यूं तो बिहार, मुंबई, असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों को बाढ़ के पानी ने पानी-पानी कर दिया है, लेकिन बिहार से जो तस्वीरें आ रही हैं, वह भयावह हैं. लोगों का आम जनजीवन इस प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ चुका है.
ताजा आंकड़ों की मानें तो बाढ़ से 19 जिलों, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सारण, सीवान, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया की करीब 1.72 करोड़ आबादी प्रभावित हुई है. सैकड़ों लोगों की इसमें जान जा चुकी है, तो वहीं हजारों लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ा है.
आईये देखते हैं वहां की भयावहता को तस्वीरों में…
बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों को राहत का इंतजार अभी भी है. (फोटो: रेडिफ)
पूर्णिया जिले में कई जगह कुछ इस तरह सड़क नीचे धंस गई है. (फोटो. द नेशनल)
सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित रुन्नी साईदपुर में एक बुजुर्ग बाढ़ से हुए नुकसान को देखता हुआ. (फोटो: रेडिफ)
बिहार के मोतिहारी जिले में बाढ़ प्रभावित लोग भोजन का इंतजार करते हुए (फोटो. इंडियन एक्सप्रेस)
बिहार :अररिया जिले में एक आदमी केले के तने पर रखकर अपने अनाज को बचाने की कोशिश में (फोटो: स्क्रॉल)
राजधानी पटना के पास स्थित नकटा डेरा में राहत और सहायता के इंतजार में खड़ी एक स्थानीय महिला. (फोटो: रेडिफ)
बाढ़ के बीच छपरा जिले में एक सब्जी व्रिकेता अपने ग्राहकों का इंतजार करते हुए. (फोटो. इकॉनमिक टाइम्स)
दानापुर में स्थानीय लोग एक जलमग्न घर की छत से लोगों को उतारने की कोशिश करते हुए. (फोडो: रेडिफ)
गोपालगंज में बच्चे व महिला अपने घर के बाहर पानी सूखने का इंतजार करते हुए. (फोटो: इंडियन एक्सप्रेस)
खगरिया गांव में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ईश्वर की पूजा-अर्चना करती हुए महिलाएं. (फोटो: वाइकेए)
कटिहार जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में मदद करते हुए सेना के जवान (फोटो: टाइम्स..)
लोग कुछ इस तरह खुले आसमान के नीचे लोग दिन बिताने की लिए मजबूर हैं. (फोटो. सोशल…)
बिहार: दरभंगा जिले में बाढ़ के पानी के साथ जलमग्न घरों का एक नजारा (फोटो: द हिन्दू)
पटना जिले बाढ़ प्रभावित लोग राहत सामग्री के लिए कतार में खड़े हुए (फोटो. बेलूर…)
पीएम मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए, साथ हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (फोटो: इस्टर्न..)
वैसे तो इस आपदा से बिहार बाहर निकलने की पुरजोर कोशिश में है. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से लगातार स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रयास रत्न हैं. उसके द्वारा राहत कार्य जारी हैं, पर बड़ा सवाल यही है कि क्या 21वीं सदी के इस वैज्ञानिक युग में भी हम हर बार निश्चित प्राकृतिक आपदाओं के चपेट में कैसे आ जा रहे हैं?
क्या हर बार लोगों को मरने देना हमारी क्षमता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा नहीं कर रहा है?
Web Title: In Photos Flood Situation in Bihar, Hindi Article
Keywords: Bihar, PM, Narendra Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Tejasvi, Flood Situation, Flood in Bihar, Flood Photos of Bihar, India, Politics, Mature Citizen, Bihar Disaster Management department, Patna, Images, Role of Citizen
Featured image credit / Facebook open graph: thehindu.com / indiasopinion.in