शाहिद कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय माने जाते हैं. अपने डांस से उन्होंने न जाने कितनी लड़कियों को अपना दीवाना बना रखा है. कुछ समय पहले उनकी फिल्म पद्मावती उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक रही.
इस फिल्म में शाहिद ‘राणा रतन सिंह’ के किरदार में नजर आए थे.
बहरहाल, आज उनकी गिनती भले ही बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टरों में की जाती है, मगर इसमें दो राय नहीं कि उन्होंने अपने करियर में कई सुपरफ्लॉप फिल्में कीं.
वह फिल्में कौन सी रहीं, आईए जानने की कोशिश करते हैं-
फिदा
फिदा एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. यह शाहिद कपूर की पहली फ्लॉप फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में करीना कपूर, फ़रदीन खांन, शाहिद कपूर मुख्य करिदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि जय मेल्होत्रा यानी शाहिद कपूर नेहा वर्मा (करीना कपूर) से प्यार करता है.
फिल्म की शुरुआत में तो ऐसा प्रतीत होता है, जैसे कि दोनों प्यार में हैं. मगर असलियत तो कुछ और ही होती है. फिल्म में कई जगह पर सस्पेंस देने की कोशिश की गई.
हालांकि, सस्पेंस और रोमांस को एक साथ दिखाने के चक्कर में कहीं न कहीं फिल्म की कहानी पर प्रभाव पड़ा. नतीजा यह रहा कि दर्शकों को फिल्म की कहानी में ज्यादा दम नहीं लगा और आखिर में फिल्म फ्लॉप हो गई.
Fida (Pic: scoopwhoop)
दिल मांगे मोर
दिल मांगे मोर फिल्म में शाहिद कपूर के साथ सोहा अली खान, आयशा टाकिआ, ट्यूलिप जोशी, गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार को शामिल किया गया था. यह एक रोंमाटिक फिल्म थी, जिसमें निखिल (शाहिद कपूर) को फिल्म में तीन बार प्यार हो जाता है, पर उसको प्यार में हर बार धोखा ही मिलता है.
हालांकि, फिल्म के आखिर में उसका प्यार सफल हो जाता है. यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप तो नहीं हुई, मगर एक अच्छी कमाई करने में यह सफल नहीं हो पाई. फिल्म की कहानी थोड़ा बहुत तो लुभाती है, मगर आगे चलकर वह कहीं न कहीं बोरिंग हो जाती है. शायद इसलिए ही दर्शकों ने इसे नकार दिया.
Dil Maange More (Pic: santabanta)
दीवाने हुए पागल
दीवाने हुए पागल फिल्म 2005 में आई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर को बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिला था.
चूंकि, इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, ओम पुरी, रिमी सेन, जॉनी लीवर जैसे बड़े सितारे थे, इसलिए इस फिल्म से बहुत उम्मीदें की जा रही थी, किन्तु परिणाम नकारात्मक ही रहा.
गजब की बात तो यह थी कि यह एक रोंमाटिक कॉमेडी फिल्म थी. बावजूद इसके यह दर्शकों को रिझाने में सफल नहीं हो सकी.
Deewane Huye Paagal (Pic: bollywoodhungama)
वाह! लाइफ हो तो ऐसी
साल 2005 के आखिर में आई इस फिल्म के निर्माता महेश वामन मांजरेकर थे. फिल्म शाहिद कपूर, संजय दत्त, अरशद वारसी, प्रेम चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकारों से भरी हुई थी.
यह फिल्म एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म थी. इसमें आदि (शाहिद कपूर), जो अपने घर में काम करने वाला एक ही व्यक्ति होता हैं, जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है.
फिल्म में संजय दत्त ने यमराज को रोल किया है, जो उनको धरती पर भेजता है. ताकि वह अपने घर की प्रॉबल्म को दूर कर सकें. फिल्म में आखिर में दिखाया गया है कि यमराज आदि को उनकी जिंदगी वापस कर देते हैं.
फिल्म की कहानी कुछ कन्फयूजन भरी रही, जिस कारण दर्शक नाराज हो गए और यह फिल्म एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई.
Vaah! Life Ho Toh Aisi! (Pic: aminoapps)
फूल एन फाइनल
यह फिल्म 2007 में आई थी, जो एक कॉमेडी फिल्म थी.
इसमें सनी देओल, अरबाज़ ख़ान, परेश रावल, जय किशन श्राफ, ओप पुरी जैसे कालकारों को शामिल किया गया था. फिल्म की शुरुआत में भारत का एक हीरा चोरी करने के बाद दुबई भेज दिया जाता है. दुबई हवाई अड्डे पर हीरा लेने के लिए रॉकी (चंकी पाडं) को भेजा जाता है, जिसका वहां पर अपहरण हो जाता है.
