ज़िंदगी का प्रत्येक दिन सदियों तक न भूलने वाली यादें दे जाता है.
केलैंडर की वो हर तारीख अपने आपमें खास है, जिससे हमारा कोई न कोई नाता जुड़ा है. यही कारण है कि हर साल आने वाली ये तारीखें, इतिहास को हमारे सामने जीवंत कर देती हैं.
डे हिस्ट्री की कड़ी में इसी प्रकार आज हम बात करेंगे 15 मार्च से जुड़े ऐतिहासिक किस्सों के बारे में, जो कुछ ऐसे हैं–
सिरफिरे प्रशंसक ने अभिनेत्री थेरेसा पर किया हमला
बड़े पर्दे के कलाकारों की अभिनय का खुमार उनके प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलता है. प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकार की नकल उतारते नहीं थकते. इतना ही नहीं प्रशंसक अपने पसंदीदा कलाकार की हर अदा को नकल कर उनके जैसा दिखने की कोशिश करते हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब आज ही के दिन एक सिरफिरे प्रशंसक ने हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थेरेसा सल्दाना पर जानलेवा हमला कर हॉलीवुड जगत को चौंका दिया.
15 मार्च 1982 को हुआ ये हमला किसी फिल्मी एक्टर पर हुआ पहला हमला था.
हमलावर स्कॉटिश मूल का आर्थर रिचर्ड जैक्सन दिमाग़ी रूप से कमज़ोर था. माना जाता है कि वह थेरेसा सल्दाना की फिल्म ‘रैगिंग बुल’ में दिखाए गए, कुछ सीन से आहत था. इसी के चलते उसने एक निजी जासूस की मदद से अभिनेत्री का पीछा किया और अभिनेत्री के पास जाकर चाकू से दस बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमले में थेरेसा गंभीर रूप से घायल हो गईं हालांकि, उनकी जान बच गई थी. बाद में सिरफिरे हमलावर आर्थर रिचर्ड जैक्सन को 12 साल जेल में बिताने पड़े थे.
In 1982 Actress Theresa Saldana was stalked by a crazed Fan. (Pic: scoopnest)
पहली समुद्री यात्रा से वापस लौटा कोलंबस
महान नेविगेटर क्रिस्टोफर कोलंबस को उसकी समुद्री यात्राओं के लिए जाना जाता है.
कोलंबस की कई यात्राओं नें उन्हें कई कहानियों का नायक बना दिया. कोलंबस ने अपने समयकाल में न सिर्फ समुद्री यात्राएं कीं, बल्कि कई समुद्री दीपों व टापुओं की खोज भी की. साथ ही उन्हें बसाने में मुख्य भूमिका भी निभाई.
खासतौर पर कोलंबस को उसकी अटलांटिक महासागर की यात्राओं के लिए याद किया जाता है. 15 मार्च 1493 ई. को दुनिया का ये सफल नेविगेटर अपनी पहली समुद्री यात्रा कर वापस स्पेन लौटा था. एशियाई देशों के समुद्री रास्ते खोजने के लिए कोलंबस ने 3 अगस्त 1492 को अपनी पहली समुद्री यात्रा शुरु की थी.
लंबे समय बाद अपनी समुद्री यात्रा पूरी करने के बाद वापस स्पेन लौटे कोलंबस ने स्पेन के फर्डिनेंड और क्वीन इसाबेला को पत्र लिखकर अपनी यात्रा के बारे में बताया था. स्पेन के राजा फर्डिनेंड और क्वीन इसाबेला ही कोलंबस को समुद्री यात्रा करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करते थे. कोलंबस ने अपने पत्र में भारतीय समुद्र तट पर जाने का भी उल्लेख किया था!
Christopher Columbus return back in Spain on March 15, 1493. (Pic: The Daily Beast)
जब समुद्री तूफान से उखड़े अमेरिकी नौसेना के पांव
15 मार्च 1889 का दिन दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों पर कहर बनकर टूटा. इस दिन समुद्र में एक दूसरे के खिलाफ युद्ध करने की तैयारियों के दौरान आए एक समुद्री तूफान ने तबाही मचा दी थी.
