Donald Trump Narendra Modi talk, Hindi Satire (Creative: Team Roar)
बच्चा भैय्या के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, अरे वही अपने ‘देवता पत्रकार’! बड़ी शख्सियतों का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेने का का बड़ा शौक है इन्हें. खैर, उनके ‘शौक’ पर किसी और दिन बात करेंगे, पहले उनके ताजातरीन इंटरव्यू की बात करते हैं, जिसकी चर्चा विश्व भर में हो रही है. इस बार बच्चा भैय्या ने अमेरिकन प्रेजिडेंट ‘डोनॉल्ड ट्रम्प’ का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया है. यह इंटरव्यू इसलिए भी खास है, क्योंकि ‘पीएम मोदी और डोनॉल्ड ट्रम्प’ की पहली बातचीत के तुरंत बाद अमेरिकी प्रेजिडेंट ने बच्चा भैय्या को एक्सक्ल्यूसिव इंटरव्यू दिया है और तमाम बातें बताई हैं, जिसके सहारे वह ‘अमेरिका को पुनः महान’ बनाएंगे. चूंकि अंग्रेजी में बच्चा भैय्या का हाथ तंग है, इसलिए दुभाषिये के सहारे आप भी इस ‘इंटरव्यू’ का आनंद लीजिये:
बच्चा भैय्या: … तो ट्रम्प साहब के ‘अच्छे दिन’ आ ही गए?
डोनॉल्ड ट्रम्प: यस, यस! अच्छा दिन तो आना ही था. मोदी साहब को इसीलिए तो फोन किया था … उनकी चुनावी स्ट्रेटेजी, अबकी बार मोदी सरकार की तर्ज पर ‘ट्रम्प सरकार’ … … थैंक यू बनता था उनका!
बच्चा भैय्या: अमेरिका में इतना ‘विरोध’ हो रहा है, उससे कैसे निपटेंगे?
डोनॉल्ड ट्रम्प: मैं भारत की पॉलिटिक्स देखता और समझता है. मोदी साहब का फैन है मैं … जैसे टॉलरेंस / असहिष्णुता पर इंडिया में शोर मचा और मोदी साहब निपटा, वैसे ही अपन भी निपटेगा! अमेरिका को फिर से ग्रेट बनाने का फार्मूला अपनाएगा … मोदी साहब की तरह किसी की सुनेगा ही नहीं!
बच्चा भैय्या: अर्थव्यवस्था पर आपका बड़ा ज़ोर रहा है, कैसे करेंगे इसकी मजबूती का काम?
डोनॉल्ड ट्रम्प (हंसते हुए): बड़ा सिंपल है ये तो! आप इतना आसान क्वेश्चन क्यों पूछता है? अरे अभी अभी तो भारतीय अर्थव्यवस्था को आपके मोदी साहब ने मजबूत किया न …
वो 500 और 1000 के नोट बंद करके इस कठिन काम को कितनी आसानी से कर डाला उस्ताद ने! अपन भी अमेरिकन डॉलर को बंद करेगा … !
बच्चा भैय्या: ट्रम्प प्रशासन चीन से कैसे निपटेगा?
डोनॉल्ड ट्रम्प: चीन है कि मानता नहीं! वो दक्षिणी चीन सागर पर कब्ज़े के साथ अमेरिका का ‘ड्रोन’ भी कब्ज़ा कर लेता है …
नए मित्र मोदी ने सलाह दिया है कि अपुन ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करे! दक्षिणी चीन सागर पर अपुन भी ऐसा आपरेशन करेगा कि चीन न तो इनकार कर सकेगा और न इकरार … पाकिस्तान की हालत पढ़ी थी मैंने न्यूयार्क टाइम्स में.
Donald Trump Narendra Modi talk, Hindi Satire, Sushma Swaraj, Twitter (Pic Credit: rediff.com)
बच्चा भैय्या: आप मोदी को फॉलो करते हैं, तो अपने सहयोगियों के साथ …
डोनॉल्ड ट्रम्प (बात काटते हुए): भई! पक्का वाला चेला हूँ मोदी साहब का…
कैसे सहयोगी, कौन से सहयोगी? सोच लिया है कि आपकी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरह हमारा वाईस प्रेजिडेंट ‘माइक पेन्स’ ट्विटर पर लगेगा, बाकियों को व्हाट्सएप्प पर लगाऊंगा …
प्रशासन और सरकार तो अकेले मैं ही … !!