फिल्म की कहानी में चोरों की एक टीम होती है, जिसमें राजा (शाहिद कपूर), टीना (आयशा ताकिआ), छाबे (परेश रावल) और जॉनी लीवर शामिल होते हैं. फिल्म में सनी देओल ने मुन्ना का रोल किया है.
इस सबके बावजीद फिल्म दर्शकों को खुश करने में नाकाम रही और फ्लॉप हुई.
Fool N Final (Pic: ravepad)
किस्मत कनेक्शन
2008 में आई यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म स्टोरी है. किस्मत कनेक्शन अपने साथ शाहिद कपूर, विद्या बालन और ओम पुरी जैसे कलाकरों को लेकर लाई. फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और विद्या बालन की जोड़ी साथ आई थी.
फिल्म में शाहिद कपूर विद्या बालन को अपनी किस्मत मानते हैं, क्योंकि विद्या बालन के मिलने से उनके सभी काम होने लग जाते हैं. आगे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं, तो वे एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं.
कुल मिलाकर फिल्म में किस्मत के साथ बहुत कनेक्शन दिखाई दिए, मगर दर्शकों के साथ फिल्म कोई कनेक्शन नहीं बना पाई. आखिर में इस पर भी फ्लॉप का ठप्पा लग गया.
Kismat Konnection (Pic: bindassbuzz)
दिल बोले हड़ीप्पा
साल 2009 में आई दिल बोले हड़ीप्पा फिल्म में शाहिद कपूर को रानी मुखर्जी के साथ काम करने मौक मिला. इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने डबल रोल किया है. फिल्म में अनुपम खेर और राखी सावंत भी खास भूमिका में नजर आए हैं.
फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेट टीम का हिस्सा होते हैं. रानी मुखर्जी को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद होता है, इसलिए वह एक सरदार के मेन्स टीम का ही हिस्सा बना जाती हैं. शायद दर्शकों को रानी की यह अदा लोगों को ठीक-ठाक नहीं लगी, इसलिए कम लोग ही इसे देखने सिनेमाघर पहुंचे.
Dil Bole Hadippa (Pic: imdb)
चांस पे डांस
चांस पे डांस फिल्म की कहानी डांस पर आधारित है, जिसमें शाहिद कपूर और जेनेलिया डिसूज़ा की एक नई जोड़ी समाने आई थी.
फिल्म में एक डांसर की जिंदगी को दिखाने की कोशिश की गई है. समीर (शाहिद कपूर) दिल्ली से अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई जाता है, जहां पर उसको अपने करियर को लेकर काफी संघर्ष करना पड़ता है.
चूंकि समीर एक बहुत अच्छा डांसर होता है, इसलिए वह पैसे के लिए स्कूल के बच्चों का डांस टीचर बन जाता है. जहां पर समीर की मुलाकात जेनेलिया डिसूज़ा से होती है.
इस फिल्म में शाहिद के डांस को लोगों ने बहुत पसंद किया था. लोगों को फिल्म के गाने भी काफी पसंद आए थे. पर यह फिल्म पर्दे पर ज्यादा दिन नहीं चल सकी और यह फिल्म भी शाहिद की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई.
Chance Pe Dance (Pic: amazon)
पाठशाला
पाठशाला फिल्म में आज के समाज में प्राइवेट स्कूल की बढ़ती मनमानियों को दिखने की कोशिश की गई है. फिल्म में शाहिद कपूर, नाना पाटेकर और आयशा टाकिया खास भूमिका में नजर आए हैं. नाना पाटेकर इस फिल्म में एक प्रसिंपल के रोल में हैं, तो वहीं शाहिद कपूर एक टीचर की.
फिल्म की कहानी में विद्यालय के प्रबंधन बच्चों से एक दम से ज्यादा फीस लेनी शुरू कर देते हैं, जिसके खिलाफ पूरा स्कूल हो जाता है. आखिर में सभी हड़ताल कर देते हैं और स्कूल प्रबंधन को बच्चों के आगे झुकाना पड़ता है.
फिल्म की कहानी मराठी फिल्म ‘शाला’ से प्रेरित है. सब कुछ ठीक होने के बाद भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई.
Paathshaala (Pic: zmaxi)
तो यह थीं शाहिद की कुछ फ्लॉप फ़िल्में.
खैर, हर बड़े कलाकार की तरह शाहिद को भी अपने करियर में कई फ्लॉप देखनी पड़ी. इन फ्लॉप फिल्मों के कारण ही आज शाहिद एक बड़े स्टार बन पाए हैं.
यूँ ही नहीं आज उनका नाम बड़े कलाकारों में लिया जाता है.
Web Title: Shahid Kapoor Flop Movies, Hindi Article
Featured Image Credit: India.com