Important Aspects for Youth in Budget 2017, Arun Jaitley and Team (Pic: Pib)
हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी अक्सर अपील करते रहते हैं कि युवा को बढ़-चढ़कर देश के विकास में हिस्सा लेना चाहिए. “स्किल इंडिया” योजना इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रमाणित करता है कि वह युवाओं को लेकर कितनी संजीदगी दर्शाते हैं. शायद इसीलिए इस बार के बजट को लेकर युवा वर्ग में आस थी कि बजट में उनके लिए बहुत कुछ उपयोगी होने जा रहा है. एजुकेशन फीस में कमी, सस्ते गैजेट और नौकरियों के भरपूर अवसर जैसे उपयोगी प्रावधानों की चाहत हर एक युवा के मन में थी. युवा वर्ग चाहता था कि वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने बजट में उनके इन सपनों को हकीकत का अमली जामा पहनाने की घोषणा करें. हालाँकि, सरकार का दावा है कि उसने इस बार अपने बजट में युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दिया है, जिसके तहत जहां एक तरफ स्किल इंडिया का स्वरूप बड़ा करके युवाओं को हुनरमंद बनाने पर जोर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े एलान किए गए है. आइये विभिन्न पैमानों पर एक नज़र डालते हैं:
युवा और समाज
आम ओ ख़ास सभी का मानना है कि शिक्षा में बदलाव होना चाहिए, क्योंकि ‘ऐसी शिक्षा जो खुद को बेहतर बनाने में देश के आम नागरिकों की मदद नहीं करती, वह योग्य शिक्षा नहीं मानी जा सकती है.‘ इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में मौजूदा दौर के हिसाब से जरूरी बदलाव लाने का मन बनाया, जो कितना कारगार होगी यह देखना दिलचस्प होगा.
अक्सर देखा जाता है कि उत्साह की कमी और सही ऊर्जा की कमी के कारण युवा अपने उन लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाते जो उनको पाना चाहिए.
हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्कूल, कॉलेजों को खोलने की बात होती रही है. बजट के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी है कि, यह हमारे भविष्य का बजट है, नई पीढ़ी का बजट है, यह देश का तीव्र विकास सुनिश्चत करेगा, तो रोजगार के नये अवसर भी पैदा करेगा, साथ में युवाओं को नई राहें दिखाएगा. इससे युवाओं के जीवन शैली में बदलाव आएगा.
Important Aspects for Youth in Budget 2017, Job and Education (Creative: Team Roar)
सरकारी बजट में युवाओं से जुड़े प्रावधान
- हालिया बजट में सरकार ने 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम बनाए जा सकें.
- आधुनिक जमाना विज्ञान का है, इसलिए विज्ञान शिक्षा पर केंद्र सरकार का जोर रहने का स्वागत किया जाना चाहिए. इसके लिए सरकार नई पहल करने जा रही है, जिसके तहत एक ऐसा सिस्टम तैयार करने की बात कही जा रही है, जो बताएगा कि हमारे युवा हर साल कितना सीख पाते हैं और क्या सीख पाते है?
- ऐसे ही, डिजिटल मीडिया के दौर में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कुशल बनाने के लिए केंद्र सरकार 350 ऑनलाइन कोर्स लाएगी और ‘स्वयं‘ नाम से डिजिटल चैनल भी लॉन्च करेगी.
- सीबीएसई नई परीक्षा नहीं लाएगी. आइआइटी और एनईटी जैसी परीक्षाओं के लिए नई बॉडी का गठन किया जाएगा. यह बेहद आवश्यक प्रावधान है, क्योंकि सीबीएसई जैसी शैक्षणिक संस्थाएं प्रशासनिक कार्यों में ही ज्यादा उलझी रहती थीं. हालिया प्रावधान से प्रशासनिक कार्यों की बजाय, शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने का समय उन्हें मिल सकेगा.
- शिक्षा के लिए सरकार पिछड़े क्षेत्रों पर नज़र गडाए रहेगी, ताकि सामाजिक असमानता की स्थिति से छुटकारा मिल सके.
- पीएम मोदी द्वारा 2015 में लॉन्च किए गए ‘स्किल इंडिया‘ मिशन के अंतर्गत सरकार का फोकस युवाओं पर होगा, जिसके तहत 600 से ज्यादा जिलों में 100 सेंटर्स खुलेंगे. जाहिर तौर पर इससे स्किल्ड युवाओं की संख्या बढाने में मदद मिलने वाली है.
- सरकार ने 4,000 करोड़ रुपये की ‘संकल्प’ नामक एक नई योजना को शुरू करने का भी एलान किया है जो 3.5 करोड़ युवाओं को बाजार संगत प्रशिक्षण मुहैया कराकर उनकी आजीविका विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी.
- इस बजट में कहा गया है कि सरकार युवाओं को विदेशी भाषाएं सिखाएंगी, ताकि देश के बाहर भी हमारे युवाओं का डंका बज सके और सफलता के नए कीर्तिमान बना सकें.
पूरे बजट में युवाओं के लिए बहुत कुछ खास रहा लेकिन इस सबके बावजूद एजुकेशन फीस में कमी, सस्ते गैजेट और नौकिरयों की भरमार की घोषणा की इच्छा रखने वाले युवा निश्चित रुप से निराश होंगे.
इनके सस्ते होने से खिले चेहरे
चूंकि युवा-वर्ग एक बड़ा खरीददार वर्ग भी है, इसलिए वस्तुओं का सस्ता और महंगा होना भी उस पर असर डालेगा. जो सामान सस्ते हुए हैं, उनमें लेदर सामान जैसे -बेल्ट, पर्स आदि के दाम कम होंगे, सोलर पैनल, प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, पवन चक्की, आरओ, पीओएस, पार्सल, नायलॉन, रेल टिकट खरीदना, सस्ता घर इत्यादि शामिल हैं. जाहिर है, इससे युवा वर्ग के चेहरे पर मुस्कान तो आयेगी ही.
इनकी महंगाई ने किया निराश
मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब, चांदी, हार्डवेयर, सिल्वर फॉयल, स्टील का सामान, स्मार्टफोन इत्यादि महंगा हो गया है, जिससे युवा निराश हुए होंगे. खासकर स्मार्टफोन महंगे होने से थोड़ी मुस्कराहट कम जरूर हुई होगी, किन्तु युवाओं को लेकर सरकार की व्यापक दृष्टि दीर्घकालिक है, इस बात में दो राय नहीं!
Important Aspects for Youth in Budget 2017, Skill Development (Pic: narendramodi.in)
Web Title: Important Aspects for Youth in Budget 2017
Keywords: Budget 2017, Arun Jaitley, Ministry of Finance, Narendra Modi, PMO, Youth, Digital India, Economy, Employment, Rojgar, Government Policy, Union Budget 2017 – 18, NDA Government, Education, Skill Development, Indian Youth, Development