जेल के बाहर एक सफेद फॉर्च्यूनर आकर रुकती है.
उसमें से दो लोग पुलिस की वर्दी में निकलते हैं. वह जेल का गेट खुलवाते हैं, एक अपराधी को अंदर भेजने के लिए. जैसे ही जेल का गेट खुलता है पीछे से एक और गाड़ी आकर रुकती है.
तभी जेल के बाहर लगभग 100 राउंड गोलियां चलती हैं.
एक एक करके पंजाब की उच्च सुरक्षा वाली ‘नाभा जेल’ से एक अलगाववादी खालिस्तान नेता, आतंकवादी और चार कुख्यात गैंगस्टर्स को लेकर वो लोग भाग जाते हैं.
ये कहानी अगर आप किसी फिल्म के सीन में देख रहें होते तो चौंक जाते. हालांकि ये कोई फिल्मी सीन नहीं था. ये 27 नवंबर 2016 को पंजाब की नाभा जेल में असल में घटित हुआ था.
जो भी अपराधी जेल से भागे थे, इनमें विक्की गौंडर की कहानी बहुत दिलचस्प है.
दिलचस्प इसलिए क्योंकि जिस पंजाब पुलिस की जेल से गौंडर भागा था, उसी पंजाब के लिए कभी उसने पदक जीते थे.
आर्मी में उसे सिपाही की नौकरी मिल रही थी. यह सब छोड़ कर वो कैसे बन गया गैंगस्टर आईये जानते हैं–
हरजिंदर सिंह भुल्लर कैसे बना विक्की गौंडर?
27 तारीख के बाद जिस नाम को केवल पंजाब के लोग जानते थे उसे पूरे देश ने सुन लिया था. हर अखबार, न्यूज चैनल, वेब पोर्टल सब जगह विक्की गौंडर का नाम गूँज रहा था.
विक्की गौंडर के घर वालों को यकीन नहीं हो रहा था कि उनका बेटा जुर्म की दुनिया में इतना आगे कब निकल गया!
विक्की महज 29 साल का ही तो था…
बात करते हैं विक्की के शुरूआती दिनों से. विक्की का असली नाम हरजिंदर सिंह भुल्लर था. यह नाम उसके माँ बाप ने दिया था. बचपन से ही विक्की की रूचि खेलों की तरफ ज्यादा थी.
खेलों में भी डिस्कस थ्रो उसे बहुत अजीज था. वो पूरे दिन मैदान में खेलता रहता था. पढ़ाई केवल इतनी करता जिस से वो बिना किसी दिक्कत के पास हो सके.
हरजिंदर के पूरा दिन ग्राउंड में रहने की वजह से ही उसका नाम पड़ा गौंडर. इससे उसका नाम बन गया विक्की गौंडर.
विक्की अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करके जालंधर चला गया. जालंधर के एक स्पोर्ट्स स्कूल में घर वालों ने उसका दाखिला भी करवा दिया.
यहीं से विक्की ने खेलों की दुनिया में अपना असली सफ़र शुरू किया. वह एक शरीफ लड़का था, जो बस खेल कर अपने देश के लिए मेडल लाना चाहता था. अपनी इस सोच के साथ ही वह आगे बढ़ता गया.
Vicky Gounder (Pic: madhyamam)
खेल अकादमी में बनने लगा था ‘गैंगस्टर’!
विक्की जालंधर अपने घर वालों का नाम रोशन करने आया था. उसका सपना पहले देश के लिए पदक जीतने का था.
विक्की अपने गांव का सितारा था. उसने राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे. उस वक्त तक विक्की ने जुर्म की दुनिया में कदम नहीं रखा था, लेकिन स्पोर्ट्स क्लब में विक्की की छोटी मोटी लड़ाईयां होती रहती थी.
पुलिस के अनुसार विक्की 2008 में अपराध की दुनिया से जुड़ा था. गौंडर की अपनी स्पोर्ट्स अकादमी में ही नवप्रीत सिंह उर्फ लवली बाबा से मुलाकात हुई.
लवली के साथ विक्की की दोस्ती बढ़ने लगी. लवली गौंडर की स्पोर्ट्स अकादमी में कोच भी था. इन दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई.
दोस्ती होने के बाद लवली ने विक्की को मिलवाया उस वक्त के कुख्यात गैंगस्टर प्रेम लाहोरिया से, जिसका खास दोस्त गैंगस्टर सुक्खा काहलवां था.
धीरे धीरे विक्की इनसे मिलने लगा, दोस्ती बढ़ने लगी. एक समय ऐसा भी आया कि ये तीनों साथी बने गए.
विक्की ने स्पोर्ट्स को छोड़ दिया और हाथों में हथियार उठाने शुरू कर दिए. इसी बीच विक्की को आर्मी से नौकरी की पेशकश भी मिली, लेकिन गैंगस्टर्स का साथ उसे इतना भा गया कि उसने कुछ नहीं सोचा और नौकरी का प्रस्ताव ठुकरा दिया.
