मुंबई, एक ऐसा शहर, जहाँ कभी रात नहीं होती!
मायानगरी की इस माया के बारे में अब तक सिर्फ सुना था लेकिन अब इसे करीब से जानने का मौका मिला. बेहद करीब से… जितना सुना था, उससे कई मायनों में ज्यादा बेहतर है मुंबई!
यहाँ आने से पहले काफी सुना था कि शहर महंगा है, बजट बिगड़ेगा… लेकिन ऐसा है नहीं! महंगे शहर में सस्ते में रहने के कई रास्ते हैं. महंगे शहर को आप भी सस्ते में घूम सकते हैं.
आइये जानते हैं कि आप सिर्फ 3100 में मायानगरी की माया कैसे देख सकते हैं–
कैसे पहुंचे (वाया दिल्ली)
राजधानी दिल्ली से आप मुंबई, फ्लाइट या फिर ट्रेन से पहुँच सकते हैं. अगर आप पहले से फ्लाइट बुक कराते हैं, तो सस्ती पड़ेगी.
अगर और कम बजट में जाना है तो ट्रेन ज्यादा बेहतर रहेगा. निजामुद्दीन या नयी दिल्ली से आपको मुंबई सीएसटी के लिए ट्रेन मिल सकती है, जिसमें स्लीपर या एसी बजट के हिसाब से बुक कर सकते हैं.
स्लीपर में आप सिर्फ 600 रुपए में मुंबई पहुँच सकते हैं. वहीं एसी के लिए आपको 1500 तक देने पड़ सकते हैं. दिल्ली से मुंबई 1200 किलोमीटर है, जहाँ आप 14 घंटे में पहुँच सकते हैं. चूंकि, सफर लम्बा है और अगर आपको बाहर का खाना नहीं पसंद है, तो अपने साथ खाने-पीने का सामान रख कर ले जाएँ.
वैसे रास्ते में आपको जगह-जगह की फेमस चीजें खाने को मिलेगी ही. जैसे भोपाल स्टेशन पर गाड़ी रुकती है, वहां की इडली बहुत फेमस है, उसे जरूर ट्राई करें. इसके बाद इगतपुरी से ही आपको वड़ा पाव खाने को मिलने लगेंगे, उसे जरूर चखें. ऐसे ही नासिक आते ही आपको केले मिलने लग जाएंगे.
पर खाने के चक्कर में रास्ते के पहाड़ और हरियाली भरे नज़ारे देखना न भूलें!
Travel Mumbai in Rs 3100 only (Pic: newspills)
ठहरने की सुविधा
अगर मुंबई में आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त रहता है, तब तो कोई बात ही नहीं. लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तब आपको ठिकाना ढूँढना पड़ेगा.
ठिकाना सिर्फ सामान रखने और कुछ घंटे सोने के लिए ही चाहिए क्योंकि बाकी समय तो आप घूमेंगे. इसके लिए आप होटल या गेस्ट हाउस के बजाय किसी हॉस्टल को चुन सकते हैं. hostelworld जैसी तमाम साइट्स हैं, जहाँ से आप अच्छा सा हॉस्टल देख सकते हैं.
यहाँ आपको जरूरत के सारे सामान के साथ लॉकर भी मिलेगा, जहाँ आप अपना सामान रख सकते हैं. आपको 300 से लेकर 1000 रुपये तक में हॉस्टल रूम मिल सकता है. इसके अलावा होमस्टे भी इन दिनों चलन में है, लेकिन सेफ्टी की गारंटी नहीं है, तो हम आपको सलाह नहीं देंगे.
हॉस्टल सबसे सस्ता और किफायती ऑप्शन है, जहाँ ठहरा जा सकता है.
शॉपिंग
मुंबई जैसी जगह घूमने गए और शॉपिंग न की, तो फिर आपकी ट्रिप अधूरी रह जाएगी. अपने शहर में तो आप मॉल भी जा सकते हैं या किसी ब्रांड कंपनी में शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन शॉपिंग का असली मजा किसी मॉल में नहीं आता.
शहर की लोकल और स्ट्रीट मार्केट में ही असली मजा है, जहाँ आपको वैरायटी भी मिलेगी और यहाँ के कल्चर को जानने का मौका भी मिलेगा. आइये एक नज़र दौड़ाते हैं यहाँ की लोकल मार्केट्स पर.
कोलाबा कॉजवे मार्केट
इस मार्केट के लिए सबसे नजदीक लोकल ट्रेन स्टेशन है ‘चर्चगेट’. यहाँ से 10 रुपये की बस से आप कोलाबा पहुँच जायेंगे. इस स्ट्रीट मार्केट में आपको किताबों से लेकर, हैंडीक्रॉफ्ट्स, जूते और ट्रेडिशनल से लेकर मार्डन कपड़ों की ढेरों वैराइटी मलेगी.
