जमीन से उठकर जी-तोड़ मेहनत कर सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले लोगों की आपने ढेरों कहानियां सुनी होंगी. वह लोग बाकियों के लिए एक मिसाल हैं, मगर आज के इस लेख में हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं उसने भी जी-तोड़ मेहनत की, लेकिन वह किसी के लिए मिसाल नहीं बन पाया.
इसके हुनर ने इसे तो राजाओं की जिंदगी दी, लेकिन अमेरिका के बहुत से लोगों के सपने इसकी वजह से टूट गए. जी, हां हम बात कर रहे हैं अमेरिका के लोगों को 200 मिलियन से ज्यादा का चूना लगाने वाले स्टॉक ब्रोकर जॉर्डन बेलफोर्ट की!
एक मामूली सेल्समैन से मिलियन डॉलर कंपनी का मालिक बनना, हजारों डॉलर खर्च कर अपने कर्मचारियों के लिए वैश्याएं और ड्रग्स मंगवाना, एफबीआई के चंगुल में फंसना, लोगों के 200 मिलियन डकारने के बाद महज 22 महीने की कैद काट कर अब फिर से मजे में जिंदगी जीने तक की जॉर्डन की कहानी किसी सुपरहिट फिल्म स्टोरी से कम नहीं है.
चलिए जानते हैं जॉर्डन बेलफोर्ट के जीवन की इस रोमांचकारी, मगर बदनाम कहानी को–
सेल्समैन से की शुरुआत और…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पला-बढ़ा जॉर्डन एक आम परिवार से ताल्लुक रखता था. कहते हैं जॉर्डन में बचपन से ही एक अच्छे सेल्समैन के गुण थे. उसके बोलने का अंदाज, लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कला. सामने वाले के दिमाग को समझ के उसकी बातों का जवाब देना… जॉर्डन इन सभी मामलों में बहुत तेज था.
अपनी इस कला का इस्तेमाल जॉर्डन ने सबसे पहले एक मीट की दुकान में किया. वहां पर जॉर्डन एक सेल्समैन के रूप में ही जुड़ा था. काम सही चल रहा था, लेकिन जॉर्डन की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था. थोड़े ही समय में वह मीट की दुकान दिवालिया हो गई और जॉर्डन को अपनी जॉब छोडनी पड़ी.
इसके बाद जॉर्डन ने पैसा कमाने के लिए और अपनी सेल्समैन स्किल्स जानने के लिए शेयर मार्केट में कदम रख दिया. एक कंपनी में जॉर्डन ने एक छोटी सी नौकरी शुरू की ताकि वह शेयर मार्केट को अच्छे से जान सके. कंपनी में काम करते हुए जॉर्डन ने छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया. धीरे-धीरे वह शेयर मार्केट से वाकिफ होने लगा. दो साल तक जॉर्डन ने ऐसे ही काम किया और आखिर में उसने खुद की कंपनी ही खोल ली.
कपंनी खुलने के बाद अब बात थी उसे चलाने की तो जॉर्डन ने अपनी कंपनी में बेहद होनहार लोगों को भर्ती किया. शेयर मार्केट के अपने एक साथी डैनी के साथ मिलकर जॉर्डन ने यह कंपनी शुरू की थी. दोनों का बस एक ही मकसद था जल्दी और ज्यादा पैसा कमाना.
जॉर्डन अपनी कंपनी में एक स्कीम लेकर आया जिसका नाम था ‘पंप एंड डंप’. उन्होंने इस स्कीम को लोगों के आगे ऐसे पेश किया जैसे कि उससे उनका फायदा होगा, लेकिन उससे असल फायदा तो जॉर्डन की कंपनी को ही था. उस स्कीम ने कई लोगों को लुभाया और सबने जॉर्डन की कंपनी के जरिए शेयर खरीदने शुरू कर दिए.
Jordan Start His Career By Doing A Job As A Salesman (Pic: handbagsstore)
लोगों के मिलियन डॉलर को अय्याशी में उड़ा डाला!
लोगों को अपनी फ्रॉड स्कीम बेच-बेच के जॉर्डन ने दौलत का पहाड़ खड़ा कर लिया. अपने तेज दिमाग और कुछ भी बेच देने वाले हुनर के कारण जॉर्डन की कंपनी बेहद ही कम समय में करोड़ों डॉलर की हो गई. इसके साथ ही जॉर्डन भी एक करोड़पति बन गया. उस पर पैसों की बारिश होने लगी थी.