नौजवान विक्की जो अभी तक देश के लिए कुछ करना चाहता था. अब वो अपने ही देश का दुश्मन बनने जा रहा था. उसने जुर्म की उन राहों पर अपना सफ़र शुरू कर दिया था जिसकी आखिरी मंजिल बुरी ही होती है.
इसके साथ ही खिलाड़ी विक्की का अंत हुआ और जन्म हुआ ‘गैंगस्टर’ विक्की का.
Vicky Gounder Sportsmen Who Become Gangster (Pic: wikihub)
पहले गुनाह से आ गया सुर्ख़ियों में नाम!
2010 सुक्खा काहलवां ने किन्हीं कारणों से लवली बाबा का मर्डर कर दिया. लवली बाबा जो विक्की का कोच भी था और दोस्त भी. केवल विक्की का ही नहीं बल्कि वो प्रेम लाहोरिया का भी काफी करीबी था.
लवली के मर्डर से दोनों को बहुत दुख हुआ था.
इस घटना ने विक्की का खून खौला दिया था. उसने प्रेम के साथ हाथ मिलाया और कसम खाई कि वह लवली के खून का बदला जरूर लेगा. दोनों ने सुक्खा को मारने की ठान तो ली थी, मगर उसे मारना इतना भी आसान नहीं था.
लवली को मारने के बाद से सुक्खा पंजाब का एक बड़ा गैंगस्टर बन गया था. उसे मारने के लिए बहुत सोच समझकर हर कदम उठाना था.
सुक्खा के पीछे सिर्फ विक्की ही नहीं पुलिस भी थी. थोड़े ही समय में पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में भी ले लिया था.
सुक्खा को जालंधर जेल से नाभा जेल ले जाया जा रहा था. सुक्खा जलंधर कोर्ट में तारीख पर आया था. इसी बीच रास्ते में पुलिस के सामने ही विक्की औऱ प्रेम ने सुक्खा पर हमला कर दिया.
जिस गाड़ी में सुक्खा था उसे गोलियों से भून दिया गया. इतना ही नहीं जब सुक्खा की मौत हो गई तो उसकी लाश के सामने खड़े हो कर गौंडर ने भांगड़ा किया और उसकी वीडियो भी बनाई!
ये मंजर किसी के भी जहन में खौफ पैदा करने के लिए काफी था. गौंडर का बदला पूरा हो गया था.
अब पंजाब के बड़े बदमाशों में विक्की गौंडर का नाम भी शामिल हो गया था. जनवरी 2015 को विक्की ने सुक्खा का खून किया था. दिसंबर 2015 को पुलिस ने तरंग तारंग में गौंडर को पकड़ भी लिया. इसके बाद विक्की को भी नाभा जेल ले जाया गया.
Vicky Gounder Sportsmen Who Become Gangster (Pic: chandigarhevent)
जेल से भागने और अंत तक की कहानी
विक्की दिसंबर 2015 को पकड़ा गया और नवंबर 2016 को जेल से भाग निकला था. गौंडर ने जेल के अंदर एक साल से भी कम वक्त गुजारा था.
जेल के अंदर रह कर भी गौंडर को सुर्खियों में रहना आता था. गौंडर जब जेल में था उस वक्त भी वो जेल से फेसबुक पर काफी ज्यादा एक्टिव था.
पंजाब के गैंगस्टर रॉकी की मौत पर भी गौंडर ने फेसबुक पर नाचते हुए फोटो डाला था, जो वायरल हो गया था.
खैर गौंडर नवंबर 2016 को जेल से भाग निकला, लेकिन जुर्म की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती ये ही विक्की के साथ भी हुआ.
उसे लगा था कि जेल से भाग कर वह बच गया मगर उसकी किस्मत में ऐसा नहीं था. वह पुलिस के पाँव का वह काँटा बन गया था जिसे वह किसी भी हालत में निकालना चाहते थे.
जेल से भागने की घटना के बाद तो पुलिस हाथ धोकर विक्की के पीछे पड़ गई.
पंजाब पुलिस ने 27 जनवरी 2018 को पंजाब के सबसे खुंखार अपराधियों में से एक विक्की गौंडर और प्रेम लाहोरिया को राजस्थान के एक गांव में मार गिराया.
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस विक्की के छाती पर कभी मेडल लटका करते थे आज उसी छाती पर पुलिस ने अपनी गोलियां दाग दी थी. वक़्त ने ऐसी करवट ली कि विक्की की किस्मत देखते-देखते पलट गई. इसके साथ ही एक खिलाड़ी का बेहद दुखद अंत हुआ.
Vicky Gounder Sportsmen Who Become Gangster (Pic: patrika)
सच ही तो कहा गया है कि जुर्म की दुनिया भले ही कितनी ही रोशन दिखाई दे आगे चलकर उसमें अंधकार ही अंधकार होता है. युवाओं को यह शुरुआत में बहुत अच्छी तो लगती है मगर इसमें आने के बाद उन्हें पता चलता है कि इसका सच क्या है!
अपराध की दुनिया के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं!
Web Title: Vicky Gounder Sportsmen Who Become Gangster, Hindi Article
Featured Image Credit: dnaindia