लिंकिंग रोड
इस मार्केट का नजदीकी लोकल स्टेशन है ‘बांद्रा’. यहाँ से आप लिंकिंग रोड और हिल रोड दो तरह की मार्केट का मजा ले सकते हैं. यहाँ आपको 200 के टॉप्स , 200 के फुटवियर से लेकर कई सस्ती चीजें मिल सकती हैं. लिंकिंग रोड सस्ते जूते के लिए फेमस है.
लड़कों के लिए ‘फैशन स्ट्रीट’ में शॉपिंग के बेहतर ऑप्शन मिलेंगे.
‘धारावी’
एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती मानी जाती है. दुनिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है, यहाँ आप लेदर का सामान सस्ते में खरीद सकते हैं. यहाँ लेदर का थोक का व्यापार होता है, यहाँ आप बेल्ट, जैकेट, जूते खरीद सकते हैं. इसके अलावा हिल रोड, फैशन स्ट्रीट जैसे कई सस्ती मार्केट हैं, जहाँ सस्ती चीजें मिलेंगे. अगर आप और भी सस्ती मार्केट चाहते हैं, तो सीक्रेट बाजार जाएँ.
आइये जानते हैं सस्ती मार्केट की कहानी
ये बाजार सुबह 4-8 बजे तक चलता है. यहाँ ब्रांडेड चीजें सस्ते भाव में मिलती हैं. कमाठीपुरा इलाके के डेढ़ गली में सीक्रेट मार्केट लगती है. बता दें कि इस मार्केट की शुरुआत 1950 में हुई थी, लेकिन ये मार्केट सिर्फ शुक्रवार और गुरुवार को लगती है. इस मार्केट में मुंबई के आस-पास की छोटी फैक्ट्री से थोक में सामान आता है, जिसे लोग सस्ते में खरीदते हैं.
जानकर हैरानी होगी लेकिन एक दिन का इस मार्केट का टर्नओवर 10 से 20 करोड़ है. दरअसल, कुछ ब्रांडेड कंपनी से डिफेक्टेड माल यहाँ आता है, जिसे रिपेयर कर आधे दामों में बेचा जाता है. 8 हजार का जूता सिर्फ 1500 में मिलता है. अब यहाँ चीन से भी सामान आता है. इस तरह से अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इस मार्केट में जरूर जाएँ.
ध्यान रखने वाली बातें
बता दें यहाँ अगर आपने टैक्सी की, तो आप लुट सकते हैं, यहाँ टैक्सी, ऑटो मीटर से चलता है, जिसकी सुई बहुत तेजी से चलती है, तो बेहतर होगा लोकल से ही जाएँ.
खचाखच भरी लोकल ट्रेन में चढ़ने उतरने का अपना अलग ही अनुभव रहेगा. पर हाँ, धक्कामुक्की से सावधान अवश्य रहें. लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफलाइन है. कम समय और कम खर्च में आप यात्रा कर सकते हैं.
मुंबई में बारिश बिन बुलाये मेहमान की तरह होती है, तो अपने साथ छाता जरूर रखें.
Travel Mumbai in Rs 3100 only (Pic: tripsavvy)
मुंबई दर्शन
मुंबई में तमाम ऐसे स्थान हैं, जहाँ आप घूमने जा सकते हैं.
विक्टोरिया टर्मिनस
यहाँ पहुंचने के लिए नजदीकी लोकल स्टेशन कुर्ला है. विक्टोरिया टर्मिनस का नया नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है. फिल्मों में इसे अक्सर आपने देखा होगा, यहाँ रख-रखाव का ज्यादा खर्च किया जाता है, जिससे यह बेहद खूबसूरत लगता है. यह एक तरह की हेरिटेज बिल्डिंग है, जिसे अंग्रेजों ने बनाया है.
गेटवे ऑफ इंडिया /ताज होटल
ये जगह मुंबई का नाम आते ही सबसे पहले ज़ेहन में आती है. यहाँ के ठीक सामने ताज होटल है, जो 26/11 हमले में कई जगहों से टूट गया था. उस हिस्से को आज तक बनवाया नहीं गया, इतिहास के पन्नों में भी यह दर्ज किया जा चुका है.
गेटवे से ताज का लुक बहुत अच्छा आता है. इसके लिए सबसे नजदीकी स्टेशन ‘चर्च गेट’ है, जहां से आप बस के जरिये पहुँच सकते हैं. गेटवे के पीछे लहराता समुद्र देखने का अपना ही मजा है.
यहीं से आप एलीफैंटा भी जा सकते हैं.
