“एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले”.
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘छोटे सरकार’ के इस गाने ने पूरे यूपी बिहार में आग लगा दी थी. इस गाने में गोविंदा और बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
हालांकि इस गाने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी बहुत हुई थी. मगर ये कहानी फिर कभी, आज हम आपको इस गाने में अपने लटके-झटकों से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात करेंगे.
शिल्पा बॉलीवुड की उन चंद हीरोइनों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने देश ही नहीं विदेशों में भी नाम कमाया. भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी कई कॉन्ट्रोवर्सी से भरी हुई है.
शिल्पा शेट्टी की लव लाइफ किसी फ़िल्म की लव स्टोरी की तरह काफी दिलचस्प है. 90 के दशक में शिल्पा के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
उनका ये अफेयर था बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ. तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों इनकी ये लव स्टोरी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और शिल्पा की लाइफ में पति राज कुंद्रा की एंट्री कैसे हुई?
अक्षय से हुआ पहला प्यार मगर परवान नहीं चढ़ सका...
ये उन दिनों की बात है जब शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में नई-नई आईं थीं. तब वो बहुत ही शर्मिली हुआ करती थीं. बहुत कम लोगों से वो खुलकर बातें करती थीं. इसी बीच एक फिल्म के सिलसिले में उनकी मुलाकात उस जमाने के लवर बॉय अक्षय कुमार से हुई.
फिल्म थी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी.’ इस फिल्म के शूटिंग सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. उस वक्त तक अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा चुका था, इनमें रवीना टंडन का भी नाम शामिल था.
कहते हैं कि तब शिल्पा बिल्कुल सीधी-सादी लड़की हुआ करती थीं और तब तक उनकी लाइफ में किसी मर्द की एंट्री नहीं हुई थी. अक्षय कुमार के एक दोस्त ने दोनों की लव स्टोरी का खुलासा किया था. दरअसल, शिल्पा शेट्टी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के काफी करीब आ गईं थीं. वो उनकी कंपनी को खूब एंजॉय करने लगीं थी.
माना जाता है कि इन दोनों की बढ़ती नजदीकियों के चलते अक्षय और रवीना टंडन का ब्रेकअप हो गया था. रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय आजाद हो गए थे और इस तरह शिल्पा और अक्षय का का प्यार परवान चढ़ने लगा.
कहा जाता है कि शिल्पा अक्षय के प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उन्हें अक्षय के अलावा कोई और दिखाई ही नहीं देता था. इसके बाद इश्क का ये सिलसिला ‘धड़कन’ फिल्म तक यूँ ही जारी रहा. उस वक्त मीडिया में ये खबरें भी आई थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं!
कहते हैं कि शिल्पा के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं! वो शिल्पा की पीठ पीछे उनकी ही उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना को डेट कर रहे थे.
इसकी खबर जब शिल्पा को लगी, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. वो अक्षय कुमार पर शादी करने का दबाव बनाने लगीं. हालाँकि अक्षय कुमार ने भी उनके सामने अपना फिल्मी करियर छोड़ने की शर्त रख दी.
ये शिल्पा को मंजूर नहीं था क्योंकि वो तब तक बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकीं थीं और अपने करियर के पीक पर थीं. इसके बाद साल 2000 में दोनों का ब्रेकअप हो गया और इस तरह इस लव स्टोरी का दी एंड हो गया. अपने पहले प्यार में ही शिल्पा को नाकामी हासिल हुई.
इंटरव्यू में निकाली अपनी भड़ास!
ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने एक अपने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने यहां तक कह डाला की अक्षय ने उनका इस्तेमाल किया और जब उन्हें दूसरी लड़की मिल गई, तो उन्हें किनारे कर दिया.
शिल्पा ने कुछ यूँ कहा- “मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि अक्षय मुझे धोखा देगा. वो भी उस वक्त जब वो मेरे साथ रिलेशनशिप में था. मुझे ट्विंकल से कोई शिकायत नहीं, उनकी कोई गलती नहीं है. मेरा ही बॉयफ्रेंड मुझे चीट कर रहा था. मुझे तब भी ये लग रहा था कि वो सब कुछ ठीक कर देगा और मेरी ज़िंदगी में वापस लौट आएगा. मगर मैं गलत थी, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं हिम्मत दिखाते हुए लाइफ में आगे बढ़ गई. अब मेरी लाइफ का ये चैप्टर क्लोज हो चुका है. अब मैं कभी उसके साथ कोई काम (फ़िल्म) नहीं करूंगी.”
शिल्पा की लाइफ में पति राज कुंद्रा की एंट्री
लाइफ के इतने ड्रामे के बाद शिल्पा इंग्लैंड चली गईं. यहां उन्होंने इंटरनेशनल शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लिया और इसे जीता भी. यहीं उनकी मुलाकात उनके रियल लव राज कुंद्रा से हुई.
राज लंदन के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. शिल्पा और राज की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में हुई थी. राज ने शिल्पा के एक प्रोडक्ट के प्रमोशन में उनकी काफी मदद की थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए, जबकि राज उस वक्त शादीशुदा थे.
दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि दोनों ने पहले पहल अपने अफेयर को मीडिया से ये कहते हुए छुपाने की कोशिश की थी कि वो एक दूसरे से बस प्रोफेशनल कारणों से मिलते हैं. मीडिया में खबर आने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते रहे और कई बार उन्हें एक साथ स्पॉट किया गया.
फिर एक दिन शिल्पा ने खुलासा कर ही दिया कि वो राज से प्यार करती हैं. उन्होंने कहा कि "मैं बहुत समय से अकेली थी. अब मुझे कोई मिल गया है, जो मुझे समझता है. उसके साथ वक्त बिताना मुझे अच्छा लगता है."
मीडिया को ये समझते देर न लगी की वो राज की ही बात कर रही हैं. शिल्पा का ये इंटरव्यू को देखने के बाद राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा के ऊपर उनका बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लगाया था! हालांकि राज ने सामने आकर इस बात को पूरी तरह से नकारते हुए कहा था कि उन दोनों का एक साल पहले ही तलाक हो चुका है.
बस फिर क्या था इसके बाद राज और शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को एक बिग फैट इंडियन वेडिंग की. इनकी शादी को देश की सबसे महंगी शादियों में गिना जाता है. बताया जाता है कि शिल्पा ने अपनी शादी में 3 करोड़ के ज़ेवर और 50 लाख के ऑउटफ़िट पहने थे.
आज दोनों एक 6 साल के बेटे के पेरेंट हैं जिसका नाम वियान है. भले ही शिल्पा की लव लाइफ कितनी ही विवादित क्यों ने रही हो, लेकिन आज वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं और इसे पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं.
शिल्पा की लव लाइफ किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह ही है, जहां पहले उन्हें धोखा मिला और बाद में सच्चा प्यार. बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे शिल्पा ने क्या-क्या सहा यह सिर्फ वही जानती हैं. हालांकि इतना सब होने के बाद भी शिल्पा ने हार नहीं मानी. वह लगातार बनी रहीं और अपने इस विश्वास के कारण ही आज वह अपनी जिंदगी के एक बिल्कुल खुशहाल पड़ाव में हैं.
Web Title: Twisted Love Story OF Shilpa Shetty, Hindi Article
Feature Image Credit: