हर दिन कुछ ख़ास है, कई यादों से भरा है… कुछ खट्टी तो कुछ मीठी यादों से!
कुछ किस्सों से भी… जो इतिहास पर गहरी छाप छोड़ गए. कुछ बातों से भी… जो आज भी आंखे नम कर जाती हैं.
तो चलिये आज यादों की डायरी में फिर से झांकते हैं और जानते हैं कि कौन सी यादें लिए बैठा है 5 फरवरी का दिन–
मशहूर ध्यान गुरु ‘महर्षि योगी’ का निधन
आज के दिन ही विश्वविख्यात आध्यात्मिक व ध्यान गुरु महर्षि महेश योगी का निधन साल 2008 में हुआ.
महर्षि महेश योगी भारत देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय थे. हॉलीवुड के रॉक बैंड ‘बीटल्स’ के सदस्य भी उनके भक्तों में शामिल थे. साथ ही, कई दूसरे हॉलीवुड स्टार्स भी उनके भक्त रहे.
ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन के ज़रिए महर्षि महेश योगी ने पूरी दुनिया में अपने लाखों भक्त बनाए.
बचपन में, महर्षि महेश योगी का नाम महेश प्रसाद वर्मा था. उनका जन्म 12 जनवरी 1917 के दिन छत्तीसगढ़ के राजिम शहर के पास पांडुक नाम के एक छोटे-से गांव में हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. जिसके बाद उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से शिक्षा ली. शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने कई जगह घूमकर लोगों को मेडिटेशन सिखाया.
उनका एक वैदिक स्कूल हॉलैंड के व्लोड्रोप नगर में भी है. इसके साथ-साथ उन्होंने अमेरिका, सेंटियागो और लंदन समेत कई अन्य जगहों पर अपने मेडिटेशन सेंटर बनाए. उन्होंने 150 देशों में 500 से ज्यादा स्कूल खोले. महर्षि के नाम पर एक करंसी भी है जिसे नीदरलैंड में मान्यता प्राप्त है. राम नाम की इस करंसी में एक, पांच और दस के नोट आते हैं. यहां एक राम के बदले 10 यूरो मिलते हैं.
इसके अतिरिक्त महर्षि ने योग व ध्यान साधना पर अनेक किताबें भी लिखीं. वर्ष 1990 के बाद महर्षि नीदरलैंड के व्लोड्रॉप शहर में स्थानांतरित हो गए तथा वहीं पर निवासरत हो गए. 5 फरवरी 2008 को वहीं पर उनका निधन हो गया.
Maharishi Mahesh Yogi (Pic: youtube)
आज है जूनियर बच्चन का जन्मदिन…
साल 2007 में आई फिल्म ‘गुरु‘ के गुरुकांत देसाई का किरदार आज भी हमारे ज़हन में ज़िंदा है. फिल्मी पर्दे पर ये किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया था. इस फिल्म को दुनिया भर में काफी सराहना मिली थी. साथ ही, यही वो फिल्म थी जिससे अभिषेक बच्चन को लोकप्रियता मिली.
5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है.
अभिषेक बच्चन ने अपने महानायक पिता अमिताभ बच्चन की छाया में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. अमिताभ बच्चन का पुत्र होने के कारण से जहां उन्हें अच्छी फ़िल्में मिलने लगीं वहीं दूसरी ओर उनकी तुलना भी अमिताभ से होने लगी.
अपने प्रारम्भिक समय में उन्हें कुछ विशेष सफलता नहीं मिली. उनकी कुछ फ़िल्में असफल रहीं, परन्तु धीरे-धीरे उन्होंने फ़िल्मी जगत में अपनी अलग छवि बना ली. फ़िल्म ‘सरकार’, ‘युवा’, ‘बंटी और बबली’ से उन्होंने अपने अभिनय कौशल का भी प्रमाण दिया. अपने अभिनय के साथ साथ उन्होंने फ़िल्म ‘ब्लफ़मास्टर’ में गाना भी गाया.
अभिषेक बच्चन की फिल्मों के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी है. वह दो टीमों के मालिक है. जिसमें से एक है कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और दूसरी है फुटबॉल टीम चेन्नयन एफसी.
