क्या आप अपनी मेहनत की कमाई को फिजूल में खर्च करना पसंद करेंगे?
शायद कोई नहीं चाहेगा कि उसकी जिंदगी भर की कमाई किसी ऐसी चीज में खर्च हो जिससे उसको भविष्य में कंगाली का सामना करना पड़े.
लेकिन, यह सब जानते हुए भी कई लोग फिजूलखर्ची करते हैं और अंततः कंगाल हो जाते हैं!
आज हम बात करेंगे ऐसे ही हॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर की जिसने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिजूल की चीजों में बर्बाद कर दिया.
ये हैं घोस्ट राइडर फिल्म में अपनी आग बरसाती बाइक पर चलने वाले निकोलस केज… शायद आप इन्हें जानते होंगे.
अगर नहीं भी जानते हैं तो हम आपको बताते हैं निकोलस केज और उनके फिजूल खर्चों के बारे में–
स्टारडम के बीच बीता बचपन
निकोलस केज का लालन पालन एक ऐसे परिवार में हुआ जिसमें ज्यादातर लोग हॉलीवुड के जाने माने शख्स थे. इनके चाचा फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला अपने जमाने के महान फिल्म निर्देशक थे. यही नहीं इनकी आंटी तालिया शियर एक अभिनेत्री थीं, चचेरे भाई सोफिया कोप्पोला और रोमन कोप्पोला निर्देशक और एक अन्य चचेरा भाई जेसन श्वार्ट्जमैन अभिनेता था.
उनके स्टारडम ने निकोलस को काफी प्रभावित भी किया. केज ने अपनी 15 साल की उम्र में ही सोच लिया था कि वो फिल्मों में ही जाएंगे.
इसी के चलते केज स्कूल-कॉलेज जाने से बचते रहे. इनका इरादा तो अपना नाम बनाना था, पैसा कमाना था.
निकोलस केज का असली नाम निकोलस किम कोप्पोला है. इन्होंने मार्वल सुपर हीरो ल्यूक केज से प्रेरित होकर अपना नाम बदल लिया और निकोलस किम कोप्पोला बन गए निकोलस केज.
कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड
सन 1982 में थोड़ी ही कोशिशों के बाद इन्हें पहली फिल्म मिल गई.
केज ने आते ही हॉलीवुड में धूम मचा दी, इन्होंने फिल्मों से करोड़ों डॉलर बनाए.
निकोलस केज को 1996 में लीविंग लास वेगास फिल्म में रोल के लिए ऑस्कर मिला था. उसके बाद तो मानो उनकी किस्मत ही खुल गई. फोर्ब्स पत्रिका ने निकोलस केज को सबसे ज्यादा कमाई करने वाला अभिनेता बताया था. फोर्ब्स का कहना था कि केज ने सन 2009 में अकेले 4 करोड़ डॉलर कमाए थे.
बढ़ती कमाई के साथ उसका प्रबंधन भी आवश्यक था… कैसे रुपयों को संभालना है… कहां कितने रुपए भविष्य के लिए बचाकर रखने हैं… कितने रोज की जरूरतों के लिए रखने हैं और कितने रुपए भविष्य में एक सुरक्षित आमद के लिए निवेश करने हैं.
कोई बच्चा भी अपनी छोटी छोटी बचत को अपनी गोलक में डाल कर एक बड़ी रकम बना लेता है, लेकिन इन सभी मामलों में केज अनाड़ी निकले!
Nicolas Cage with Oscar. (Pic: thesun)
…और बढ़ते गए खर्च
जैसे जैसे केज की कमाई बढ़ती जा रही थी वैसे वैसे ही इनकी फिजूलखर्ची की आदतें बढ़ रही थीं.
कुछ ही समय में इनके खर्चे आसमान छूने लगे.
हालांकि उनके पैसों का हिसाब रखने के लिए एक मैनेजर भी था लेकिन दोनों ही पैसों की अहमियत को जान न पाए और सन 1996 से 2011 तक अपनी सनक के चक्कर में अपनी 15 करोड़ डॉलर की संपत्ति को स्वाहा कर दिया.
