यह कोई छिपा रहस्य नहीं है. जी हाँ! हम बात कर रहे हैं उन्हीं कपिल शर्मा की, जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में अपने ‘सेन्स ऑफ़ ह्यूमर’ के बल पर एक लम्बे समय तक राज किया है. हाल-फिलहाल वह कई महीनों से विवादों में घिरे हुए थे और इसका पटाक्षेप तब हुआ, जब उनके प्रोग्राम ‘दी कपिल शर्मा शो’ को बंद करने की घोषणा की गयी.
हालाँकि, यह घोषणा सोनी चैनल द्वारा बड़े ही सौहाद्रपूर्ण ढंग से की गयी तो खुद कपिल शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सधी हुई प्रतिक्रिया (Link in English) दी और वापसी की गुंजाइश को भी गिनाया, पर क्या वाकई यह सब इतना आसान होगा?
…आखिर असल कारण क्या है?
चूंकि, यह शो जब बंद करने की घोषणा की गयी तब यह टीआरपी की छलांग में बहुत नीचे तो जा ही चुका था, साथ ही साथ इसकी टीम भी एक तरह से बिखर चुकी थी. इतना भी होता तो गनीमत थी, किन्तु कपिल शर्मा पर अनप्रोफेशनल रवैया अपनाने की कई खबरें आईं, जिसका बीच-बचाव यह कह कर किया गया कि कपिल की सेहत दुरुस्त नहीं है!
पर वाकई उनको क्या प्रॉब्लम है, इस बाबत खुलकर बताया नहीं गया है और अगर वाकई उनकी तबियत इतनी ही खराब है तो फिर वह अपनी चर्चित फिल्म ‘फिरंगी’ के शूट में इतनी दिलचस्पी किस प्रकार दिखला पा रहे हैं?
सच तो यही है कि सुनील ग्रोवर एपिसोड के बाद से ही ‘दी कपिल शर्मा शो’ दर्शकों को बांधकर रखने में सफल नहीं हो पा रहा था. टीआरपी चार्ट के साथ कपिल के महत्वपूर्ण दोस्त चन्दन प्रभाकर, जो खुद भी कपिल के बिहेवियर के कारण शो छोड़कर जा चुके थे, उन्होंने शो बंद होने पर सटीक ट्वीट किया है. ‘चंदू’ का ट्वीट है कि-
फुल स्टॉप के बाद एक नया वाक्य शुरू होता है. एक नयी फ्रेश कहानी लिखने के लिए तैयार हो जाओ ‘कप्पू’. जल्दी ठीक हो जाओ…
टीम ही नहीं, शो की आत्मा ‘टूट’ चुकी थी!
चन्दन के ट्वीट में कपिल शर्मा के ठीक होने की दुआ भी की गयी है, पर असल बात नयी और फ्रेश कहानी की है. इससे आगे बढ़कर देखें तो दी कपिल शर्मा शो का ‘टीम संतुलन’ भी गड़बड़ हो चला था. न केवल सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू भी पिछले कई एपिसोड्स से नदारद दिख रहे थे. मौसी का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह भी उनका साथ छोड़ चुकी थीं. ले देकर कीकू शारदा कपिल शर्मा का साथ मजबूती से निभा रहे थे, किन्तु उनका कैनवास सुनील ग्रोवर की तुलना में बेहद सीमित कहा जा सकता है. सुमोना और चन्दन प्रभाकर के किरदार और भी सीमित प्रभाव वाले हैं.
यहाँ कहने का मतलब यह कदापि नहीं है कि ये अभिनेता सक्षम नहीं हैं, किन्तु ‘दी कपिल शर्मा शो’ का कांसेप्ट निश्चित रूप से इनसे संभल नहीं रहा था. कपिल शर्मा ने इसके लिए राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल जैसे किरदारों को भी लाने की कोशिश की थी, पर वह शुरू में ही नाकाम हो गयी थी.
यूं कहें तो भी उचित होगा कि दर्शक सुनील ग्रोवर सहित पूरी टीम को देखने के आदी हो चुके थे और उनका यह टेस्ट कपिल शर्मा आखिरी दम तक नहीं बदल पाए.
भयंकर नकारात्मक पब्लिसिटी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प यह आरोप लगाते रहे हैं कि मीडिया उनके खिलाफ नकारात्मक रिपोर्टिंग करती रही है. ट्रम्प का यह आरोप सही है या गलत, यह तो अलग बात है किन्तु कपिल शर्मा की मनः स्थिति भी कुछ कुछ ट्रम्प की ही तरह हो रही होगी, इस बात में दो राय नहीं!
सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के पहले ही कपिल शर्मा ने मुंबई बीएमसी के कर्मचारी द्वारा घूसखोरी का रिफरेन्स देकर प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर दिया था. कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि तबसे मीडिया और सोशल मीडिया में उनकी छवि नकारात्मक बनती चली गई.
फिर भी ‘ट्वीट कंट्रोवर्सी’ के बाद एक हद तक गनीमत थी, किन्तु सुनील ग्रोवर से विमान में हुई कथित ‘हाथापाई’ और गाली-गलौच की ख़बरों ने एक महान और लोकप्रिय कॉमेडियन को रातों रात विलन बना दिया.
उसके बाद कपिल शर्मा ने बजाय सीधी गलती स्वीकारने के, जिस तरह से समूचे मामले पर लीपापोती की, उसने आग में घी का काम किये.
महीनों तक इसकी कहानी चली, फिर उसके बाद बड़े स्टार्स का कपिल के शो पर नहीं आना, कपिल का कथित ‘अनप्रोफेशनल रवैया’, बची खुची टीम के साथ विवाद जैसी खबरें सुर्खियां बटोरती रहीं और सुना तो यहाँ तक गया कि सोनी चैनल कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का ख्वाहिशमंद नहीं था, पर जैसे-तैसे अगले साल भर के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति बन गयी.
पर मुसीबत यहीं तक साथ छोड़ दे तो फिर बात ही क्या!
और अंततः मामला शो के बंद होने तक पहुँच गया, जिससे इस शो के तमाम फैंस अवश्य ही पीड़ा महसूस कर रहे होंगे.
एक मिडिल क्लास फैमिली से आगे बढे कपिल शर्मा की लोकप्रियता यूं ही नहीं थी. फरवरी 2013 में, कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया (Link in English) पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच में चुने गए थे और वह उस सूची में 96 वें स्थान पर थे. कॉमेडी, फिल्म और गायन जैसे फील्ड्स में उन्होंने हाथ आजमाए और उनके सितारे बुलंदी पर रहे.
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपना पहला ब्रेक मिलने के बाद इस कलाकार ने पीछे नहीं देखा.
तमाम शोज में गेस्ट अपीयरेंस, बड़े अवार्ड शोज होस्ट करने जैसे कार्य कपिल शर्मा ने जिस सहजता से किया, उसका कोई मुकाबला नहीं.
इस समूचे विवाद पर कपिल शर्मा के साथ कई अभिनेताओं की सहानुभूति भी रही. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से लेकर दूसरे कई लोगों ने टीम को आपस में मिलाने की कोशिश की, पर सफल नहीं रहे.
आखिर, कौन निराश नहीं होगा, जब एक महान कॉमेडी शो बेमौत मर जाए. खासकर फैंस के लिए निराश होने की वाजिब वजहें हैं.
उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले समय में यह लीजेंड कॉमेडियन वापसी करेगा और अपने सफलता की कद्र भी उस तरीके से करेगा, जैसे उसने अभी तक नहीं की.
तब शायद लोग कपिल शर्मा को नकारात्मकता से अलग हटकर याद कर सकें. बेहतर ढंग से, बेहतरीन ढंग से या फिर उनकी स्वाभाविक कॉमेडी की तरह ‘महान’ ढंग से!
आप क्या कहते हैं…
Web Title: The Kapil Sharma Show, Shut Down Story in Hindi
Keywords: Success, Comedy, TV Show, Sunil Grover Controversy, Bad Days, Sony TV Show, Great Person, Negative Coverage, Entertainment Industry, Positive, Inspirational Story
Featured image credit / Facebook open graph: viralaffairs / dailymotion