आप रोमांच को खोजने के लिए कहीं जाने का मन बना रहे हैं. ज़रा ठहरिए! क्योंकि यह रोमांच आपको आपके घर पर ही मिल सकता है. वो भी महज टीवी रिमोट के एक क्लिक पर… चौकिए मत! यह सच है, क्योंकि दिन भर की थकान मिटा देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का बिगुल बज चुका है. 5 अप्रैल 2017 से शुरू हो हो रहा है, इसका 10 वां सीजन, जिसकी खुमारी अभी से सिर चढ़कर बोल रही है.
आईपीएल सीजन-10 को लेकर ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है. इससे पहले कि इस सीजन के लिए निर्धारित तारीख के लिए अपना काउंटडाउन शुरू करें, हमें इस सीजन से जुड़ें कुछ खास पहलू भी जान लेने चाहिए…
‘धोनी’ नहीं रहेंगे पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान
आईपीएल 2017 के दसवें संस्करण में धोनी ने खुद को सुपरजायंट्स की कप्तानी से अलग कर लिया है. निश्चित रूप से यह पुणे सुपरजायंट्स के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के पीछे वजय यह मानी जा रही है कि राइजिंग पुणे टीम के मालिक संजीव को आगामी सीजन के लिए एक युवा कप्तान की जरूरत थी, जिसके लिए स्टीव स्मिथ उनकी पंसद है. खबरों की मानें तो इस फैसले को लेकर संजीव ने धोनी से बात की थी और उन्होंने इस पर अपनी सहमति देते हुए अपना त्यागपत्र दे दिया. यह खबर आते ही ट्विटर पर पुणे राइजिंग की खिंचाई शुरू हो गयी, किन्तु ट्विटरबाजों को समझना चाहिए कि अंततः लीग के मालिक के हाथों में ही खिलाडियों का चयन होता है.
रैना और जडेजा के गुरु बनेंगे ‘कैफ’
Interesting facts of IPL-10, Hindi Article, Mohammad Kaif (Pic: deccan)
अपने क्षेत्ररक्षण से सभी का दिल जीत लेने वाले मोहम्मद कैफ आईपीएल के इस 10वें संस्करण में रैना और जडेजा के गुरू के रूप में नज़र आएंगें. उन्हें गुजरात लायंस के लिये टीम का सहायक कोच बनाया गया है. गुजरात लायंस की मालिक इंटेक्स टेक्नालॉजिस के निदेशक केशव बंसल की मानें तो, ‘कैफ के पास काफी अनुभव है और खेल की गहराई से जानकारी भी है.’ हालाँकि, टीम इंडिया में मोहम्मद कैफ की पारी बहुत ज्यादा लम्बी नहीं रही, किन्तु वह जब तक रहे तब तक उनकी धमक बनी रही. उम्मीद की जानी चाहिए कि आईपीएल में कैफ के अनुभवों का लाभ सम्बंधित टीम को मिलने वाला है.
मिचेल स्टार्क को भी मिस करेगा यह सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की नीलामी से एक दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को झटका दिया. 2016 के आईपीएल में भी यह कंगारू खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाया था और अब खबर है कि 2017 में भी स्टार्क नहीं खेलेंगे. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. स्टार्क ने अपने ट्वीट में विराट कोहली और कंपनी को 3 साल तक अपनी टीम में रखने के लिए आभार व्यक्त किया. इसके साथ-साथ उन्होंने बैंगलोर के फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया. पर जाहिर है, दर्द तो कहीं न कहीं बाकी रहा ही होगा!
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स में अनोखी ‘जंग’
आईपीएल के खिताब पर कब्जे की बात करें तो मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, व चेन्नई सुपर किंग्स तीनों बराबरी पर रहे हैं. जहां आईपीएल-3 व 4 के खिताब पर चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा रहा, वहीं आईपीएल-5 व 7 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया, तो मुम्बई इंडियंस ने भी पीछे न रहते हुए आईपीएल-6 व 8 सीजन को जीतकर साबित कर दिया कि उसमें भी है दम! चूंकि लोढ़ा कमेटी के फेसले के चलते चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है, इसलिए मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही सबसे ज्य़ादा जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने के लिए उतरेंगी. जाहिर है दोनों के बीच हर एक जंग ‘अनोखी’ होने वाली है.
Interesting facts of IPL-10, Hindi Article, Indian Premier League (Pic: wallpapersbyte.com)
पहली बार खेलेंगें ‘अफगान’ क्रिकेटर
ट्विटर पर भारत के क्रिकेट प्रेमियों ने अफ़ग़ान क्रिकेटर्स का जबरदस्त ढंग से स्वागत किया. गौरतलब है कि इस बार के सीज़न में अब अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी को आईपीएल नीलामी में मौजूदा विजेता हैदराबाद सनराइजर्स ने खरीदा है. राशिद को चार करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया. बताते चलें कि महज 18 साल के राशिद ने अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है. वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक बॉलर और बैट्समैन हैं. 20 सितंबर 1998 को जन्मे राशिद अफगानिस्तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्वस कर चुके हैं. यह बात दिख चुकी है कि अफ़ग़ान खिलाडियों को मैदान में जबरदस्त सपोर्ट मिलने वाला है.