एलीफैंटा केव्स
एलीफैंटा गुफाओं का एक नेटवर्क है. यह गेटवे से 7 किलोमीटर दूर है. यह एलिफेंटा द्वीप पर बना हुआ है. यह द्वीप अरेबियन सागर में बस हुआ है. यहाँ पत्थरों की मूर्तियाँ बनायी गयी हैं. दरअसल, यह पूरी गुफा ही पहाड़ों पर बनी है और पत्थर काटकर रास्ते बनाये गए हैं. यहाँ शिव जी की कई मूर्तियां हैं, तो शॉपिंग के लिए भी काफी कुछ है. गेटवे से एलीफैंटा जाने के लिए एक व्यक्ति का किराया 180 रुपये है. गेटवे से आपको शिप में बैठकर रास्ता तय करना होता है, उसके बाद टॉय ट्रेन से आप गुफाओं के बीच पहुँच सकते हैं. टॉय ट्रेन के लिए आपको अतिरिक्त 10 रुपये देने होंगे.
महालक्ष्मी मंदिर/ हाजी अली
ये दोनों ही मंदिर कुछ मीटर की दूरी पर ही हैं. यहाँ से आपका नजदीकी लोकल स्टेशन महालक्ष्मी पड़ेगा. महालक्ष्मी मंदिर की मान्यता है कि यहाँ सिक्के चिपकाये जाते हैं. जिसका सिक्का चिपका रहा, उसकी मान्यता जल्द पूरी होती है.
वहीं इससे कुछ ही मीटर की दूरी पर है, हाजी अली दरगाह!
समुद्र के किनारे बसे हाजी अली को आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा. यहाँ आप दरगाह पर चादर चढ़ाकर अपनी दुआ मांग सकते हैं. मुंबई के फेमस मंदिरों में सिद्धिविनायक भी है. यहाँ अक्सर फेमस एक्टर्स आते रहते हैं. यहाँ के लिए आपको दादर स्टेशन पर उतरना होगा.
चौपाटी
मुंबई में चौपाटी ही तो शान है. इसमें जुहू, वर्सोवा, गिरगाव सबसे फेमस है. विसर्जन के बाद जुहू काफी गंदा हो जाता है लेकिन यहाँ रेत के पास लोग लोकल खानों का काफी लुत्फ़ उठाते हैं. वर्सोवा में पिछले कुछ समय से अफरोज शाह नाम के वकील सफाई अभियान चला रहे हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स शरीक हो चुके हैं. मरीन ड्राइव, नरीमन पॉइंट पर जाकर आप सी फेस का मजा ले सकते हैं, मरीन ड्राइव के लिए नजदीकी लोकल स्टेशन है ‘मरीन लाइन्स’.
खान-पान
मुंबई में खान-पान एकदम अलग है. यहाँ कम पैसे में ज्यादा पेट भर सकते हैं. इसीलिए कहते हैं इस शहर में कोई भूखा नहीं सोता.
यहाँ 10 रुपये में वड़ा पाव मिलता है, जिसके साथ चटनी और हरी मिर्च रहती है.
पाव में आलू के पकौड़े लगाकर जो डिश तैयार होती है, उसे ही वड़ा पाव कहते हैं. वड़ा पाव के अलावा भजिया पाव और समोसा पाव भी खा सकते हैं.
सेव पूरी/ पानी पूरी/ दही पूरी
पानी के बताशों को यहाँ अलग अंदाज में परोसा जाता है. खासियत ये है कि यहाँ बताशों में भरने वाला मटर गर्म होता है, जो हमेशा आंच पर चढ़ा रहता है. 15 रुपये प्रति प्लेट में आप इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. मिसल पाव यहाँ मटर की सब्जी में गठिया वाली दालमोठ मिलाकर खाते हैं. नार्थ इंडियन के लिए ये खास तरह का अनुभव होगा. ये भी 15 रुपये प्रति प्लेट मिलेगा. इसके अलावा भजिया, भजिया पाव का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
Travel Mumbai in Rs 3100 only (Pic: Shalu Awasthi)
ट्रिप की कुल लागत
- दिल्ली से आने-जाने में खर्च- 600 (स्लीपर क्लास)
- शॉपिंग-1000
- खान-पान- 200
- ठहरने का किराया- 300
- घूमने का किराया (इसमें लोकल ट्रेन और एंट्री टिकट शामिल हैं)- 1000
- कुल खर्च- लगभग (3100/-)
(नोट: यह खर्च अलग-अलग जगह और टैरिफ के हिसाब से बदल सकता है)
Web Title: Travel Mumbai in Rs 3100 only, Hindi Article
Keywords: Travel To Mumbai, Mumbai, Travel Mumbai in just Rs 3100, Travel Diaries, Gateway of India, Elephanta Caves
Featured image credit: holidaytravel.co