आज अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा ताक़तवर देश माना जाता है, कारण है वहां की ताकतवर सरकार और उसका ताकतवर मुखिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका का राष्ट्रपति दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स भी होता है. शायद यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लिए गए फैसले से पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ता है.
इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ने दुनियाभर में अपनी ताक़त का लोहा मनवाया. वैसे तो कई ताकतवर नेता अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति रहे हैं, लेकिन इतिहासकारों ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही देश का सर्वोतम राष्ट्रपति करार दिया है.
अपने दौर में राष्ट्रपति रहते हुए इन लोगों ने अमेरिका के लिए कई अहम फैसले लिए, जिसके कारण ये हमेशा के लिए प्रसिद्ध हो गए.
तो आईये जानते हैं अमेरिका के कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों एवं उनके कड़क फैसलों के बारे में–
अब्राहम लिंकन: दास प्रथा खत्म की
अब्राहम लिंकन को अमेरिका का सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति माना जाता है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमेरिका में गुलामी और मज़दूरों पर हो रहे शोषण को खत्म किया था.
अब्राहम लिंकन ने 4 मार्च 1961 को राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था और 15 अप्रैल 1865 तक वह अमेरिकी राष्ट्रपति बने रहे. जब अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति बने, तब देश में गृह युद्ध चल रहा था.
अमेरिका में आम नागरिकों और सत्तारूढ़ पार्टियों के बीच विद्रोह छिड़ा हुआ था और मतभेदों की वजह से गृह युद्ध शुरू हो चुका था, लेकिन अब्राहम लिंकन नहीं चाहते थे कि किसी भी कारण से अमेरिका देश का बंटवारा हो.
इसी के चलते उन्होंने अपने कार्यकाल में देश को एकजुट करने का कार्य किया. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने दास प्रथा को खत्म करने का कार्य किया. इसमें सफल होने के बाद उन्होंने देश को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई.
Abraham Lincoln spoke of American slavery. (Pic: thoughtco)
फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट: देश को मंदी से उबारा
4 मार्च 1933 से 12 अप्रैल 1945 तक फ्रेंकलिन रूजवेल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति रहे, इन्हें अमेरिका में सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति बने रहने के लिए जाना जाता है.
फ्रेंकलिन रूजवेल्ट ने 12 वर्षों तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद की बागडोर संभाली. जब फ्रेंकलिन रूजवेल्ट अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तब देश मंदी के दौर से गुज़र रहा था, हालांकि मंदी की शुरुआत हरबर्ट हूवर के राष्ट्रपति रहते हुई थी.
उस दौरान इतिहासकारों ने अमेरिका में गुज़रे इस समय काल को दि ग्रेट डिप्रेशन का नाम दिया था. यही वह दौर था, जब अमेरिका का स्टॉक मार्केट बुरी तरह से नीचे आ गया था, देश के सभी क्षेत्रों नौकरियों का अकाल पड़ गया था.
1929 में शुरू हुआ ग्रेट डिप्रेशन 1939 तक चला. रूजवेल्ट के राष्ट्रपति बनने के समय देश में बेरोजगारी की दर 25 फीसद थी, जिसके बाद उन्होंने देश के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. देश में नौकरियां बढ़ाने के लिए उन्होंने कई अहम योजनाओं को शुरू किया.
1943 का समय आने तक उन्होंने बेरोज़गारी पर काफी अंकुश लगाया और देश में कई नौकरियों का विस्तार किया. हालांकि, साल 1945 में फ्रेंकलिन रूजवेल्ट की मौत हो गई, लेकिन इस समय तक अमेरिका मंदी के दौर से बाहर आ चुका था.
Franklin D. Roosevelt. (Pic: newstatesman)
जॉर्ज वाशिंगटन: कई अहम जंग लड़ीं
जॉर्ज वाशिंगटन फादर ऑफ नेशन के नाम से जाने जाते हैं. अमेरिकन क्रांति युद्ध (1775-83) के दौरान महाद्वीपीय सेना के प्रमुख कमांडर रहे जॉर्ज वाशिंगटन पहले अमेरिकन राष्ट्रपति भी थे. इन्होंने 30 अप्रैल 1789 से 4 मार्च 1797 तक दो बार राष्ट्रपति का पदभार संभाला. इन्हीं के नाम पर अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी का नाम रखा गया है.
इसके साथ ही जॉर्ज वाशिंगटन ने राष्ट्रपति रहते हुए अमेरिका के इतिहास में कई अहम योगदान दिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉर्ज वाशिंगटन अमेरिकी इतिहास के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ मैदान में सीधे तौर पर लड़ाई लड़ी.
