एलेक्जेंड्रा डैडारियो अमेरिका की एक ऐसी मशहूर अभिनेत्री हैं, जो अपने यौवन से ज्यादा अपनी आंखों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. असल में उनकी आँखें समुंदर की तरह एकदम नीली हैं. आंखों के अलावा उनकी दिलकश मुस्कान लोगों को अपना दीवाना बनाती है. यही कारण है ‘पर्सी जैक्सन’ फिल्म श्रृंखला में वह खासा पंसद की गईं.
यही नहीं वर्ष 2014 में उन्हें 100 सबसे ज्यादा हॉट युवतियों की सूची में रखा गया था. चूंकि, थोड़े ही समय में इस अभिनेत्री ने युवा दिलों पर कब्जा कर लिया है… इसलिए आईये इस खूबसूरत अभिनेत्री के सफर पर नज़र डालते हैं–
डैडारियो का जन्म मार्च 16, 1986 को न्यूयॉर्क शहर में हुआ था (Pic: hdqwalls)
उनकी मां एक वकील थीं और पिता एक सरकारी कर्मचारी (Pic: bbs.clutchfans.net)
वह अपने परिवार के तीन बच्चों में से सबसे बड़ी हैं. उनके भाई, मैथ्यू डैडारियो भी एक अभिनेता हैं.(Pic: clevver)
डैडारियो की कैथरीन नाम की एक बहन भी है. (Pic: bollyspice)
माना जाता है कि महज ग्यारह साल की उम्र से वह खुद को अभिनय के लिए तैयार करने लगी थीं. (Pic: reddit)
जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई और वह 16 वर्ष की उम्र में ‘ऑल माय चिल्ड्रन’ नामक टीवी सीरियल का वह हिस्सा बनाई गईं. (Pic: headlineplanet)
इस सीरियल ने उनके कैरियर को एक नया आयाम दिया, जिसके चलते 2010 में ‘फेरी जैक्सन एंड द ओलम्पियन: दी लाइटनिंग चॉफ़ नामक फिल्म में काम करने का मौका मिला. (Pic: pinterest.co.uk)
उनके सुंदरता के साथ-साथ उनके अभिनय को भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर सराहा. यही कारण रहा है कि एक के बाद एक उन्होंने ‘द अटिक’ (2007), ‘हॉल पास’ (2011), ‘द चॉइस’ (2016), ‘बेवाच’ (2017) जैसी कई हिट फिल्में की. (Pic: wykop.pl)
अपने हुनर के चलते वह 2010 में ‘पर्सी जैक्सन एंड द ओलम्पियन: द लाइटनिंग थीफ’ और 2015 में ‘सॉन एंड्रियास’ के लिए सम्मानित हुईं. इसी कड़ी में 2013 में वह ‘टेक्सास चेनसाइड 3 डी’ के लिए ‘एमटीवी मूवीज़ अवार्ड्स’ के लिए भी नामित की गईं. (Pic: justjared)
व्यक्तिगत जीवन की बात की जाये तो वह अभिनेता लोगान लर्मन के साथ आंखें चार करती देखी गईं. (Pic: Pinterest)
2015 में लर्मन के साथ उनका रिश्ता टूटा तो उनके जीवन में अपने सह-स्टार जैक एफ्रॉन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं. (Pic: people)
हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर अपने इस रिश्ते को लेकर पुष्टि नहीं की. हाल फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘नोमिस’ को लेकर बिजी है, जो 2018 में रिलीज होनी है. (Pic: pinterest.co.uk)
तो ये थे अमेरिका की मशहूर अभिनेत्री एलेक्जेंड्रा डैडारियो के जीवन से जुड़े हुए कुछ पहलू. हमारी यह पेशकश आपको कैसी लगी?
नीचे दिये कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें.
Web Title: Young American Actress Alexandra Daddario, Photo Story
Photo Image Credit: suwalls