Abhishek Bachchan Look In Film Guru (Pic: filmsofindia)
‘जीत’ की किक लगाने वाले रोनाल्डो का जन्मदिन
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कम उम्र में ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसने उन्हें दुनिया के लीजेंडरी फुटबॉलरों में शुमार कर दिया है. फुटबॉल प्रेमियों के सबसे चहेते रोनाल्डो रियल मेड्रिड की तरफ से खेलते हैं और साथ ही पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं.
आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्मदिन है. रोनाल्डो ने छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और आज भी उनका सफर जारी है.
छोटे से शहर में पले-बढ़े एक माली के बच्चे में कुछ ऐसा टैलेंट था कि वह करोड़ों दिलों की धड़कन बन बैठा.
रोनाल्डो अरबों के बंगलों में रहते हैं… करोड़ों की गाड़ियों में सफर करते हैं और वह इस समय फुटबॉल के सबसे महंगे खिलाड़ी है.
हालांकि एक समय ऐसा भी था जब वे एक छोटे से टीन की छत वाले मकान में रहते थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शुरुआती जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा पर उन्होंने हर मुश्किल को पार कर अपनी एक अलग पहचान बनाई.
वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के साथ-साथ निजी जीवन में भी एक उम्दा इंसान हैं. रोनाल्डो अपनी कमाई से सिर्फ बैंक बैलेंस ही नहीं बढ़ा रहे हैं… वह बहुत सारे सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देते हैं. इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने शरीर पर आज तक कोई टैटू नहीं बनवाया क्योंकि वह हर साल रक्तदान करते हैं.
Cristiano Ronaldo (Pic: sportyou)
मेक्सिको का संविधान दिवस
आज के दिन मेक्सिको में संविधान दिवस मनाया जाता है. सन 1857 में मेक्सिको का संविधान तैयार किया गया था जो 1910 तक आते-आते पुराना हो चुका था. इसके चलते मेक्सिकन लोगों ने 1910 में संविधान में बदलाव के लिए क्रांति की शुरुआत की.
क्रांति के बाद, मेक्सिको के संविधान सैंटियागो डे क्वेरेतारो में तैयार किया गया था. इसे 5 फरवरी, 1917 को मैक्सिकन संवैधानिक कांग्रेस द्वारा मान्य किया गया था. नए मैक्सिकन संविधान ने भूमि सुधारों और गरीबों के बीच उचित भूमि वितरण पर जोर दिया. वह संविधान आज तक प्रभावी है. हालांकि समय के अनुसार संविधान में कई बदलाव भी किए गए.
यह दिन मेक्सिको में बड़ी सार्वजनिक छुट्टियों में से एक है. इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहते हैं. इस दिन पूरे देश में भव्य परेड और समारोह आयोजित होते हैं.
Mexican Constitution (Pic: bajainsider)
फुटबॉल प्लेयर नेमार का जन्मदिन
आज का दिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास है.
आज के दिन रोनाल्डो के साथ-साथ नेमार का जन्मदिन भी है. नेमार ला लीगा में स्पेनिश क्लब एफ सी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले ब्राजील के एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं.
नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को हुआ. नेमार के पिता भी बेहद उम्दा फुटबॉल खिलाड़ी थे.
नेमार ने बहुत छोटी उम्र में ही फुटबॉल खेलना शुरु कर दिया था. हर आम बच्चे की तरह वे भी सड़कों और गलियों में फुटबॉल खेला करते थे. यह फुटबॉल खेलना ही धीरे-धीरे उनका जुनून बनता चला गया.
नेमार को मौजूदा समय में विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है. वह विश्व के दूसरे सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं और महान पेले के बाद ब्राज़ील के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी हैं. नेमार में वो सभी गुण हैं जो एक सुपरस्टार में होने चाहिए.
वह युवा हैं, काफी प्रतिभावान हैं और गोल करने में माहिर भी हैं.
Neymar (Pic: goal)
ये थी पांच फरवरी की कुछ झलकियां. अगर आप भी आज के दिन से जुड़ी किसी ख़ास बात की जानकारी रखते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.
Web Title: Important Events On February 5, Hindi Article