क्रिकेटरों की लव लाइफ हमेशा ही लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. फिर चाहे बात विराट अनुष्का की हो या किसी और की. हर दौर में कोई न कोई क्रिकेटर ऐसा जरूर होता है जिसकी लव लाइफ चर्चा का विषय बन बन जाती है.
आज हम किसी नए खिलाड़ी की नहीं बल्कि भारत के पुराने क्रिकेटर रवि शास्त्री की लव स्टोरी की बात करेंगे. कहते हैं की रवि शास्त्री अपने जमाने के सबसे कूल क्रिकेटर माने जाते थे. मैच के बाद उनके साथ कोई न कोई लड़की दिख ही जाती थी.
इतना ही नहीं माना जाता है की एक जमाने में रवि शास्त्री और बॉलीवुड अदाकारा अमृता सिंह के एक दूसरे के प्यार में थे. हालांकि उनका यह प्यार परवान नहीं चढ़ सका मगर फिर भी दोनों काफी चर्चा का विषय बने थे.
तो आखिर क्या थी इनकी कहानी और क्यों यह परवान नहीं चढ़ सकी चलिए जानते हैं–
महिला फैंस में था रवि शास्त्री का क्रेज…
जब रवि शास्त्री ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने उतरते थे, तो लड़कियां खुशी से झूम उठती थीं. धारणाओं की माने तो शास्त्री के फैन फॉलोअर में लड़कियों की संख्या अधिक थी. कई तो उनसे शादी भी करना चाहती थीं. क्रिकट के मैदान में जिसे ही रवि शास्त्री की एंट्री होती थी तालियाँ अपने आप ही तेज हो जाती थीं.
शास्त्री को उनके समय का सबसे स्मार्ट और सेक्सी क्रिकेटर माना जाता था. अपनी जवानी के दिनों में रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट के पोस्टर ब्वॉय हुआ करते थे. अपनी लंबी कद-काठी और आकर्षक व्यक्तित्व की वजह से लड़कियां उन पर जान छिड़कती थी.
जब वह बल्लेबाजी करते थे, तो कहते हैं कि लड़कियों की निगाह बस उनपर ही होती थी. यूं तो उनके साथ और भी कई क्रिकेटर थे मगर रवि शास्त्री के पास एक अलग चार्म था. क्रिकेट का मैदान हो या फिर बाहर कोई क्लब, रवि शास्त्री दोनों ही जगह हर समय लड़कियों से घिरे मिलते थे.
ऐसा कहा जा सकता है की वह उस समय के प्लेबॉय थे. उनकी लाइफस्टाइल उनके बाकी साथियों से काफी अलग थी क्योंकि रवि शास्त्री अक्सर ग्लैमर से घिरे रहते थे. कहते हैं कि अपनी इस लाइफस्टाइल के चलते ही वह महिलाओं को अपना दीवाना बना देते थे.
Ravi Shastri Has Huge Women Fan Following (Pic: thecricketmonthly)
रवि शास्त्री पर फ़िदा हो गई थीं अमृता सिंह
रवि शास्त्री के करिश्माई व्यक्तित्व के चर्चे सिर्फ महिला फैंस में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अदाकाराओं में भी थी. उनके चाहने वालों में एक नाम था अमृता सिंह का. कहते हैं कि अभिनेत्री अमृता सिंह उन्हें दिल दे बैठी थीं. रवि शास्त्री के चार्म से वह भी खुद को दूर नहीं रख पाईं.
यह तब की बात है जब 80 के दशक में रवि शास्त्री अपने खेल से लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन बन चुके थे. वहीं दूसरी ओर अमृता सिंह मायानगरी में अपने कदम जमा रही थीं. रवि शास्त्री ग्लैमर से जुड़े रहते थे इसलिए बॉलीवुड में भी उनके कुछ कनेक्शन थे. अकसर वह बॉलीवुड पार्टीज में दिख ही जाते थे.
