उत्तर कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका की तनातनी पिछले कई महीनों से जबरदस्त ढंग से चर्चा में है. आखिर हो भी क्यों न… उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने इस खूबसूरत द्वीप पर मिसाइल गिराने का न केवल प्लान बना डाला था, बल्कि उस प्लान को बेहद खतरनाक ढंग से दुनिया को बता भी दिया था.
खैर, गुआम से जुड़ी यह तो एक बात थी, किन्तु गुआम सिर्फ इसलिए ही नहीं जाना जाता. जाहिर तौर पर यह एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस तो है ही, इससे बढ़कर इस स्थान का सैन्य महत्त्व कहीं ज्यादा है.
आप को जानकार हैरानी होगी कि यहाँ के लोग अमेरिकन नागरिक होते हैं, किन्तु उन्हें अमेरिकन राष्ट्रपति चुनने में वोटिंग का अधिकार नहीं होता.
तो फिर यहाँ की प्रशासनिक व्यवस्था किस प्रकार चलती है और यहाँ का कल्चर क्या है?
आइये, इतिहास से वर्तमान तक इन तमाम बातों पर एक नज़र डालने का प्रयत्न करते हैं.
कैसे बना अमेरिका का हिस्सा
210 वर्ग मील में फैले हुए इस द्वीप गुआम को फ्रेडिनेंड मजेलन ने खोजा (Link in English) था. वह पुर्तगाली थे. इस खोज के तकरीबन 40 साल बाद 1565 में स्पेन ने इस द्वीप पर दावा किया था. गुआम प्रशांत महासागर में सुदूर दक्षिणी हिस्से का द्वीप है. 1898 तक इस द्वीप पर स्पेन का ही आधिपत्य रहा जब तक उसका अमेरिका से युद्ध नहीं हुआ. इस युद्ध के बाद पेरिस संधि हुई और गुआम अमेरिका के हाथ आ गया. तबसे आज तक अमेरिका का ही इस द्वीप पर नियंत्रण बरकरार है, सिवाय द्वितीय विश्वयुद्ध के उस दौर के, जब 1941 में पर्ल हार्बर हमले के बाद गुआम पर जापान काबिज़ हो गया था.
बताते चलें कि गुआम अमेरिका के नेवी डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है. 1950 में ही अमेरिकी कांग्रेस ने ऑर्गेनिक एक्ट ऑफ गुआम (Link in English) पास किया और वहां के नागरिकों को अमेरिकी नागरिकता मिली.
वैसे, गुआम के लोग अमेरिकी प्रेजिडेंट इलेक्शन में वोट नहीं डाल सकते हैं, पर 1972 के बाद से अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में गुआम का एक नॉनवोटिंग डेलिगेट ज़रूर है. गौरतलब है कि गुआम में 1970 में ही पहली बार एक गवर्नर (Link in English) चुना गया. तबसे आज तक यह व्यवस्था यथावत स्वरुप में विद्यमान है.
बड़ी है ‘सैन्य अहमियत’
आप विश्व के नक़्शे में गुआम को देखेंगे तो उसकी अहमियत आप ही समझ जायेंगे. एशिया और ऑस्ट्रेलियन महाद्वीप के बीचो बीच समुद्र में स्थित इस द्वीप से हवाई द्वीपों तक अमेरिका समुद्री रास्ते से एक्सेस पाता है. एक वैश्विक महाशक्ति होने के नाते अमेरिका ने अपने सैनिकों को दुनिया भर में फैला रखा है.
ऐसी स्थिति में गुआम अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है. इस सैनिक अड्डे पर अमेरिकी नेवी का एक बेस है, तो अमेरिकी एयरफोर्स का एंडरसन एयरफोर्स बेस (Link in English) भी.
A to Z about Guam Island, Andersen Air Force Base (Pic: brown… )
इस द्वीप की अहमियत आप कुछ यूं समझ लीजिये कि यहां परमाणु शक्ति से लैस युद्धपोत तक तैनात हैं. तकरीबन सात हजार अमेरिकी सैनिक अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं, जिसे एक बड़ी संख्या माना जा सकता है.
पूरे विश्व भर में फैले 38 अमेरिकी मिलिट्री बेस (Link in English) में गुआम इस वक्त सर्वाधिक चर्चा में यूं ही नहीं है. वैसे भी, अमरीका ने इस द्वीप के नार्थ साइड पर जंगलों के बीच अपना एक विशाल एयरबेस बनाया हुआ है. कहते हैं इस एयरबेस के रनवे पर बी1 बमवर्षकों का एक बेड़ा हर समय तैयार रहता है, ताकि उत्तर कोरिया के दक्षिण कोने पर हमला बोलने की स्थिति में जवाब दिया जा सके. जाहिर है, यह एक ऐसा तथ्य है जिसके कारण उत्तर कोरियाई तानाशाह ने इस द्वीप को टारगेट करने का प्लान पेश किया. तथ्य यह भी बताया जाता है कि गुआम के पश्चिमी तट पर एक और खुफ़िया सैन्य अड्डा है जहां परमाणु हमले के लिए पनडुब्बियों का बेड़ा तैनात है, तो गुआम के दक्षिण में पहाड़ी के नीचे अमरीकी सेना का साजो-सामान रहता है. कई रिपोर्ट्स में यहाँ तक बताया गया है कि गुआम में इतना गोला-बारूद जमा है कि अमरीका कई हफ़्तों तक युद्ध लड़ सकता है.
ऐसी स्थिति में समझा जा सकता है कि गुआम का रणनीतिक महत्त्व वाकई बेहद ज्यादा है.
बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस
निश्चित रूप से इस द्वीप की मान्यता एक टूरिस्ट स्थान (Link in English) के रूप में कहीं ज्यादा है. यहाँ के क्रिस्टल क्लियर पानी में डाइविंग (गोताखोरी) काफी रोमांचक मानी जाती है. अपरा बंदरगाह से गन बीच जैसी जगहों पर आपको ऐसे दृश्य आसानी से दिख जायेंगे. अन्य घूमने वाली जगहों में पगट केव्स, केट्टी बे, सिगुआ फाल्स, अगुए कोव, टेलोफोफो फाल्स और मारबो केव इत्यादि शामिल हैं.
खूबसूरत बीच के अलावा यहाँ का सनसेट भी टूरिस्ट्स के बीच काफी लोकप्रिय है, तो यहाँ का रेग्गे और यूकेले (Reggae and ukelele) म्यूजिक लवर्स के बीच काफी पॉपुलर है. लवर्स से याद आया, यह लव बर्ड्स के बीच भी काफी चर्चित प्लेस है. गुआम के पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन का नाम ट्यूमोन बताया जाता है.
इसके अतिरिक्त यहाँ का चमोरो खाना भी लोकप्रिय है, जिस पर स्पष्ट रूप से स्पैनिश और मैक्सिकन छाप दिख जाती है. जाहिर तौर पर किसी टूरिस्ट के लिए एक बेहतर जगह!
A to Z about Guam Island, Hindi Article, Best Tourist Place (Pic: mixof…)
अन्य रोचक तथ्य:
- सांस्कृतिक रूप से देखा जाए तो गुआम की 40 फीसदी आबादी चमोरो (Link in English) की है. चमोरो प्रजाति को यहां का मूल निवासी माना जाता है. अन्य लोगों में तकरीबन 24 फ़ीसदी लोग फिलीपीनी हैं, जबकि 18 फ़ीसदी लोग अलग-अलग नस्ल के हैं. यहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी और चमोरो हैं.
- दिलचस्प यह है कि 2015 में गुआम पहला ऐसा अमेरिकी क्षेत्र बना जहां समलैंगिक विवाह (Link in English) को मान्यता दी गई. आप इसे अमेरिका का बीटा वर्जन मान सकते है. रोचक यह भी है कि गुआम में यह लागू होने के 15 दिन बाद अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी समलैंगिक विवाह को पूरे अमेरिका में मान्यता दे दी थी.
- इस द्वीप के निवासी आज़ादी के पक्ष में नारे भी लगाते हैं. मतलब, उन्हें अपना द्वीप आज़ाद चाहिए. हालाँकि, इस आइलैंड का रणनीतिक महत्त्व देखते हुए अमेरिका ऐसा होने देगा, यह बात नामुमकिन सी ही है.
- इस द्वीप के बारे में सामान्यतः अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अमेरिकन नागरिक होने की वजह से यहाँ काफी सम्पन्नता होगी, पर यहाँ बेहद गरीबी (Link in English) है.
कहा जा सकता है कि तमाम प्राकृतिक खूबसूरती पाने के बावजूद यह द्वीप सेना, गोला-बारूद और युद्ध के लिए ही ज्यादा जाना जा रहा है. खासकर, कोरियाई संकट के बाद तो यह चर्चा और भी खतरनाक स्तर तक पहुँच गयी है. यह भी अजीब बिडम्बना है कि अगर कोई युद्ध हुआ तो यह द्वीप निश्चय ही टारगेट पर होगा और टारगेट पर होंगे यहाँ के डेढ़ लाख से अधिक नागरिक, जो निर्दोष हैं.
काश! इंसानियत युद्ध से अलग हटकर भी कुछ विचार करें…!
आप क्या कहते हैं, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.
Web Title: A to Z about Guam Island, Hindi Article
Keywords: USA, Territory of United States, Korea Crisis, Tourist Destination Guam in Hindi, Popular Military Bases in the World, Facts about Guam, History of Guam in Hindi
Featured image credit / Facebook open graph: daily.nhely.hu