जब भी हम अपने बगल से किसी खूबसूरत बाइक को रफ्तार से निकलते हुए देखते हैं, तो मन में यह ख्याल जरुर आता है कि काश! ऐसी बाइक हमारे पास भी होती!
जाहिर है ऐसी बाइक्स पर सवार होकर हवा से बातें करन कौन नहीं चाहता है?
कई बार कुछ बाइक्स की कीमत हमारे बजट में होती है, तो हम इन्हें खरीदकर अपने घर ले आते हैं. किन्तु, कई बार इनकी कीमत हमारी सोच से कई गुना ज्यादा होती है, इसलिए उन्हें अपना बनाना हमारे लिए महज एक सपना बनकर रह जाता है.
तो आईये आज कुछ ऐसी बाइक्स की चर्चा करते हैं, जो अपनी कीमत और लक्जरी फीचर्स के लिए खासी मशहूर हैं–
‘हार्ले डेविडसन ‘कॉस्मिक स्टारशिप’
1 मिलियन डॉलर वाली हार्ले डेविडसन इस समय दुनिया की सबसे महंगी बाइक में गिनी जाती है. दिलचस्प बात तो यह है कि यह अपनी सुपरस्पीड के कारण इतनी महंगी नहीं है, बल्कि इसके महंगे होने का कारण कुछ और है. असल में इसे मशहूर पेंटर जैक आर्मस्ट्रांग ने खुद अपने हाथों से पेंट किया है.
इस बाइक का डिजाइन इसके फेमस होने का दूसरा बड़ा कारण है. बाइक लवर्स में इसको खरीदने का खासा क्रेज देखने को मिलता है.
Harley Davidson (Pic: blogspot)
‘पॉर्क्यूपाइन AJS 500’
इस बाइक को पॉर्क्यूपाइन द्वारा खास तौर से रेसिंग के लिए बनाया गया है. इस बाइक के महज चार ही नमूने मार्केट में मौजूद हैं. इस बाइक को विंटेज लुक दिया गया है, ताकि पुरानी चीज़ें पसंद करने वालों की भी यह खास पसंद बन सके.
इस बाइक की बड़ी खूबी यह है कि इसमें इंजन की कूलिंग का खास इंतजाम किया गया है. चलते-चलते अक्सर बाइक का इंजन काफी गर्म हो जाता है, इसलिए इसमें एक सिलिंडर लगाया गया है, जो इसको कूल रखने में सहायक रहता है. इस बाइक की कीमत लगभग 7,50,000 डॉलर रखी गई है.
Ajs Porcupine (Pic: extravaganzi)
‘डॉज टॉमहॉक वी 10’
डॉज टॉमहॉक कंपनी ने बाइक के दिवानों के लिए दो पहियों की जगह 4 पहियों वाली आधुनिक बाइक का निर्माण किया. सबसे पहले इस बाइक को 2003 में उत्तरी अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. चार पहिए और आम बाइक से भारी वजन होने के बावजूद भी यह बाइक 420 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ने में सक्षम मानी जाती है.
इस बाइक में डॉज वाइपर का 8.3-लीटर का लगा इंजन इसकी असल ताकत है. इसके दम पर ही यह लंबी दूरी बड़ी सहजता से तय कर सकती है. इसकी कीमत 5,55,000 डॉलर रखी गई है.
Dodge Tomahawk (Pic: richestlifestyle)
‘ब्रिटिश विंटेज ब्लैक’
ब्रिटिश विंटेज ब्लैक वह बाइक है, जो खास तौर तेज गति को पसंद करने वाले लोगों के लिए बनाई गई है. यह दिखने में तो किसी पुरानी बाइक जैसी है, लेकिन इसमें सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, फिर चाहे वह स्पेशल डिश ब्रेक की बात हो या फिर दो सिलेंडर वाला 1000 cc का इंजन हो. इसके डिजाइन को भी बहुत संतुलित ढंग से तैयार किया गया, ताकि बाइक चलाने में थकावट का अनुभव न हो.
