हुस्न की बात की जाये तो बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक चेहरे मौजूद हैं. किसी के दिल में प्रियंका राज करती हैं, तो किसी के दिल में कैटरीना. युवाओं में फिल्मी अदाकाराओं को लेकर एक अलग किस्म का चार्म देखने को मिलता है. आपको जानकार हैरानी हो, लेकिन नई तो नई कई पुरानी अदाकाराओं पर भी युवा आज भी अपनी जान छिड़कते हैं.
‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का नाम इसमें सबसे ऊपर आता है.
युवा दिल उनकी एक झलक पाकर खुद को खास महसूस करते हैं. तो आईये जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों माधुरी आज भी युवा दिलों की धड़कन बनी हुईं हैं:
अभिनय और ‘कातिलाना मुस्कान’
माधुरी अपनी आकर्षक काया के साथ-साथ सुंदर आखों के लिए भी मशहूर हैं. कहते हैं कि उनकी हर एक अदा में एक अलग किस्म का खिंचाव रहता है. खासतौर पर जब वह मुस्कुराती हैं, तो लोगों की आखें उनसे नहीं हटती हैं.
तेज़ाब, साजन, ख़लनायक, राम लखन, परिंदा, दिल, हम आपके हैं कौन, बेटा, दिल तो पागल है, देवदास, लज्जा, पुकार जैसी फिल्में इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. यही कारण है कि युवा से लेकर बुजुर्गों तक के दिलों में वह राज करती हैं.
Why Madhuri Dixit Rules our Hearts (Pic: mrpopat)
‘आग’ लगाने वाले सांग्स पर ‘बेस्ट’ परफॉरमेंस
माधुरी दीक्षित के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्म जगत की एक कम्पलीट पैकेज हैं. भले ही आज कुछ लोग कैटरीना और करीना कपूर के आइटम सांग्स के दीवाने हों, पर माधुरी की बात कुछ और थी. कहते हैं कि जब वह किसी आइटम सांग को लेकर आती थीं, तो आग लगाती थीं. अभी भी उनके गाने बजते हैं, तो दर्शक झूम उठते हैं.
फिल्म बेटा का ‘धक-धक करने लगा… गाने पर उनके डांस ने तो उन्हें दर्शकों के दिल की धड़कन बना दिया था. लोगों ने उन्हें धक-धक गर्ल तक कहना शुरु कर दिया था, जो आज तक बदस्तूर जारी है.
फिल्म ‘ख़लनायक’ के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’… पर जब लोग उन्हें नाचते हुए देखते हैं, तो खुद को सीटियां बजाने से नहीं रोक पाते हैं.
इसी कैटेगरी में ‘देवदास’ का डोला-रे-डोला, ‘अंजाम’ का ‘चने के खेत में…, ‘हम आपके हैं कौन’ का दीदी तेरा देवर दीवाना, ‘तेजाब’ का एक दो तीन…आदि गाने आते हैं.
दीवानों की कमी नहीं!
आम जनता तो आम जनता नामी सितारे तक उनके दीवाने रहें हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो संजय दत्त ही हैं. दोनों ने मिलकर कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इस कारण दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ीं. फिल्म ‘थानेदार’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियां बनीं थीं.
फिल्म ‘साजन’ में तो वह खुलकर सामने आने लगे थे. खबर तो यहां तक थी कि दोनों अपने रिश्ते को एक नाम देना चाहते थे. मन ही मन वह शादी तक का मन बना चुके थे. वह तो संजय दत्त अचानक आर्म्स एक्ट मामले में जेल चले गये और ‘लव चैप्टर’ क्लोज हो गया था.
बाद में माधुरी ने अमेरिका के डॉक्टर राम नेने के साथ शादी कर ली थी.
Madhuri Dixit (Pic: wallpaperhdimages)
हर उम्र के दिलों पर है ‘राज’
शादी करने के बाद माधुरी एक लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं. दर्शक उनके इस फैसले से बहुत निराश थे. वह किसी भी कीमत पर माधुरी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे. शायद इसीलिए जब माधुरी ने फिल्म ‘आजा नचले’ के साथ अपना कमबैक किया तो उनका हैंगओवर लोगों के सिर पर चढ़कर बोला.
आम दर्शकों का माधुरी के लिए पागल होना तो समझ आता था, पर मशहूर पेंटर हुसैन का माधुरी के लिए प्यार सभी की समझ से परे था. असल में जब माधुरी की फिल्म ‘आजा नचले’ पर्दे पर उतरी तो उन्होंने पूरा थियेटर ही बुक कर लिया था. बताते चलें कि इससे पहले भी एमएफ हुसैन ने माधुरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को करीबन 67 बार देखने की बात कही थी.
दो बच्चों की मां हैं, फिर भी…
माना जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ यौवन ढलने लगता है. चेहरे की चमक खत्म हो जाती है. बॉलीवुड अभिनेत्रियों में तो यह खास तौर पर देखा जाता है. ऐसे में उनका करियर खत्म माना जाता है.
माधुरी के दो बच्चे भी हैं. बावजूद इसके 50 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने आकर्षण और कला को बचाकर रखा है. वह बॉलीवुड की सिर्फ खूबसूरत अदाकारा भर नहीं हैं. उनकी गिनती सबसे फिट अभिनेत्रियों में भी की जाती है. इसके लिए वह अपने नृत्य को क्रेडिट देती हैं.
माधुरी इस बात को खुद कहती हैं कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या की तरह है. प्रतिभा हर उम्र में एक समान रहती है. आप 10, 20 या 100 के ही क्यों न हों, उम्र मायने नहीं रखती.
वह यह भी कहती हैं कि बढ़ती उम्र के साथ वह निखरी हैं. शादीशुदा महिलाओं को इस धारणा से बाहर आना चाहिए कि वह अब कुछ नहीं कर सकतीं.
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोग उनके हुस्न के कायल हैं.
बार्डर फिल्म में इसका एक नजारा फिल्माया गया है. बॉर्डर पर जंग के दौरान पाकिस्तानियों को यह कहते हुए सुना गया था कि, वह कश्मीर छोड़ देंगे अगर उन्हें माधुरी दीक्षित दे दी जाये. मतलब माधुरी का जलवा पाकिस्तान में भी है.
Madhuri Dixit (Pic: indiatimes)
बॉलीवुड की खूबसूरत से खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी के सामने हर मामले में पानी भारती नज़र आती हैं. उन्होंने जिस तरह से अपने पेशेवर जीवन और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाया है, वह सराहनीय है. वह चतुर्थ सर्वोच्च नागारिक सम्मान ‘पद्मश्री’ से सम्मानित की जा चुकी हैं.
उम्मीद है कि उम्र के बैरियर को तोड़ते हुए माधुरी यूं हीं अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करती रहेंगी और ‘धक-धक गर्ल’ बनकर युवाओं के दिलों को धड़काती रहेंगी.
Web Title: Why Madhuri Dixit Rules our Hearts, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: Moviez Adda/youtube