पैसा आते ही जॉर्डन ने अपने जीने का तरीका ही बदल दिया. वह किसी राजा की तरह जीने लगा. उसने खुद के लिए एक आलीशान मैंशन खरीदा और साथ ही स्पोर्टस कार का एक बड़ा कलेक्शन भी! इतना ही नहीं जॉर्डन ने अपने लिए एक पर्सनल हैलीकॉप्टर तक खरीद लिया था. इस सब के साथ-साथ जॉर्डन और उसका पार्टनर डैनी ड्रग्स के बहुत बुरी तरह से अडिक्ट भी हो गए.
जॉर्डन ने लोगों के पैसे को सिर्फ अपनी ही मौज मस्ती में जाया नहीं किया बल्कि इससे वह अपने कर्मचारियों को भी अच्छी खासी मौज करवाता था. जॉर्डन द्वारा हर हफ्ते पार्टी की जाती थी जिसमें वह अपने कर्मचारियों को शराब, ड्रग्स और वैश्याओं की खुली सुविधा मुहैया करवाता था. कहते हैं कि एक बार तो अपनी अय्याशी में जॉर्डन इतना मस्त था कि उसका होटल का बिल ही 7 लाख डॉलर का आ गया. इससे पता चलता है कि आखिर उसके पास कितना पैसा था और वह किस हिसाब से उसे खर्च करता था.
Jordan Earned Million Dollars By Doing Stock Market Fraud (Pic: clta)
जब अच्छे दिनों पर लगा ग्रहण
जॉर्डन के यह सुनहरे पल ज्यादा समय तक नहीं रहे, क्योंकि जॉर्डन द्वारा जिस प्रकार सरकारी नियमों का उलंघन कर बेशुमार दौलत कमा रहा था उसकी वजह से वह सरकारी एजेंसियों के निशाने पर आ चुका था. जॉर्डन की कंपनी द्वारा किए जाने वाले गैरकानूनी कामों को देख यू.एस. ‘सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन’ ने साल 1992 को जॉर्डन की कंपनी को फ्रॉड घोषित कर सील कर दिया. इस दौरान जॉर्डन की बिलियन डॉलर की सम्पति पर जांच बैठाई गई.
कोर्ट ने जॉर्डन को धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाया और उसपर 110.4 मिलीयन डॉलर का जुर्माना लगाया. जितने भी लोगों के साथ जॉर्डन ने फ्रॉड किया था उन सभी को जॉर्डन ने पैसा वापस लौटाया. इसके बाद जॉर्डन की संपत्ति को भी सरकार ने जब्त कर लिया. आखिर में जॉर्डन को जेल की हवा भी खानी पड़ी. इसके साथ ही जॉर्डन के मौज मस्ती के दिन खत्म हुए और उसकी तेजी से बढ़ती दौलत पर लगाम लगा दी गई .
Jordan Caught By Police After So Many Fraud (Representative Pic: awardswatch)
किताब लिख बताई सबको अपनी कहानी
जेल में बिताए समय के दौरान जॉर्डन की मुलाकात कॉमेडियन टॉमी चोंग से हुई थी. टॉमी ने उसे अपनी कहानी लिखने की सलाह दी. टॉमी की सलाह मान कर जॉर्डन ने अपनी पूरी जिंदगी को किताब के पन्नों पर उतार दिया.
‘द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ नाम था जॉर्डन की किताब का!
जेल से आने के बाद जॉर्डन ने अपनी किताब के जरिए भी काफी पैसे कमाए. अपनी बुक के लिए उसने पब्लिशिंग हाउस से करीब एक मिलियन डॉलर लिए. इसके बाद जब इस किताब के आधार पर हॉलीवुड में फिल्म बनाई गई तो उससे भी कई मिलियन जॉर्डन ने कमाए. अब जॉर्डन एक मोटिवेशनल स्पीकर बन चुका है और लोगों को प्रेरित करता है.
After Getting Out Of Jail Jordan Wrote His Book (Pic: simonandschuster)
जॉर्डन की कहानी से यह सीख मिलती है कि जुर्म चाहे कितना ही सोच के क्यों न किया जाए वह एक दिन पकड़ में आता ही है. जॉर्डन ने भी अपने दिमाग का खूब इस्तेमाल किया, लेकिन आखिर में उसे भी जेल की हवा खानी ही पड़ी.
खैर, बाद में उसने खुद को जिस तरह सही रास्ते की ओर मोड़ा, उससे एक सकारात्मक सन्देश तो जाता ही है.
आप क्या कहते हैं इस स्टोरी पर?
Web Title: Jordan Belfort: Real Life ‘Wolf Of Wall Street’, Hindi Article
Featured Image Credit: tagesspiegel