‘वीनस ऑफ़ इंडियन सिनेमा’ के नाम से मशहूर मधुबाला का नाम जैसे ही आता है, हमारी आंखों के सामने उनकी सुंदर तस्वीरें तैरने लगती हैं. कहते हैं कि वह इतनी सुंदर और मादक थीं कि उनके बॉलीवुड में आने के बाद कुछ लोग भारत की मर्लिन मुनरो तक कहने लगे थे.
माना जाता है कि फिल्म ‘मुग़ल ए आज़म’ में जब वह अनारकली के किरदार में पर्दे पर नज़र आईं तो लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए थे.
यह उनके जीवन की एक ऐसी फिल्म थी, जिसने उन्हें आम लोगों के दिल की मल्लिका बना दिया. शायद यही कारण था कि अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने हमेशा अपने चाहने वालों को मुस्कान देने का काम किया.
तो अपने अभिनय से बॉलीवुड को गुलजार कर देने वाली ‘द ब्यूटी ऑफ़ ट्रेजेडी’ के जीवन की कुछ झलकियों को तस्वीरों में देखने की कोशिश करते हैं–
14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जेहान देहलवी था. (Pic: pinterest)
महज़ 9 साल की उम्र में मधुबाला के पिता उन्हें बॉम्बे के अलग-अलग फ़िल्म स्टूडियो में लेकर जाने लगे (Pic: twitter.com)
इस आवाजाही के बीच लोगों से रिश्ते अच्छे हुए तो उन्हें छोटी उम्र से ही काम मिलना शुरु हो गया. (Pic: Huawei P9)
1942 में वह पहली बार फिल्म बसंत के साथ पर्दे पर नज़र आईं. फिल्म सफल रही तो मधुबाला का करियर भी चल पड़ा. भले ही उनकी उम्र बहुत कम थी, किन्तु वह बड़े नामों पर भारी पड़ी. (Pic: Pinterest)
यही कारण रहा कि 1947 में उन्हें महज 14 साल की उम्र में राजकपूर के साथ फिल्म ‘नील कमल’ में काम करने का मौका मिल गया. (Pic: mrandmrs55)
छोटी सी उम्र में गजब की अदायगी के कारण उन्हें सुर्खियां बटोरने में वक्त नहीं लगा. 1949 में आई उनकी फिल्म ‘महल’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई.(Pic: Leisure Martini)
आगे भी उनका फिल्मी करियर इसी तरह चलता रहा. 1942 से 1960 के बीच के अपने फिल्मी करियर में उन्हें उस समय के सुपर स्टार रहे राजकुमार, दिलीप कुमार, गुरु दत्त, सुनील दत्त, शम्मी कपूर और देव आनंद जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला. (Pic: The Quint)
उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी तरह की फ़िल्में कीं. यही कारण रहा कि वह अन्य अभिनेत्रियों से एकदम अलग रहीं. फिल्म मुग़ल-ए-आजम में उनके द्वारा किये गये अभिनय को लोग आज भी मिसाल के रुप में देखते हैं. (Pic: Pinterest)
अपने फिल्मी करियर के अलावा मधुबाला दिलीप कुमार के साथ अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहीं. माना जाता है कि अगर उनके पिता बीच में नहीं आते तो उन्होंने दिलीप कुमार से शादी का मन बना लिया था. (Pic: Pinterest)
बाद में वह किशोर कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी. खबरों के मुताबिक मधुबाला से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल किया था. (Pic: Dailymotion)
शादी के समय से ही मधुबाला काफी बीमार रहने लगी थीं. बाद में पता चला कि उनके दिल में एक छेद है. हालत बिगड़ती गई तो उन्हें अभिनय भी छोड़ना पड़ा था. (Pic: Pinterest)
अस्वस्थ होने के बावजूद उनका मोह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं खत्म हुआ. आगे उन्होंने निर्देशन का रास्ता चुना. 1969 के आसपास ‘फ़र्ज़ और इश्क़’ नाम की फ़िल्म का निर्देशन करना चाहा, किन्तु ये फ़िल्म बन नहीं पायी और वह मृत्यु को प्यारी हो गईं. उस समय वह महज 36 साल की ही थीं. (Pic: Old Indian Photos)
मधुबाला ने भले ही बहुत कम जिन्दगी पाई हो, लेकिन इस समय में उन्होंने बॉलीवुड को जो दिया, वह सदियों जीवंत रहेगा. इतिहास के पन्नों के साथ-साथ वह लोगों के दिलों की मल्लिका कल भी थीं, आज भी हैं और कल भी रहेंगी!
Web Title: The Beauty of Tragedy Madhubala, Photo Story
Featured Image Credit: Upperstall//Pinterest/Pinterest