मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा थीं, जो जब तक जिंदा रहीं सुर्खियों में रहीं!
कहते हैं कि कैमरे के सामने वह हमेशा जवान ही रहीं. इतनी जवान कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार में खड़ा रहना पंसद करते थे. सबकी चाह होती थी कि उन्हें मुनरो के साथ वक्त बिताने का मौका मिले, लेकिन मुनरो किसी के हाथ कहां आने वाली थीं. उन्होंने अपने साथी खुद चुने.
उनका नाम अमरेकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी से लेकर गायक फ्रैंक सिनात्रा तक से जुड़ा…
कहते हैं कि उन्होंने कई शादियां कीं, लेकिन उन्हें सिर्फ दर्द मिला. वह अंतिम समय तक प्यार के लिए तरसती रहीं और महज 36 साल की उम्र में अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं.
तो आईये तस्वीरों में मुनरो के जीवन के कुछ पहलुओं को टटोलने की कोशिश करते हैं.
दुनिया की सबसे हॉट महिलाओं में शुमार मर्लिन मुनरो का जन्म 1 जून, 1926 को अमेरिका में हुआ था. वह अपनी 10 महीने की उम्र में कुछ इस तरह दिखती थीं. (Pic: boredpanda)
मुनरो की मां विवाहिता नहीं थी, इसलिए मुनरों को दुनिया के ढ़ेरों ताने सुनने पड़े. (PIc: pleasurephotoroom)
मुनरो का बचपन कठिनाईयों भरा रहा. उन्हें अनाथालय तक में रहना पड़ा था. (Pic: ereportaz.gr)
सिर्फ 16 साल की थीं, जब मुनरो ने एक व्यावसायिक नाविक से शादी कर ली थी. (Pic: boredpanda)
शादी के बाद मुनरों ने मॉडलिंग में कदम रखा, जो उनके पति को रास नहीं आया और उन्होंने मुनरो से तलाक ले लिया. (Pic: funtime.ge)
मॉडलिंग के दौरान उन्होंने अपना एक नग्न तस्वीरों वाला कैलेंडर जारी किया. इसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था (Pic: thedailybeast)
1953 में आई फिल्म ‘नियाग्रा’ से वह हॉलीवुड की एक सफल अदाकारा बनकर उभरीं. (Pic: formulalubvi)
म्यूजिक में भी मुनरों ने अपनी किस्मत अजमाई . उनके बनाये गाने ‘बाय बाय बेबी’ और ‘लेट्स मेक लव’ आज भी लोग गुनगुनाते मिल जाते हैं. (Pic: thedailybeast)
अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी के लिए ‘हैपी बर्थडे मिस्टर प्रेसिडेंट… गाया तो खूब हंगामा बरपा. बाद में कई मौकों पर वह उनके साथ देखी गईं.(Pic: wtop.com)
केनेडी के अलावा गायक फ्रैंक सिनात्रा जैसे कई मशहूर लोगों के साथ उनका नाम जोड़ा गया.(Pic: ereportaz.gr)
मुनरो के जीवन में ढ़ेर सारे उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उनका चार्म कभी कम नहीं हुआ. (Pic: papodehomem)
30 से ज्यादा फिल्मों में मुनरो ने अपनी खूबसूरत अदाकारी का जलवा बिखेरा.(Pic: biography)
36 साल की उम्र में मर्लिन ने ‘वोग’ मैगजीन के लिए एक ‘न्यूड’ फोटोशूट किया था, जिसके बाद से तो सारी दुनिया की जुबान पर उनका ही नाम था. (Pic: wall.alphacoders )
अफसोस की जब यह मैगजीन छपी तो वह उसको देखने के लिए जिंदा नहीं थीं. (Pic: clipmass)
5 अगस्त 1962 को नींद की दवाइयों का ओवरडोज लेकर मुनरो अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं. (Pic: boredpanda)
आज मुनरो भले ही जिंदा नहीं हैं… उनको गुजरे हुए लगभग 50 साल हो गये हैं, लेकिन उनका दिलकश अंदाज आज भी लोगों की आंखों में कैद है. वह जब कभी उनकी तस्वीर कहीं देखते हैं, तो खुद को यह कहने से नहीं रोक पाते कि मिस यू मर्लिन…
क्या आप भी मर्लिन मुनरो को मिस करते हैं ?
Web Title: Story of Marilyn Monroe in Photo Story
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: aliexpress