बच्चा भैय्या को यूं तो सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू लेना काफी पसंद है, किन्तु जबसे अमरीकी प्रेजिडेंट डोनॉल्ड ट्रम्प और तमिलनाडु की संभावित सीएम शशिकला का उन्होंने इंटरव्यू किया है, तबसे उनका दिमाग उड़ा हुआ है.
वजह साफ़ है और वह यह है कि दोनों ‘दबंग’ हैं और उल्टे-पुल्टे जवाब देने वाले भी… शशिकला के यहाँ से तो बच्चा भैय्या ‘गर्दन का दर्द’ लेकर आये हैं. वैसे तो बच्चा भैय्या ‘नोटबंदी’ और ‘विकास की पैदाइश’ पर नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने का प्लान बना रहे थे, किन्तु पांच राज्यों के चुनाव परिणाम तक इसे पोस्टपोन कर दिया.
साथ में ‘डर’ भी था कि मनमोहन सिंह जैसे ‘रेनकोट’ पहने को वह धो दे रहे हैं तो फिर… ना बाबा ना…चुनाव बाद अगर कुछ सकारात्मक परिणाम आया और पीएम साहब खुश हुए, तब उनका इंटरव्यू-सिंटरव्यू लेने हेतु अपॉइंटमेंट लेंगे, नहीं तो नहीं…
तो फिर किसका इंटरव्यू लें इस बार?
इसी उधेड़बुन में बच्चा भैय्या अपनी बालकनी में बैठे ही थे कि एक मजनू टाइप का लड़का, एक ‘बेहद सुन्दर कन्या’ के साथ जाता दिखा…उसे देखकर बच्चा भैय्या को उनके कुछ ‘सरकारी नौकरी’ वाले दोस्त याद आ गए, जिनसे बंदरियां भी शायद ही शादी करतीं, किन्तु… किन्तु ‘हूर की गोंद में लंगूर’ की लोकोक्ति यूं ही तो नहीं बनी ना!
बच्चा भैय्या के दिमाग में ‘इंटरव्यू’ का कीड़ा कुलबुला उठा और वह इस प्रेमी जोड़े का इंटरव्यू लेने का प्लान बनाने लगे.
वैसे भी ‘वैलेंटाइन सीजन’ चल रहा है और किस डे, हग डे, प्रोमिस डे, चोकलेट डे, टेडी डे, प्रपोज डे, रोज डे… जैसे “शुभ-विवाह” टाइप अवसरों पर ‘प्रेमी जोड़ों’ का महत्त्व ‘दूल्हे-दुल्हन’ से कम थोड़े ही होता है. ऐसे ही तर्क-वितर्क सोचते हुए बच्चा भैय्या सीढ़ियों से जल्दी उतरे और उस ‘प्रेमी जोड़े’ के पीछे दौड़े…
सुनो, सुनो…
पहले तो ‘जोड़े’ ने ध्यान ही नहीं दिया, किन्तु थोड़ी देर बाद मजनू ने पीछे पलट कर देखा और… और ‘बेहद सुन्दर कन्या’ का हाथ छोड़ कर भागने लगा! शायद उसने सोचा हो कि इस ‘वैलेंटाइन वीक’ में कोई ‘बजरंग दल’ वाला तो उसके पीछे नहीं पड़ा है.
पर ‘बेहद सुन्दर कन्या’ वहीं ठिठक गयी… और हाँफते-हाँफते बच्चा भैय्या ने पास पहुंचकर उसे बता डाला कि ‘बड़े पब्लिकेशन’ के लिए उसका और उसके ‘वैलेंटाइन’ मजनू का इंटरव्यू लेना है.
पहले तो लड़की झिझकी, किन्तु बच्चा भैय्या तो इम्प्रेस करने की कला में सदा से ही माहिर रहे हैं.
ईमानदारी से इंटरव्यू देने हेतु मना भी लिया और दिखा डाला, उसको ‘सेलिब्रिटी’ बनने का ख्वाब… वैसे भी, बच्चा भैया जिसका इंटरव्यू ले लें… उसकी तो बल्ले-बल्ले होनी ही है. फिर चाहे वह सेलिब्रिटी हो या कोई और..
खैर सवाल-जवाब का सिलसिला कुछ यूं शुरू हुआ
बच्चा भैय्या: भारतीय सभ्यता में यह वैलेंटाइन आखिर क्यों?
सुन्दर कन्या: हम भारतीय उत्सवधर्मी हैं. सदा से ही उत्सव हमें प्रिय रहे हैं, किन्तु प्रेमी जोड़ों के लिए कुछ खास नहीं किया इस संस्कृति ने… वो तो भला हो, वैलेंटाइन महोदय का जिन्होंने हम प्रेमियों का दर्द समझा.
मजनू: क्या बात कही… जवाब नहीं, बोले तो झक्कास…
बच्चा भैय्या: पर हमारे यहाँ ‘विवाह’ नामक संस्था तो है न? आखिर शादी करके ‘प्रेम लीला’ करने में आपका क्या जाता है?
मजनू (हंसते हुए): शादी के बाद ‘प्रेम लीला’ होती है क्या? बच्चा जी, आप तो शादीशुदा लगते हो… कोई आपको देखकर कह सकता है क्या कि ‘प्रेम’ आपकी ज़िन्दगी में होगा भी.
सुन्दर कन्या: मेरी सोच थोड़ी अलग है और मुझे ‘विवाह’ संस्था में भरोसा है, किन्तु उससे पहले ‘प्रेम’ की अपनी आवश्यकता होती है!