सन 2001 में निकोलस केज ने इतना पैसा खर्च किया कि अरब के शेख भी इनकी बराबरी नहीं कर पा रहे थे. केज की खर्च की होड़ से ब्रुनेई के सुल्तान गुस्से से लाल हो गए.
हालांकि खर्चीली आदतों के कारण इनकी संपत्ति हर साल कम होती रही लेकिन वो इसके लिए अपने मैनेजर को ही दोष देते रहे. इसके लिए उन्होंने अपने मैनेजर पर मुकदमा भी ठोक दिया.
वैसे इनके मुकदमे के जवाब में मनी मैनेजर ने भी इनके ऊपर मुकदमा दायर कर दिया.
खरीदे ऑक्टोपस, कोबरा और शार्क
केज ने अपने पास जानवरों की एक अच्छी खासी तादाद इकट्ठी कर ली थी. एक बार को तो ऐसा लगा कि निकोलस कोई जू खोलने वाले हैं.
सिर्फ ये दिखाने के लिए कि वो दूसरों के मुकाबले कितना पैसा खर्च कर सकते हैं केज ने 6 करोड़ 70 लाख साल पुराने डायनासोर की एक खोपड़ी खरीदी जिसके लिए इन्होंने 3 लाख डॉलर से ज्यादा एक झटके में गंवा दिए.
केज ने डेढ़ लाख डॉलर खर्च कर एक ऑक्टोपस भी खरीदा. इसके अलावा अपने सनकपन के चलते एक शार्क, एक मगरमच्छ और दो सफेद दुर्लभ कोबरा भी निकोलस ने खरीद डाले.
शायद इन्हीं हरकतों के कारण निकोलस केज को कुछ लोगों ने जंगली तक करार दे दिया था.
कुछ लोगों का मानना था कि केज सैक्सुअल एक्टिविटी के लिए इन सांपों का इस्तेमाल करते थे. सफेद रंग के कोबरा धरती पर दुर्लभ किस्म की प्रजाति हैं. शायद इसलिए अपने पास रेयर कलैक्शन बनाने के लिए ही केज ने इन्हें खरीदा हो.
पर अपने इस अनोखे शौक के चलते केज बर्बादी की कगार पर पहुँच गए!
Dinosaur Skull. (Pic: inhabitat)
15 से ज्यादा घरों के मालिक
केज ने अपने शाही ठाठ दिखाने के चक्कर में 15 घर खरीद डाले जिसमें से दो आलीशान महल भी थे.
निकोलस केज ने सन 2006 में न्यू ओरलियंस में एक 35 लाख डॉलर का भूतहा घर खरीदा था. कहा जाता है कि 18वीं सदी के इस घर का मालिक एक सीरियल किलर था जो गुलामों को तड़पा-तड़पा कर मार देता था.
केज ने अपने इस्तेमाल के लिए नसाऊ के पास एक द्वीप भी खरीदा जो 40 एकड़ का था जिसके लिए उन्होंने 70 लाख यूएस डॉलर चुकाए.
इन सभी के अलावा केज के पास घरों की एक लंबी फेहरिस्त थी. लास बेगास में एक मेंसन, रोडे द्वीप पर एक घर, एक करोड़ 75 लाख डॉलर में बेल एयर में एक शानदार महल, एक करोड़ डॉलर में मलीबू बीच सहित और भी घर खरीदे.
वहीं केज अपनी महंगी खर्चीली छुट्टियों के कारण भी मशहूर रहे.
साथ ही इन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए करोड़ों के हीरे जवाहरात और आभूषण खरीद डाले थे, जिसे इनकी फिजूलखर्ची माना जाता है.
केज ने डेढ़ लाख डॉलर पहली सुपरमैन कॉमिक के लिए खर्च किए. इसके अलावा उनके पास 38 डिटेक्टिव कॉमिक्स भी हैं, जिस पर उनकी काफी रकम खर्च हुई.
उनकी फिजूलखर्ची की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है!
केज के पास 50 बहुत महंगी पेंटिंग भी हैं, तो केज ने एक पिरामिड जैसा दिखने वाला एक 9 फुट लंबा मकबरा भी खरीद लिया. वहीं कहते हैं कि केज के पास बिना धड़ वाले सिर का भी कलेक्शन है.
मतलब बिंदास ढंग से फिजूलखर्ची हुई!