इतना ही नहीं अपने हैंडसम लुक के कारण वह कई मैगजीन के कवर पर भी रहे. ऐसी ही एक मैगजीन के कवर पर उन्हें अमृता सिंह के साथ आना था. यही वह पहला मौका था जब दोनों एक दूसरे से मिले. माना जाता है की पहली नजर में देखते ही दोनों एक दूसरे के हो गए. प्यार की आग दोनों तरफ कुछ इस कदर लगी थी कि फोटोशूट के बाद से ही दोनों का अफेयर शुरू हो गया.
दोनों के अफेयर के किस्से मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे थे. शास्त्री के प्रति दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमृता स्टेडियम में शास्त्री का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने लगी. जैसे ही रवि मैदान में आते अमृता के चेहरे की रौनक बढ़ जाती.
इसके बाद तो हर किसी ने यह मान ही लिया की अमृता और रवि के बीच कुछ तो चल रहा है. दोनों ख़बरों की सुर्ख़ियों में आने लगे.
They Met In A Magazine Cover Shoot (Pic: dailyexcelsior/alchetron)
रवि-अमृता ने की थी सगाई!
सुर्ख़ियों में आने के बाद रवि शस्त्री और अमृता अक्सर एक दूसरे के साथ दिखाई देने लगे थे. दोनों कई बार साथ साथ घूमते हुए दिख जाते थे. हालांकि कहते हैं कि मीडिया के आगे दोनों ही अपने रिश्ते को कबूलते नहीं थे. दोनों का ही कहना होता था की वह सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. दुनिया के सामने तो दोनों एक दूसरे के दोस्त होने की बात करते थे मगर सबसे छुपकर दोनों साथ दिखाई दे ही जाते थे. कई बार तो जब रवि अपने क्रिकेट दौरे पर विदेश में होते थे, तो वहां भी अमृता उनके साथ आ ही जाती थी.
काफी समय तक रवि और अमृता ऐसे ही साथ दिखते रहते मगर और फिर एक दिन ऐसी खबर आई जिसने सब को हैरान करके रख दिया. कहीं से अफवाह चली की रवि और अमृता ने सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैसे ही यह बात बाहर आई हर जगह रवि और अमृता की ही बात होने लगी. सवालों का भंडार लेकर पत्रकार दोनों से इस बात की पुष्टि करने पहुँचने लगे. हालांकि हर किसी को उन दोनों ने यही कहा की यह बात झूठी है.
और ख़त्म हो गई प्रेम कहानी!
काफी समय तक रवि और अमृता की सगाई की बातें चलती रहीं. सगाई की बात के बाद कोई और खबर किसी को नहीं लगी. वहीं दोनों कहते रहे की यह बात झूठी है. जब काफी समय तक कोई और खबर नहीं मिली तो हर किसी ने यह मान लिया कि रवि शास्त्री और अमृता सिंह की सगाई की अफवाह किसी ने यूँ ही फैला दी. इस एक खबर के कारण दोनों को ही हजारों सवालों का सामना करना पड़ा.
हालांकि एक बार जैसे ही सगाई की बात ख़त्म हुई, दोनों के रिलेशनशिप की बातें भी ख़त्म होने लगी. अब दोनों पहले की तरह एक साथ नहीं दिखाई देते थे. माना जाने लगा था की दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. इसलिए ही वह एक साथ नहीं दिखाई दे रहे हैं. ब्रेकअप की इन बातों पर तब पूरी तरह से विश्वास किया गया जब 1990 में रवि शास्त्री अमृता सिंह को छोड़ किसी और के साथ शादी के बंधन में बांध गए. इसके थोड़े ही समय बाद अमृता सिंह भी सैफ अली खान के साथ अपनी गृहस्ती बसाने चली गईं और दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया.
Amrita Singh Married Saif Ali Khan (Pic: bollywoodpapa)
रवि शास्त्री और अमृता सिंह की लव स्टोरी अपने जमाने में बहुत ही ज्यादा फेमस हुई थी. कुछ इसी तरह की लव स्टोरी विराट और अनुष्का की भी थी मगर वह अपनी मंजिल तक पहुँचने में कामयाब रही. रवि और अमृता ने जिस तरह से सुर्खियाँ बटोरीं थीं उस हिसाब से सब को लगा था की दोनों शादी करेंगे मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
Web Title: Love Story Of Ravi Shastri & Amrita Singh, Hindi Article
Feature Image Credit: pinterest/theunrealtimes