बच्चा भैय्या: तो बताइये मैडम जी, क्या आवश्यकता है शादी से पहले ‘प्रेम’ की, वह भी ‘हूर की गोंद में लंगूर’ टाइप प्यार की?
मजनू: लंगूर किसको कहा बे…
सुन्दर कन्या (मजनू को रोकते हुए): खुदा झूठ न बुलवाये, पर आप भी मानेंगे कि लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है और इसके लिए उनका पढ़ना-लिखना भी उतना ही जरूरी है. तो फिर शादी इतनी जल्दी… (बोलते-बोलते रुक जाती है)…
बच्चा भैय्या: बोलिये, आज पूरी गुणा-गणित समझा ही दीजिये…
सुन्दर कन्या: आपको सुना ही देती हूँ…
जब कोचिंग से निकलती हूँ तो मोहल्ले से लेकर कोचिंग पहुँचने तक छेड़ने और फब्तियां कसने वाले मिल जाते हैं. एक बार तो किसी ने हद कर दी और मेरा हाथ तक पकड़ लिया. घरवालों को बताया तो पहले उन्होंने उसकी पिटाई की और फिर मेरा कोचिंग जाना बंद कर दिया. पूरे छः महीने मैं घर पर बैठी रही.
बड़ी मुश्किल से मम्मी को मनाकर फिर ‘कोचिंग’ जाती हूँ. आज भी छेड़ने वालों की कमी नहीं है और अगर फिर मैं घरवालों को बताऊँ तो फिर मेरी पढाई बंद करा दी जाएगी. बल्कि पापा तो पिछली बार ही शादी कर लेने का दबाव देने लगे थे. अब आप बताइये, कई लोगों द्वारा छेड़ा जाना ठीक है या…
बच्चा भैय्या: या… ?
सुन्दर कन्या: कुछ अपने से भी समझा कीजिये बच्चा जी. अब यह ‘मजनू’ घर से निकलते ही खड़ा रहता है और कोचिंग तक मेरी सुरक्षा करता है. बदले में इसे देखकर मैं थोड़ा मुस्करा देती हूँ तो क्या जाता है मेरा? साथ में मेरे बर्थडे पर ‘गिफ्ट’ देता है… यहाँ तक कि अपने बर्थडे पर भी गिफ्ट देता है. और साथ में सिनेमा, घुमाना-फिराना…
मजनू: ओ बेबी, सो स्वीट ऑफ़ यू… आज तुम्हारे लिए ‘प्लेटिनम इयरिंग’ ली है.. योर वैलेंटाइन ‘गिफ्ट’..
बच्चा भैय्या: बड़ा गंभीर किस्सा है आपका. और मजनू जी, आप को क्या मिलता है इन सबसे?
मजनू: एकदम गया गुजरा पत्रकार है तुम तो… बेबी, यह कैसे लेता है बड़े लोगों का इंटरव्यू. आज वैलेंटाइन का मूड ख़राब कर दिया. देखो, ‘प्रेम’ के बिना दुनिया ‘सूनी-सूनी’ होती है. और… (सुन्दर कन्या की ओर देखते हुए) बेबी नाराज न होना प्लीज… और अपुन के साथ ऐसी ‘मॉडल’ घूमे तो ज़िन्दगी सुहानी लगने लगती है. दोस्त लोगों में ‘इज्जत’ बढ़ जाती है, कॉन्फिडेंस आता है सो अलग! अभी अपुन गैराज में काम करता है, अब अपना खुद का ‘गैराज’ खोलने का है… फिर शादी…
सुन्दर कन्या (बात काटते हुए): देखो बेबी, शादी वादी की बात न करो… मैंने तुम्हें पहले भी मना किया है. अगर शादी ही करनी होती तो फिर मैं तुम्हारे साथ क्यों? डैड ने किसी एमएनसी में कार्य करने वाला कोई घोंचू ‘इंजीनियर’ ढूँढा था, उसे भी मैंने रिजेक्ट कर दिया. शादी तो किसी ‘एनआरआई’ से ही… वो भी ग्रीन-कार्ड वाला…
मजनू (खींसे निपोरते हुए): ही ही ही… बेबी तुम्हें अपने सच्चे प्यार से मैं मना ही लूँगा… ही ही ही…
बच्चा भैय्या: तो आप लोगों के बीच सेक्स-सम्बन्ध…
सुन्दर कन्या: अब इतनी टांग मत घुसाइये बच्चा जी, नो पर्सनल क्वेश्चन…
मजनू (गुस्साते हुए): हाँ, हाँ … नो पर्सनल क्वेश्चन… बेबी तुम नाराज मत हो
चलिए, बच्चा जी, अब हमें माफ़ कीजिये और हमारा वैलेंटाइन ख़राब मत कीजिये. काफी ईमानदारी से हमने जवाब दे दिया आपको. अब आप सेक्स, बच्चा, एबॉर्शन और कंडोम के बारे में सवाल कर के हमारा मूड न ख़राब कीजिये…
...और हाँ, इंटरव्यू लगाइएगा तो लिंक जरूर भेजियेगा हमें व्हाट्सएप्प पर. बहुत-बहुत धन्यवाद आपको…
बच्चा भैय्या अभी ‘शॉकिंग मोड’ में थे और उन्हें लग रहा था कि इन 25 – 26 साल के नौजवानों का इंटरव्यू तो किसी सेलिब्रिटी से भी ज्यादा ‘खतरनाक’ हो गया…
Web Title: Love Couple Hindi Interview, Satire on Valentine