफ अपने कदम रखकर सबको चौका दिया. (Pic: indianexpress.)
वहां उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया और फिर अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ में अहम भूमिका निभाई. (Pic: thequint)
अपनी प्रतिभा के दम पर वह मशहूर ‘टाइम मैग्जीन’ के कवर पर अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहीं. यही नहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उन्हें डिनर करने का मौका भी मिला. (Pic: Pintrest)
आज प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकीं हैं. (Pic: gettyimages)
अपने पूरे करियर में जिस तरह से प्रियंका ने अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है, वह काबिले तारीफ है. आगे भी उनसे उम्मीद है कि वह इसी तरह से अपने सफर में आगे बढ़ती रहेंगी और सफलता के नये आयाम गढ़ती रहेंगी.
Web Title: Priyanka Chopra, Miss World to Hollywood actor, Photos Story
Featured Image Credit: whoa.in