ब्रिटेन के खिलाफ अमेरिकी क्रांति लड़ाई में इन्होंने कमांडर इन चीफ रहते हुए अमेरिकी सेना का नेतृत्व किया था. साथ ही 19 सितंबर 1794 को जॉर्ज वाशिंगटन ने अमेरिकी सेना का नेतृत्व करते हुए अमेरिका के एलेगेंनी पहाड़ों पर सेना का नेतृत्व किया था. उनके बाद अमेरिका का कोई भी राष्ट्रपति व्यक्तिगत तौर पर लड़ाई के मैदान में नहीं उतरा.
George Washington as Commander in Chief (Pic: thoughtco)
थॉमस जेफरसन: लुइसियाना राज्य खरीदा
थॉमस जेफरसन अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थे. जेफरसन को अमेरिका की आज़ादी में अहम योगदान के लिए भी याद किया जाता है. ब्रिटेन से लंबी लड़ाई के बाद जेफरसन ने अमेरिका की स्वतंत्रता लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी.
थॉमस जेफरसन को अमेरिकी राष्ट्र का पहला सेक्रेटरी ऑफ स्टेट होने का गौरव भी प्राप्त है. इसी के साथ वह राष्ट्रपति बनने से पहले अमेरिका के दूसरे वाइस प्रेसिडेंट भी बने. जेफरसन को लुइसियाना द्वीप खरीद के लिए जाना जाता है.
अमेरिकी इतिहास में लुइसियाना द्वीप खरीद को सबसे बड़ी जमीन डील में से एक माना जाता है.
सन 1803 को अमेरिका ने फ्रांस से 8 लाख स्क्वायर मील में फैले इस द्वीप को खरीदने के लिए 15 मिलियन यूएस डॉलर का भुगतान किया था. अमेरिका की मिसिप्पी नदी के किनारे लुइसियाना जमीन का काफी हिस्सा फ्रांस से लगता था, जिससे भविष्य में अमेरिका में दूसरे देश की फौज आसानी से घुसपैठ कर सकती थी.
ऐसे में अमेरिकी सुरक्षा के लिहाज से ये द्वीप बहुत बड़े मायने रखता था. यही कारण था कि थॉमस जेफरसन ने फ्रांस से लुइसियाना की डील की थी. वर्तमान में लुइसियाना अमेरिका का एक अहम राज्य है.
The Louisiana Purchase was the greatest achievement of Thomas Jefferson. (Pic: biography)
एंड्रयू जैक्सन: अंग्रेजों के खिलाफ लड़े और…
आयरिश अमेरिकी मूल के एंड्रयू जैक्सन को इतिहासकार अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रपति की फेहरिस्त में शुमार करते हैं. एंड्रयू जैक्सन का जन्म आयरलैंड में हुआ था, लेकिन जब वह काफी छोटे थे, तब उनके माता पिता उन्हें अमेरिका ले आए थे.
जानकर हैरानी होगी कि एंड्रयू जैक्सन अमेरिका इतिहास के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो इस महत्वपूर्ण पद को संभालने से पहले जेल जा चुके हैं. अमेरिका के इतिहास में अब तक कोई राष्ट्रपति जेल नहीं गया.
यह बात और है कि एंड्रयू जैक्सन की उम्र उस समय महज़ 13 साल की थी. अप्रैल 1781 में अंग्रेजों के ख़िलाफ अमेरिकी क्रांति की लड़ाई में शामिल हुए एंड्रयू जैक्सन को ब्रिटिशर्स ने बंदी बनाकर जेल में डाल दिया था.
इसी क्रांति के दौरान इन्हें एक ब्रिटिश अफसर ने अपने जूते साफ करने को कहा, लेकिन जैक्सन ने इंकार कर दिया. गुस्से में आकर उस ब्रिटिश अफसर ने अपनी तलवार से एंड्रयू के हाथ और सिर पर वार किया, जिससे जैक्सन लहूलुहान हो गए और उनके शरीर पर घाव हो गए, जिसके निशान अंत तक उनके शरीर पर रहे.
एंड्रयू जैक्सन पेपर करेंसी के खिलाफ थे, वह देश की आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने के लिए सोना और चांदी में निवेश के समर्थक थे, जिसके तहत उन्होंने अमेरिका में नोटबंदी भी की थी.
Andrew Jackson: The First Irish-American President. (Pic: biography)
तो ये थे अमेरिका के कुछ प्रसिद्ध राष्ट्रपति, जो अपने कार्यकाल के दौरान अपने कड़े फैसलों के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए. आपको इनमें से कौन से राष्ट्रपति के फैसलों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, कमेंट बॉक्स में बताएं.
Web Title: The Presidents of the Hardest Decisions in the USA History, Hindi Article
Featured Image Credit: allthingsliberty