‘बेन स्टोक्स’ बने सबसे मंहगे खिलाड़ी
आइपीएल सीजन-10 के लिए की गई नीलामी के हीरो रहे, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. आपको जानकार हैरानी होगी कि पुणे सुपरजॉइंट्स ने उन्हें 14 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा! बताते चलें कि स्टोक्स पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी. इंग्लैंड के ही टाइमल मिल्स को आरसीबी ने 12 करोड़, ट्रेंट बोल्ट को केकेआर ने 5 करोड़ में खरीदा, जबकि रबाडा पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ की बोली लगाई. कुल मिलाकर अगर कहा जाए कि अँगरेज़ खिलाडियों की तूती इस बार जमकर बोली तो अतिशयोक्ति न होगी.
‘करन शर्मा’ हैं सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में खेले गए टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले करन शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा. करन का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था, लेकिन मुम्बई ने उन्हें खरीदगार नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इससे पहले, रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम से खेलने वाले टी. नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा.
पठान औऱ इशांत को नहीं मिला खरीददार
आह! यह भी एक दुखद फैक्ट रहा भारतीय क्रिकेटर्स के लिए! इस बार की नीलामी में तेज गेदजबाज इशांत शर्मा और आलराउंडर इरफान को मायूसी का सामना करना पड़ा. दिलचस्प बात यह है कि नीलामी के शुरुआती दौर में सिर्फ़ इन दोनों को ही नहीं बल्कि कई बड़े खिलाड़ियों को अब भी उनकी टीम का इंतजार है. इसमें इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन का नाम भी शामिल है.
Interesting facts of IPL-10, Hindi Article, Indian Fans (Pic: espncdn.com)
हीरो से जीरो बने पवन नेगी
पिछले साल दिल्लीे डेयरडेविल्सज टीम का हिस्सा रहे पवन नेगी सुर्खियों में रहे थे. दिल्ली ने इस युवा को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस कारण वो पिछले सीजन में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. आज वक्त का पहिया ऐसा घूमा है कि इस खिलाड़ी को महज एक करोड़ रुपये में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा बनना पड़ रहा है. वो कहते हैं न कि वक्त किसी का गुलाम नहीं… तो यह कहावत पवन नेगी पर पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है.
पिछले साल के विजेता और उपविजेता करेंगे शुरूआत
बीसीसीआई ने आईपीएल के दसवें संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस साल भी आईपीएल में 8 टीमें खेलेंगी, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइ़डर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लायंस शामिल हैं. 47 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के त्यौहार में आनंद मनाने को आप तैयार हो जाएँ. दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू उपविजेता रहा था, तो इस बार इन्हीं दोनों टीमों के बीच मैच से आईपीएल का आगाज हो रहा है.
इस बार इंदौर में खेलेगी ‘किंग्स इलेवन पंजाब’
इस बार के सीजन-10 में 10 अलग-अलग स्थानों पर मैचों के आयोजन की योजना है. जिसके चलते आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकतर मैचों का आयोजन इंदौर के होलकर स्टेडियम में किया जाएगा. पिछले 9 सीजन में किंग्स इलेवन के होमग्राउंड रहे मोहाली में मोहाली स्टेडियम में खेलती आई है. पिछली बार इंदौर में आईपीएल मैच का आयोजन साल 2011 में हुआ था.
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की दीवानगी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. आईपीएल ने अपनी शुरुआत से ही हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. यही कारण है कि ढ़ेर सारे विवादों के बाद भी आईपीएल युवाओं के दिल में क्रिकेट सम्राट बनकर विराजमान है. वैसे आईपीएल के हर संस्करण के साथ किसी न किसी प्रकार के विवाद को देखा ही गया है. लेकिन इसके वावजूद हम इसके आगामी 10वें संस्करण से उम्मीद करते हैं कि यह संस्करण पिछलों से भिन्न होगा. जिसमें सिर्फ़ व सिर्फ रोमांच और आनंद होगा न कि विवाद!
Web title: Interesting facts of IPL-10, Hindi Article
Keywords: IPL-10, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore, Delhi Dare devils, Sun risers Hyderabad, Mumbai Indians, Kings XI Punjab, MS Dhoni, Mohammad Kai, Ben Stokes, Cricket, Afghan Cricketers, Twitter Reaction
Featured image credit: vivoiplt20live.co.in