2017 एक बहुत ही व्यस्त साल रहा. साल के हर महीने कुछ न कुछ नए मुद्दे उठते ही रहे. कई मौके आए जब हमें बहुत खुशी हुई और कई मौके ऐसे आए जब बहुत दुख भी हुआ.
ऐसे में इस साल की तमाम अच्छी-बुरी यादों की झलकियां तस्वीरों में देखना दिलचस्प रहेगा–
आधार कॉर्ड को इस साल भारत सरकार ने ‘डिजिटल आइडेंटिटी’ बनाया. इसके साथ ही उन्होंने आधार को पैन, बैंक और फोन नंबर से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है. तमाम विवादों के बावजूद अब आधार लगभग प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य है तो सरकारी दस्तावेजों में भी उसकी उपस्थिति अनिवार्य ही है. (Pic: twitter)
जीएसटी इस साल दूसरा बड़ा मुद्दा रहा. सरकार ने इसको लागू करके एक क्रांतिकारी कदम उठाने का दावा किया, जिसका जमकर विरोध हुआ. खासकर व्यापारी वर्ग इससे नाराज दिखे. माना जा रहा कि जीएसटी के इस फैसले का भविष्य अच्छा होगा (Pic: dnaindia)
अक्टूबर के महीने में तब पूरा देश सहम गया, जब कुछ ही दिनों के अंदर गोरखपुर के एक अस्पताल में 60 से भी अधिक बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद प्रशासन और अस्पताल एक दूसरे पर बस इल्जाम डालते रह गए. यह मौतें कथित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनी को पेमेंट न दिए जाने की वजह से हुई, जिसने लोगों को झिंझोड़ कर रख दिया. (Pic: wsj)
इसी कड़ी में गुरुग्राम के ‘रयान इंटरनेशनल स्कूल’ में एक छोटे मासूम बच्चे प्रद्युमन ठाकुर की हत्या की खबर ने सबको दहला कर रख दिया. शुरुआत में स्कूल के बस ड्राईवर पर इस जुर्म का इल्जाम लगा, लेकिन थोड़े समय बाद उसी स्कूल का एक दूसरा बच्चा शक के घेरे में आ गया. वैसे यह केस बहुत उलझा हुआ है, जिसकी सीबीआई जांच जारी है. (Pic: vaagmi)
इस साल दो बड़े क्रिकेट और फिल्मी स्टार हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. उसमें एक जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो दूसरी जोड़ी ज़हीर खान और सागरिका की रही. (Pic: inuth/indiatimes)
क्रिकेट में इस साल सिर्फ पुरुषों ने नहीं बल्कि महिलाओं ने भी बाजी मारी. ‘वुमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप’ में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची. इसके बाद देश का ध्यान भी महिला क्रिकेट की तरफ जाने लगा है. (Pic: espncricinfo)
टेक वर्ड के लिए भी यह साल अच्छा रहा. इस साल एप्पल ने अपना चर्चित फोन ‘आईफोन X’ लांच किया. काफी समय से मार्केट में लोग इसके लांच का इंतजार कर रहे थे. पहली बार आईफोन ने अपने फोन से होम बटन को हटा दिया. इसके साथ ही कई नए फीचर आईफोन ने जोड़े हैं. (Pic: indiatimes)
इस साल मुस्लिमों के बीच हजारों सालों से चलने वाले कानून ‘तीन तलाक’ ने भी सुर्खियां बटोरीं. इस फैसले को इस साल सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर दिया. साथ ही इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं के लिए काफी अच्छा माना गया है. इसके पीछे देश में काफी बवाल भी हुआ, लेकिन आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने इसपर अपनी मोहर लगा ही दी. अब इस पर कानून संसद में पेश हो चुका है जिस पर बहस जारी है. (Pic: alarabiya)
इस साल की बड़ी घटनाओं में बिहार में नितीश कुमार का पाला बदलना भी शामिल रहा. लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन में शामिल रहे इस नेता ने इतनी सफाई से अपने धुर विरोधी नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया कि बड़े से बड़ा राजनीतिक पंडित भी हैरान रह गया. (Pic: thequint)
भारत चीन सीमा पर डोकलाम विवाद भी बेहद चर्चित रहा. आख़िरकार चीन को भारत के रूख से सहमत होना ही पड़ा. (Pic: broadcasting)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती इस साल एक बहुत बड़ा मुद्दा रही. न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पॉलिटिक्स में भी इसके चर्चे होते रहे. इतिहास से खिलवाड़ करने के इस पर आरोप लगते रहे. बहुत बार इसके कारण बड़े हंगामे हो गए. फिल्म की किस्मत इतनी बुरी रही कि इसे रिलीज़ तक नहीं होने दिया गया. अब 2018 में इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. (Pic: indiawest)
सर्दियों की शुरुआत में ही दिल्ली में इतनी धुंध रही कि लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे. इसने दिखाया कि आखिर दिल्ली को क्यों अपने प्रदूषण पर लगाम कसने की जरूरत है. दिल्ली के गैस चेंबर बनने की बात काफी समय से कही जा रही है, किन्तु इस पर अभी भी किसी तरह से ठोस ध्यान दिया जाना बाकी है. (Pic: lawnn)
इस साल सबकी नजर गुजरात और हिमाचल चुनाव पर ही अटकी हुई थी. अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस कोई बड़ा बदलाव कर सकती है, लेकिन आखिर में बीजेपी मैदान मार ले गई. स्वाभाविक रूप से इस जीत का सारा नरेन्द्र मोदी को ही दिया गया (Pic: bloombergquint)
साल के अंत में रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. पहले उन्होंने टेस्ट मैच में धमाकेदार एक बार फिर से दोहरा शतक ठोक दिया. फिर टी-20 में अपने छक्कों से लोगों को रोमांचित कर दिया (Pic: cricketaddictor)
इन खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2017 अपने आखिरी पड़ाव में है. उम्मीद है कि आने वाल साल 2018 सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियी लेकर आएगा.
Web Title: Most Popular Events Of 2017, Hindi Article
Feature Image Credit: twitter/scroll/cricketworld