बात उस समय की है, जब दक्षिण प्रशांत महासागर के एपिया हार्बर तट पर अमेरिकी और जर्मन देश ने अपने विशालकाय जहाज़ उतार रखे थे. माना जा रहा था कि दोनों देशों को ब्रिटेन से समुद्री लड़ाई का ख़तरा था.
युद्ध से पहले खुद को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने के लिए दोनों देशों ने अपने तीन-तीन समुद्री लड़ाकू जहाज़ एपिया हार्बर के अलग-अलग कोनों पर पहुंचा दिए. दोनों देश एक दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ में युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार बैठे थे.
इधर ब्रिटेन भी एपिया हार्बर पर कब्ज़ा जमाने को आतुर था. असल में एपिया हार्बर तट व्यापार के लिहाज बहुत बड़े मायने रखता था. यहां आसानी से अन्य देशों के साथ समुद्री जहाज़ों के माध्यम से व्यापार किया जा सकता था. यही कारण था कि तीन देश इस पर कब्ज़ा जमाने का भरपूर प्रयास कर रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंज़ूर था.
15 मार्च 1889 को आए एक बेहद खतरनाक समुद्री तूफान ने अमेरिका और जर्मन देश के इरादों पर पानी फेर दिया. भयानक समुद्री तूफान में इन देशों के 6 बड़े जहाज़ चकनाचूर होकर कबाड़ बन गए.
ताबाही का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस दौरान 200 लोगों की मौत हो गई. यही नहीं इस तरह तूफान आने के बाद एक बड़े युद्ध की तैयारी कर रहे देशों के इरादों पर कुदरत ने विराम लगा दिया था.
Wrecked ships in Apia Harbour after the storm. (Pic: rmg)
खेला गया क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच
मौजूदा समय में क्रिकेट का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, वहीं आजकल क्रिकेट खेल फॉर्मेट में भी काफी बदलाव हुए हैं, लेकिन असल क्रिकेट की शुरूआत तो टेस्ट मैच से ही हुई है. 15 मार्च 1877 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी.
क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी. यह ऐतिहासिक मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
चार दिन चले इस टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया था इस तरह से क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बनी थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली प्रेस कांफ्रेस
15 मार्च 1913 को अमेरिका के इतिहास में किसी राष्ट्रपति ने पहली प्रेस काफ्रेंस की थी. वुडरो विल्सन को अमेरिका राष्ट्रपति होते हुए पहली प्रेस कान्फ्रेंस करने के लिए जाना जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति प्रेस काफ्रेंस करें और अंतरराष्ट्रीय मीडिया इससे दूर रहे, ऐसा कभी नहीं हुआ.
15 मार्च 1913 को दोपहर के 12:45 मिनट पर करीब सौ से अधिक पत्रकार ओवल ऑफिस पहुंचे थे. हालांकि, यह प्रेस काफ्रेंस महज एक संयोग मानी जाती है. कहा तो ये भी जाता है कि वुडरो विल्सन ने किसी भी तरह की कोई प्रेस काफ्रेंस नहीं बुलाई थी.
ओवल ऑफिस पहुंचे पत्रकारों ने विल्सन से कुछ सवालों के जवाब जानने चाहे, लेकिन उस दौरान उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिए. साथ ही पत्रकारों से बेहद गुस्से वाले स्वभाव से मिले थे. हालांकि, कुछ दिन बाद विल्सन ने अपने उग्र स्वभाव के लिए माफी मांग ली थी.
वहीं बताया जाता है कि राष्ट्रपति वुडरो विल्सन प्रेस काफ्रेंस के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे, इसलिए उस दिन उन्होंने पत्रकारों के सामने असहजता दिखाई थी. हालांकि, इस प्रेस काफ्रेंस को अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई पहली प्रेस काफ्रेंस करार दिया गया.
President Woodrow Wilson speaks on the telephone. (Pic: Vintage Everyday)
तो ये थीं 15 मार्च से जुड़ी कुछ खास जानकारियां!
अगर आप भी इस दिन से जुड़ा कोई विशेष और ऐतिहासिक किस्सा जानते हैं तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Important Historical Events of 15th March, Hindi Article
Featured Image Credit: Pinterest