Lalaurie House New Orleans. (Pic: huffingtonpost)
गाड़ियों के कलैक्शन का शौक
एक समय पर केज को कबाड़ा खरीदने में अपने पैसों की बर्बादी करने में मजा आ रहा था. इसी की एक निशानी थी ईरान के शाह की लम्बोर्गिनी.
केज ने सन 1997 में ईरान के शाह मोहम्मद रेजा पेहलवी की एक अनूठी लम्बोर्गिनी मियूरा एसवीजे एक नीलामी से 4 लाख 50 हजार यूएस डॉलर में खरीदी. ये कार ईरान के शाह के लिए विशेष रूप बनाई गई थी.
इसके अलावा केज ने सन 2004 में लगभग 30 मोटर साइकिल और 50 विंटेज कार खरीदी थीं. वहीं इनके पास 9 रॉल्स रॉयस और एक फरारी एनजू भी है.
केज ने 4 याट भी खरीदीं जिसमें से एक 12 मास्टर बेडरूम वाली याट की कीमत दो करोड़ डॉलर थी. इसके अलावा उनके पास एक 3 करोड़ डॉलर का प्राइवेट गल्फ स्ट्रीम जेट भी था.
Lamborghini Miura SVJ. (Pic: ultimatecarpage)
…और हो गए बर्बाद!
2015 तक निकोलस केज को अमेरिका के राजस्व विभाग का लगभग एक करोड़ 80 लाख डॉलर टैक्स देना था जबकि केज ज्यादातर पैसे को खर्च कर चुके थे. जब केज टैक्स जमा नहीं करवा पाए तो अधिकारियों ने उनकी संपत्तियों पर कब्जा करना शुरू कर दिया.
वहीं जिस डायनासोर की हड्डियों को केज ने बड़े ताव में आकर खरीदा था, पता चला कि वो असल में चोरी की थीं. ये हड्डियों मंगोलिया में गोबी के रेगिस्तान से चोरी छुपे अमेरिका लाई गई थीं.
हालांकि ये बात पता चलने के बाद केज इन हड्डियों को लौटाने पर राजी हो गए लेकिन इसको खरीदने में केज ने एक बड़ी रकम खर्च की थी जिससे उन्हें बड़ा नुक्सान होने वाला था.
निकोलस केज ने 2007 में 50 लाख पाउंड में इंग्लैंड में एक महल खरीदा था. हालांकि तंगी के हाल में आने के बाद इसे दो साल पश्चात ही 15 लाख पाउंड के नुक्सान में बेच दिया. इसके अलावा भी उन्हें आर्थिक तंगी के कारण अपनी कई संपत्तियां बेचनी पड़ी.
हालांकि केज का बहामास वाला द्वीप घाटे का सौदा नहीं रहा. आज इसकी कीमत लगभग 75 लाख डॉलर है. इसको उनकी एक इन्वेस्टमेंट मानी जा सकती है, पर सवाल यह है कि क्या वह वाकई इसे एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं अथवा सिर्फ शौक पूरे करने भर का जरिया समझते हैं!
इन्होंने अपनी पहली कॉमिक लगभग 22 लाख डॉलर में बेच दी लेकिन इससे भी उनके खर्चे वसूल होने वाले नहीं थे.
हालांकि ऐसा नहीं है कि केज इन खर्चों के कारण सड़क पर आ गए लेकिन उनकी उम्र भर की कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा अब खर्च हो चुका था. मार्च 2017 तक इनके पास 4 करोड़ डॉलर की कुल संपत्ति थी जो इनकी साल 2009 की कमाई के बराबर है.
जब आपकी कमाई बढ़ रही है तो ये जाहिर है कि आपकी खर्च सीमा बढ़ जाती है लेकिन फिर भी ये जरूरी हो जाता है कि आप खर्चों को संभालें. भविष्य के लिए कुछ रकम को अपनी आमद से बचाते रहें वरना आपकी हालत भी इस एक्टर के जैसी हो जाएगी.
क्या कहेंगे आप फिजूलखर्ची के बारे में?
Web Title: NICOLAS CAGE MILLION FORTUNE WILDLY SPENT SPREE, Hindi Article
Feature Image Credit: pinterest