कहते हैं कि जब किस्मत का सितारा चमकता है, तो जमीन की धूल को भी आसमान का सितारा बना देता है. हालांकि इस तरह के इत्तेफाक बहुत ही कम लोगों के साथ होते हैं.
एक ऐसा ही इत्तेफाक ने इस अमेरिकी युवक की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. इस खुसनसीब शख्स को आज अधिकतर लोग अमेरिका के एक बेहद सफल मॉडल के तौर पर जानते हैं.
इस शख्स का नाम जेरेमी मिक्स है, जो एक समय पर जेल में आपराधिक मामले में सजा काट रहा था.
अपनी जिंदगी के इस बदलाव से तो शायद खुद जेरेमी भी हैरान होगा.
चलिए जानते हैं आखिर कैसे जेल में सजा काट रहा एक कैदी आज अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ मॉडल में से एक बन गया–
एक तस्वीर से बना ‘फेसबुक सेंसेशन’
जेरेमी मिक्स का जन्म 7 फरवरी 1984 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था. अपने जीवन में किसी आम व्यक्ति की तरह जी रहे जेरेमी की जिंदगी साल 2002 में पूरी तरह से बदल गई…
पुलिस ने मिक्स को अवैध तरीके से हथियार रखने और चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस हिरासत में अन्य सभी कैदियों की तरह मिक्स की भी मगशॉट तस्वीर ली गई. हालांकि मिक्स की तस्वीर बाकी कैदियों की तरह नहींं आई. उसकी फोटो तो किसी मॉडल की तरह आई.
कैलिफोर्निया पुलिस ने जब साल 2014 में जेरेमी की मगशॉट तस्वीर को फेसबुक पर अपलोड किया तो देखते ही देखते यह फोटो तेजी से वायरल हुई.
इस तस्वीर को 75000 लोगों ने लाइक किया, 20,000 लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी जबकि 10,000 के करीब लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर जेरेमी को सोशल मीडिया संसेशन बना दिया.
Jeremy Meeks Mugshot Picture, Which Has Posted On Facebook By California Police (Pic: latimes)
सोशल मीडिया से कमाए ‘मिलियन डॉलर’
एक तरफ जेरेमी के पीछे लोग पागल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर हथियार रखने के जुर्म में कैलिफोर्निया की अदालत ने जेरेमी को 2 साल की सजा सुना दी!
जेल में अपनी सजा काट रहे जेरेमी को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है.
हालांकि जेरेमी की मां कैथरीन एनगियर ने अपने बेटे की लोकप्रियता को काफी अच्छे से इस्तेमाल किया. उन्होंने सोशल मीडिया से आए पैसो से ही जेरेमी की जमानत करवाई.
जमानत पर बाहर आने के बाद जेरेमी को पता चला कि उसकी जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया है.
जेल से निकलने के बाद कैथरीन और जेरेमी ने सोचा कि उन्हें इस नए मौके को अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए. बहरहाल उन्होंने ‘गो फंड मी’ नाम से फेसबुक पर एक पेज तैयार किया. जेरेमी की एक तस्वीर से उन्हें करीब 7,80,000 पाउंड की राशि मिली.
जेरेमी की तस्वीर लोगों में जितनी लोकप्रिय हुई उतनी ही फैशन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में भी हुई. इसके चलते अब जेरेमी के साथ काम करने वालों की लाइन लग गई थी.
खूबसूरत नीली आँखें, तीखी चीक बोन्स के जरिए जेरेमी का चेहरा फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट फिगर था, जिस पर अब हर किसी की नजर थी. जेरेमी को उसके मॉडलिंग करियर का पहला कॉन्ट्रैक्ट तब मिला जब वह जेल में सजा काट रहा था.
इस दौरान हॉलीवुड टैलेंट हंट एजेंट गिना रोड्रिग्ज़ की नजर जेरेमी पर पड़ी और उन्होंने जेरेमी को साइन कर लिया.
चाहे सफलता अब जेरेमी के कदम चुमने को थी, पर जेरेमी की आजादी अभी भी सलाखों के पीछे ही बंद थी.
जेरेमी की लोकप्रियता के बावजूद उसे कई इलजामों में दोषी पाया गया. पुलिस पुछताछ में जेरेमी ने यह भी कबूला कि वह एक आरोपी गैंग का सदस्य है.
इन सब के चलते जेरेमी की सजा को बढ़ा दिया गया और जेरेमी को करीब 9 साल की सजा काटनी पड़ी.
Jeremy Meeks With His Wife (Pic: IBTimes UK)
इंस्टाग्राम पर है ‘लाखों फॉलोवर्स’
जेल में सजा काटने के साथ साथ जेरेमी निरंतर अपना मॉडलिंग का काम करता रहा और लोगों के बीच और भी ज्यादा पापुलर होता गया.
साल 2008 में जेरेमी ने मेलिसा मिक्स के साथ शादी कर ली, जिससे उसे 2 बेटे और 1 बेटी हुई.
हालांकि चलोय ग्रीन के साथ अपने नाजायज संबंध के चलते जेरेमी ने अपने आप से तलाक की अर्जी लगा दी.
साल 2016 में अपने सभी केसों से पूरी तरह से बरी होने के बाद जेरेमी ने अपना पूरा ध्यान अपने मॉडलिंग करियर पर लगाया.
इंस्टाग्राम पर आने के बाद जेरेमी ने लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
इतना ही नहीं अपने सभी चाहने वालों के लिए जेरेमी ने सोशल मीडिया पर अपनी शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी को बयान किया. इस समय इंस्टाग्राम पर जेरेमी के 760,000 के करीब फॉलोवर्स हैं.
जेल के दौरान और उसके बाद मॉडलिंग में काफी समय बिताने के बाद अब जेरेमी मॉडलिंग के अपने पेशे को छोड़ चुका है और वह अब एक मैनेजर के तौर पर इंडस्ट्री में काम करता है.
एक समय पर अधिक पैसों की खातिर जुर्म की दुनिया में कूद चुका जेरेमी मिक्स आज 120,000 डॉलर के अपने घर में शान से रहता है और कई स्पोर्ट्स कारों का मालिक है.
अपने परफेक्ट चेहरे के अलावा जेरेमी अपने व्यक्तित्व के चलते भी काफीचर्चा में रहता है.
अपनी गर्लफ्रेंड चलोय ग्रीन को लेकर भी जेरेमी कई बार सुर्खियों में रहा. जेरेमी द्वारा जब इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए एक पोस्ट डाली गई तो लोगों द्वारा उसे काफी शेयर किया गया.
हालांकि साथ ही फैंस ने इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट भी किए जिसके चलते जेरेमी को इसे डिलीट करना पड़ा.
Jeremy Meeks’s Lavish Life Style (Pic: TheNET.ng)
बहरहाल यह था जेरेमी मिक्स जिसकी एक तस्वीर ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी.
कभी जुर्म की राह पर चलने वाला जेरेमी आज एक अच्छी आम व्यक्ति की जिंदगी जी रहा है.
किस्मत कभी ऐसे भी बदल सकती है शायद ही किसी ने सोचा होगा. आप क्या सोचते हैं इस बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Jeremy Mix: A Photo Turned Full Life, Hindi Article
Featured Image Credit: hellogiggles