ब्रिटिश विंटेज ब्लैक बाइक तो बहुत दमदार है, लेकिन इसका दाम भी बहुत ऊंचा है. इसकी कीमत 4 लाख डॉलर है.
Legendary British Vintage Black (Pic: mecum)
इकोससे FE Ti XX
इकोससे लक्ज़री बाइक्स बनाने के लिए फेमस है. उसने अपनी टाइटेनियम सीरीज की बाइकें जब मार्केट में उतारीं, तो उसमें से FE Ti XX को सबसे बेहतर माना गया. इसकी कीमत 3 लाख डॉलर है. इस बाइक में टाइटेनियम का इस्तेमाल हुआ है.
Ecosse (Pic: motorcyclenews)
एनसीआर एम 16
एनसीआर एक विश्व प्रसिद्ध बाइक ब्रांड है. अपनी सुपरबाइकों के लिए यह कंपनी हर समय चर्चा में रहती है. एनसीआर एम 16 ने भी इस कंपनी के लिए खूब वाह-वाही बटोरी. इसको कार्बन फाइबर से बनाया गया है.
1,60,000 डॉलर की एम 16 को देखते ही पता चलता है कि यह किसी भी दूसरी स्पोर्ट्स बाइक को बड़े आराम से धूल चटा सकती है.
NCR M16 (Pic: fastdates)
एमटीटी टरबाइन स्ट्रीट फ़ाइटर
इस बाइक की कीमत 1,75,000 डॉलर है. इसमें ‘रोल्स रॉयस’ का खास टरबाइन इंजन लगा है. यह इंजन इस बाइक को 320 हॉर्सपावर की ताकत देता है. इस कारण यह बाइक 250 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है. एलुमिनियम के प्रयोग के कारण यह बाइक बेहद ही हल्की होती है.
MTT Turbine (Pic: blogspot)
एमवी अगस्ता एफ4
1,20,000 डॉलर की यह एमवी अगस्ता एफ4 बाइक बहुत से लोगों के लिए सपना है. यह इतनी कूल दिखती है कि हर कोई इसे खरीदने के बारे में एक बार जरुर सोचता है. इस बाइक की दो बड़ी खासियत है. पहली यह कि इस तरह की सिर्फ 100 बाइक्स ही बाजार में मौजूद हैं. दूसरा यह कि इसे पूरी तरह हाथों से असेम्बल किया गया है.
MV Agusta (Pic: autoevolution)
वायरस 987 सी3
वायरस नाम थोड़ा अटपटा सा लगता है, लेकिन यह नाम बाइक लवर्स की खास पसंद बनता जा रहा है. दो सिलिंडर वाले इंजन के साथ इसकी स्पीड पल भर में 295 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है. यदि कभी इसका इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो उसे ठंडा करने के लिए इसमें कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है. इस सुपरबाइक का दाम है 91,000 डॉलर.
Vyrus (Pic: vyrus)
एनसीआर लेगेरा 1200
यह बाइक टाइटेनियम से बनाई गई है, ताकि इसका वजन कम रहे और इसे रेसिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सके. इस बाइक में डुकाटी का 1200 सीसी का इंजन प्रयोग किया गया है. इसको पाने के लिए 76,000 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है.
NCR Leggera (Pic: mbike)
आइकॉन शीनी
1,72,000 डॉलर की आइकॉन शीनी की केवल 52 बाइकों का निर्माण किया गया है. 1500 सीसी वाला इसका इंजन इसे गोली जैसी रफ़्तार से भागने में मदद करता है. यह बाइक ब्रिटेन के मशहूर बाइक रेसर ‘बैरी शीनी‘ को समर्पित है.
Icon Sheene (Pic: pinterest)
दुनिया में मौजूद महंगी बाइक्स की फेहरिस्त में से ये कुछ एक नाम हैं. इनके अलावा भी ढ़ेरों बाइक्स बाजार में मौजूद हैं, जिनके दाम सुनकर हमारे होश उड़ सकते हैं.
आप भी अगर ऐसी किसी महंगी बाइक का नाम जानते हैं, तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर बताइयेगा.
Web Title: World Most Expensive Bikes , Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: cnbc