साल 2017 अभी तक कुछ छोटी, तो कुछ बड़ी फिल्मों से गुलज़ार रहा है.
इस साल लीक से हटकर और छोटे बजट की फिल्में भी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं. फिर चाहे ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’ या फिर ‘डेथ इन द गंज’ ही क्यों न रहीं हो. दर्शकों ने सभी को दिल खोलकर अपना प्यार दिया.
वहीं, बड़ी फिल्मों की बात करें तो हाल ही में दिवाली पर रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ से बॉक्स ऑफिस जगमग हो उठा है. महज़ चार दिन में ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में सफल रही तो उसके अगले दिनों में 200 करोड़ तक भी आसानी से पहुँच गयी है.
अब चूंकि, 2017 तेजी अपने आखिरी के महीनों की ओर बढ़ रहा तो लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि अब तो अगले साल यानी 2018 में ही अच्छी फिल्में देखने को मिलेंगी.
अगर आप भी ऐसा सोच रहे तो जरा ठहरिये, क्योंकि फिल्मों का त्योहार अभी ख़त्म नहीं हुआ है. साल के आखिरी दो महीनों में कुछ अच्छी फिल्मों का आना बाक़ी है, जिन्हें देखने का प्लान आप कर सकते हैं–
बिना गानों की फिल्म ‘इत्तेफ़ाक’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘इत्तेफ़ाक’ 1969 में आई इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. ‘इत्तेफ़ाक’ को बी.आर. चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था और यश चोपड़ा ने डॉयरेक्ट.
अब बी.आर. चोपड़ा के पोते अभय चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक हैं. तीन बड़े प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, बी.आर. स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस ने संयुक्त रूप से इस फिल्म को बनाया है.
शायद आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन 100 मिनट की इस नॉन स्टॉप थ्रिलर फिल्म के बीच में एक भी गाना नहीं है, जी हां सही पढ़ा आपने! यह बिना गानों वाली फिल्म होगी, जो तीन नंवबर को रिलीज़ हो रही है.
इसके अलावा, तीन नंवबर को कल्कि कोचलिन और वेब सीरीज़ ‘परमानेंट रूममेट्स’ फेम सुमित व्यास की फिल्म ‘रिबन’ भी रिलीज़ हो रही है.
यह फिल्म एक प्रेमी जोडे़ की कहानी है. इस फिल्म में आज के दौर में रिलेशनशिप में आने वाली चुनौतियों को मजबूती से दिखाने की कोशिश की गई है.
अब आप इन फिल्मों के साथ अपना शुक्रवार खुशनुमा बना सकते हैं.
Kalki Koechlin And Sumeet Vyas About Their Characters In Ribbon (Pic: Firstpost)
‘रोमांस का तड़का’
अगर आप रोमांटिक फिल्में देखने के शौक़ीन हैं, तो 10 नवंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ या ‘शादी में जरूर आना’ को देखने जा सकते हैं.
‘करीब-करीब’ सिंगल में इरफान खान और बॉलीवुड में डेब्यू कर रही दक्षिण भारत की अभिनेत्री पार्वती नज़र आयेंगी. यह एक अनोखी लव स्टोरी है, जिसमें दो अलग-अलग सोच के किरदार तीन शहरों का सफर करते हैं और रिलेशनशिप के विभिन्न रंगों से रूबरू होते हैं.
वहीं दूसरी ओर, फिल्म ‘न्यूटन’ से तारीफें बटोरने वाले राजकुमार राव की नई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ भी पर्दे पर होगी.
यह फिल्म आरती (कृति खरबंदा) और सत्तू (राजकुमार राव) की कहानी है.
इसमें दोनों को उनके घरवाले अरेंज मैरिज के मकसद से मिलवाते हैं. इस बीच दोनों को प्यार हो जाता है. किन्तु, शादी की रात आरती मंडप से भाग जाती है. बाद में सत्तू आरती से इस बात का बदला लेता नज़र आयेगा.