बच्चा भैय्या: ओबामा की योजनाएं धड़ाधड़ बंद क्यों …
डोनॉल्ड ट्रम्प (बात काटते हुए): तुम ओबामा का फैन है क्या? अरे उसने अमेरिका को बर्बाद कर दिया. उसी को बदनाम कर के तो मैं सत्ता में आया है. वैसे (फुसफुसाते हुए) उसकी कुछ योजनाएं अच्छी भी हैं, उन्हें फिर से अपना ब्रांड देकर लांच करेगा अपन! … मोदी साहब ने भी तो कई योजनाओं को रीनेम .. … !
बच्चा भैय्या: इस्लामिक आतंकवाद से कैसे निपटेंगे ट्रम्प?
डोनॉल्ड ट्रम्प (जोर से हंसते हुए): जैसे मोदी साहब पाकिस्तान से निपट रहा है! भाई, आतंकवाद फातंकवाद सब मन का वहम है. आपस में ही लड़ कर मर जायेगा सब आतंकवादी लोग! वैसे कोई ‘मोदी के डोवाल’ जैसा सलाहकार मुझे मिल जाए तो अपना सीना 56″ होने का पब्लिसिटी तो कर ही लूँ मैं …
Hindi Satire, Donald Trump, Vladimir Putin, XI Jinping (Pic Credit: express.co.uk)
बच्चा भैय्या: अमेरिका में महिलाएं आपका विरोध कर रही हैं, कैसे धीमा करेंगे उनका स्वर?
डोनॉल्ड ट्रम्प: अपना गुरु ‘मोदी’ इस मामले पर कुछ ख़ास सलाह नहीं दे पाया … लेकिन, कर लूँगा मैनेज! इस मामले में मेरा अनुभव ही काम आएगा. वैसे हमारे वाइट हाउस में ‘बिल क्लिंटन’ साहब की ऊर्जा बसी हुई है तो .. .. बाकी आप खुद ही समझ जाओ बचा भया!
बच्चा भैय्या: प्रवासियों पर आपका रवैया बड़ा सख्त रहा है. तो क्या उन्हें देश निकाला दे देंगे आप?
डोनॉल्ड ट्रम्प: तुम अनुभवी जर्नलिस्ट नहीं लगता है! अरे बांग्लादेशी घुसपैठियों को मोदी साहब ने निकाला क्या, जो मैं निकाल दूंगा? चुनाव अलग होता है और उसके बाद का माहौल अलग… …
समझता नहीं है तुम!
बच्चा भैय्या: सोनम गुप्ता …
डोनॉल्ड ट्रम्प: ओ यस, यस …इट्स वैरी इंस्पायरिंग टॉपिक! किसी ने आपके सोनम गुप्ता से प्रेरित होकर अमेरिकन ‘डॉलर’ पर भी लिख दिया था कि “डोनॉल्ड ट्रम्प बेवफा है!” पुराने डॉलर बदलने के पीछे एक रिजन यह भी है, ताकि उस एक नोट को ढूंढ सकूं! फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की पूरी टीम को इसी काम पर लगाएंगे, बाकी बैंकिंग सैंकिंग होता रहेगा …
बच्चा भैय्या: अमेरिकन मीडिया से आपका वाद-विवाद क्यों ? वो बिचारे तो …
डोनॉल्ड ट्रम्प (गुस्से से घूरते हुए): बड़ी सिम्पैथी है तुमको अमेरिकन मीडिया से! अरे, वहां सब के सब मुझे हराने में लगा हुआ था. इसीलिए तो मैंने तुम्हें इंटरव्यू दिया, चुनकर! वैसे ही जैसे, मोदी साहब चुन चुन कर ‘ख़ास लोगों’ को इंटरव्यू देता है.
सारा मूड खराब कर दिया … मोदी साहब से बात करके कितना खुश था मैं! फोन रखता है अपन, पुतिन से भी बात करनी है. वो मेरे को लेकर बड़ा ‘सेंटी’ है. हैक वैक करके जिताया बिचारा मुझे …
लेकिन तुम बच्चा, अपना इंटरव्यू बढ़िया से लगाना … तो फिर अगली बार भी!
फिर उधर से फोन डिसकनेक्ट हो गया और बच्चा भैय्या भारत की तरह अमेरिका के दोबारा ग्रेट बनने के बारे में अनुमान लगाने लगे कि … … !!
Donald Trump Narendra Modi talk, Satire in Hindi (Pic Credit: indaily.com)
Web Title: Donald Trump Narendra Modi talk, Hindi Satire
Keywords: American Politics, Economy, Bachcha Bhaiyya, Fake Interviews in Hindi, Satire, Barack Obama Policies, South China Sea, World Politics, Disputes, Hindi Satire on Terrorism, Islam in USA, American Media and Donald Trump, Women Against President, Hindi Articles, Controversial Hindi Articles, Exclusive Interview, Fake Talk in Hindi