Irrfan In Qareeb Qareeb Single with Parvati (Pic: 99gossip.com)
‘तुम्हारी सुलु’
विद्या बालन हमेशा अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर आत्मसात करती हैं. इस 17 नवंबर को भी वह एक नए किरदार के साथ दर्शकों से मिलेगीं, जिसका नाम है ‘सुलु’.
सुलु एक गृहणी है, जो विभिन्न कांटेस्ट में भाग लेती है और इनाम जीतती है. ऐसे ही एक दिन उसे नाइट रेडियो जॉकी बनने का मौका मिलता है, जो अपनी मखमली आवाज़ से श्रोताओं को लुभाती है.
‘तुम्हारी सुलु’ एक आम औरत की असाधारण कहानी है. अगर आप इस अनोखी कहानी में दिलचस्पी रखते हैं, तो इस फिल्म को देखने का प्लान बना सकते हैं.
‘कॉमेडी किंग’ की वापसी
कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ के साथ बड़े पर्दे पर फिर से लौट आए हैं.
फिरंगी 24 नंवबर को रिलीज़ हो रही है. जिसमें वह आज़ादी से पहले 1920 के पंजाब के युवक ‘मंगे’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. ऐसा युवा जो अंग्रेजी हुकूमत के ख़िलाफ नहीं है. वह अपनी ख़ास खूबी की वजह से अंग्रेजों के यहां नौकरी पाता है, पर इसके चलते उसे अपनों के गुस्से का शिकार बनना पड़ता है.
इस फिल्म को खुद कपिल शर्मा ने प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म का निर्देशन कपिल के दोस्त राजीव ढिंगरा ने किया है.
Kapil Sharma and Ishita Dutta in Firangi (Pic: dailyactress)
आ रही हैं महारानी ‘पद्मावती’
इस साल की सबसे चर्चित और निर्देशक संजय लीला भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को करीब दो सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है. फिल्म के ट्रेलर से इसकी भव्यता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
फिल्म में शाहिद राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गाना ‘घूमर’ हाल ही में रिलीज़ किया गया. गाने को शूट करते हुए दीपिका ने 66 बार घुमाव लिए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं डांस में दीपिका ने हैवी ज्वैलरी और भारी भरकम कॉस्ट्यूम भी पहना है.
यह फिल्म जनवरी में निर्देशक संजय लीला भंसाली पर इतिहास से छेड़खानी के आरोप में करणी सेना द्वारा किए गए हमले के चलते पहले ही विवादों में घिर चुकी है.
अब देखना ये होगा क्या यह फिल्म बिना किसी विवाद के थियेटर तक पंहुच पाएगी और अगर हाँ तो उसकी परफॉरमेंस कैसी रहेगी!
Deepika, Ranveer and Shahid Look for Padmavati (Pic: gabruu)
फुकरे रिटर्न्स
फुकरे रिटर्न्स साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है. फिल्म में वही पुरानी वाली कास्ट है. पुलकित सम्राट, अली फजल, मंजोत सिंह और वरुण शर्मा दर्शकों को गुदगुदाते नज़र आयेंगे.
फिल्म में पिछली बार की तरह ही रिचा चढ्ढा भोली पंजाबन का किरदार निभायेंगी. इस फिल्म में प्रिया आनंद और विशाखा सिंह भी हैं. यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
टाइगर जिंदा है
क्रिसमस पर भाईजान सलमान खान 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म का गाना हाल ही में ग्रीस में शूट किया गया है.
इस फिल्म का पहला पोस्टर सलमान खान ने दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ भी एक्शन करती नज़र आएंगी.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का संगम किया गया है. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
Katrina Kaif and Salman Khan (Pic: missmalini)
नंवबर और दिसंबर में एक्शन से लेकर रोमांस तक और कॉमेडी से लेकर पीरियड़ ड्रामा तक हर रंग बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
तो आप कौन-सी फिल्म देखने जा रहे हैं? बताइयेगा जरूर
Web Title: Upcoming Films in November and December, Hindi Article
Featured image Credit: santabanta/ filmhiifilm